शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण कराएं अधिकारी: डीएम
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में समाहित जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व सचिवों को निर्देश दिया कि भातर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए प्रकाश के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं।
डीएम ने निर्देश दिया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच की भांति लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाय। बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से मतदाता पर्ची वितरण कार्य की समीक्षा करते रहें। मतदाता पर्ची वितरण की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए बी.एल.ओ. के साथ मतदाओं से भी दूरभाष पर वार्ता कर फीड बैक प्राप्त की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आशा, एएनएम, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों व कोटेदार के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाय।
डीएम ने कहा कि मतदान के लिए विशेष वर्ग दिव्यांगजन, नवीन मतदाता तथा बुज़ुर्ग मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान के लिए जागरूक किया जाय।
ठस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
May 15 2024, 17:43