India

May 15 2024, 16:00

फारूक अब्दुल्ला की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी, बोले-अपनी पत्नी तो संभाल नहीं पाए...

#farooq_abdullah_gave_a_controversial_statement_about_prime_minister

चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। इस दौरान कई बार नेता अपनी मर्यादा भूलते जा रहे हैं। इसी क्रम में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद विवादित टिप्पणी की है।उन्होंने कहा कि वह अपनी बीवी को संभाल नहीं पाए। जब उनके बच्चे नहीं हैं तो उनकी मोहब्बत क्या जानेंगे।

फारूक अब्दुल्ला ने एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाते हुए वो कहते हैं कि ये मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। मोदी साहब आप अपनी बीवी को संभाल नहीं सके, तो आपके बच्चे कहां से आते। आप क्या जानते हैं। आप क्या जानते हैं बच्चों की मोहब्बत और उनका लगाव। किस तरह से बच्चे अपने मां-बाप की इज्जत और खिदमत करते हैं, आप क्या जानते हैं, आपको तो कोई नहीं है, अकेले हो और अकेले जाओगे। उनसे पूछो जिनकी औलाद है।

वैसे, फारूक अब्दुल्ला अकेले नहीं हैं जिन्होंने पीएम मोदी के परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी। लालू यादव ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं, आपका परिवार नहीं है और आप हिंदू भी नहीं हैं

India

May 15 2024, 14:56

न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अवैध, रिहाई का आदेश

#supreme_court_orders_immediate_release_of_newsclick_editor_prabir_purkayastha

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को अवैध करार दिया और उनकी रिहाई के आदेश जारी कर दिए। अदालत ने ये भी कहा कि पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी के समय ये नहीं बताया गया कि इसका आधार क्या था, इसकी वजह से गिरफ़्तारी निरस्त की जाती है। बता दें कि प्रबीर पुरकायस्थ को पिछले साल दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था।

जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, इस निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई झिझक नहीं है कि लिखित रूप में गिरफ्तारी के लिए रिमांड कॉपी नहीं दी गई, जिसके चलते ये गिरफ्तारी अवैध है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गिरफ्तारी के वक्त पुरकायस्थ को पुलिस ने गिरफ्तारी का आधार नहीं दिया था, इसलिए वह जमानत के हकदार हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल को न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तारी के बाद उनके वकील को सूचित किए बिना मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने में जल्दबाजी के लिए दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए थे। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि पुरकायस्थ के वकील को रिमांड आवेदन दिए जाने से पहले ही रिमांड आदेश पारित कर दिया गया था। पिछले साल अक्टूबर में जस्टिस गवई की अगुवाई वाली पीठ ने पुलिस रिमांड का आधार नहीं बताने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।

प्रबीर पुरकायस्थ के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में दलील दी थी कि उनके मुवक्किल को हिरासत में लिए जाते समय गिरफ़्तारी का आधार नहीं बताया गया था, जबकि इसकी जानकारी लिखित में दी जानी चाहिए थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि पुरकायस्थ को बताया गया था कि उनकी गिरफ़्तारी किन आधारों पर की गई है। उन्होंने कहा कि लिखित में इसकी जानकारी देना यूएपीए के तहत अनिवार्य नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक कार्यालय और समाचार पोर्टल के संपादकों और पत्रकारों के आवासों सहित कई छापे के बाद पिछले साल 3 अक्टूबर को पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि पोर्टल के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए कथित चीनी फंडिंग के मामले में पुरकायस्थ को गिरफ्तार किया गया था।

India

May 15 2024, 14:36

चार चरण के मतदान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा दावा, कहा-इस चुनाव में जा रही है मोदी सरकार

#mallikarjunkhargespakhileshyadavjointpress_briefing

देश का अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब शेष 3 चरणों की वोटिंग बाकी हैं। पांचवें चरण की वोटिंग से पहले लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने पीसी करते हुए दावा करते कहा कि मोदी सरकार की विदाई तय है। लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में जानकारी देते हुए की।उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन काफी आगे है। जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। कहा कि ये चुनाव विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल करके लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो कि देश के गरीबों के लिए और युवाओं के लिए लड़ रहे हैं।

हम सत्ता में आए तो गरीबों को 5 की जगह 10 किलो राशन देंगे- खरगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने देश के लिए काफी योगदान दिया है। कांग्रेस की सरकारों ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया है। आज डराकर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है। चुनाव में एजेंटों को धमकी दी जा रही है। खरगे ने वादा किया हम हम सत्ता में आए तो गरीबों को 5 की जगह 10 किलो राशन देंगे।

गरीबों के लिए लड़ रहा इंडिया गठबंधन- खरगे

अपने गठबंधन को गरीबों के लिए लड़ने की बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैं गरीब परिवार से आता हूं। लड़ाकू होने के कारण अब तक मैं जिंदा हूं। मैं बहुत चुनाव लड़ा। कई चुनाव जीता। साल 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। एक तरफ गरीबों के पक्ष रखने वाली वाली पाटियां हैं तो दूसरी तरफ अमीरों के साथ रहने वाली पार्टियां हैं।

India

May 15 2024, 14:08

जयपुर, बेंगलुरु के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली धमकी

बुधवार को कानपुर के कम से कम 10 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे शहर में दहशत फैल गई। यह बात दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में स्कूलों और अस्पतालों को बम विस्फोटों से उड़ाने की धमकी देने वाले ऐसे कई ईमेलों के बीच आई है। ईमेल रूस स्थित सर्वर के माध्यम से आए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिला प्रशासन ने परिसर को साफ करने के लिए बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने कहा कि पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

"कानपुर पुलिस को विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी के बारे में सूचना मिली। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस धमकी और पिछले बम धमकियों के बीच एक लिंक स्थापित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पूरी तरह से निगरानी करें, जो कई स्कूलों, हवाई अड्डों और अस्पताल, मौजूद है। 

उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे घबराहट की स्थिति पैदा न करें।

मंगलवार को बेंगलुरु के आठ स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले। पिछले हफ्ते, शहर की लोकप्रिय अस्पताल श्रृंखला, सेंट फिलोमेना को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये सभी धमकी भरे ईमेल बाद में अफवाह निकले। बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन 'बीबल डॉट कॉम' से धमकी भरा ईमेल मिला था।

दिल्ली की तिहाड़ जेल को भी कल ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकियां मिलीं। दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। शहर के प्रशासन ने बम निरोधक दस्ते, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को तलाशी के लिए लगाया।

पिछले एक महीने में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 20 से अधिक अस्पतालों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 100 से अधिक स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिली हैं; वे सभी झूठ निकले। सोमवार को जयपुर के 50 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले। जिन डोमेन के माध्यम से इनमें से अधिकांश ईमेल उत्पन्न होते हैं, वे रूस में होस्ट किए जाते हैं।

दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, बम संबंधी अफवाह वाले ईमेल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था। ये ईमेल कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए खतरा बन गए हैं क्योंकि ये दहशत फैलाते हैं, बड़े पैमाने पर निकासी, ट्रैफिक जाम और संसाधनों की बर्बादी का कारण बनते हैं। गृह मंत्रालय ने ऐसी स्थितियों से निपटने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।

India

May 15 2024, 13:43

निर्वाचन क्षेत्र पर नजर: कांग्रेस भाजपा के गढ़ हमीरपुर में सेंध लगाने की कर रही है कोशिश

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए चुनावी मुकाबला गंभीर रहा है, जहां मुख्यमंत्री (सीएम) सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी से उत्साहित कांग्रेस उस सीट पर कब्जा करना चाहती है जो लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर पिछले चार बार से चुनाव जीत रहे हैं और कांग्रेस ने इस सीट पर उनके प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को जिम्मेदारी सौंपी है।

रायजादा सुक्खू के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करते हैं, जिनके लिए यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई साबित होगी क्योंकि उनका गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन भी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दरअसल, हरोली के रहने वाले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की जड़ें भी इसी क्षेत्र से जुड़ी हैं।

हालाँकि, भाजपा से मुकाबला करना एक बड़ा काम होगा क्योंकि पार्टी हमीरपुर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहती है। अनुराग से पहले, उनके पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पहली बार 1989 में और फिर 2007 में इस सीट से जीत हासिल की थी। तब से, कांग्रेस केवल एक बार सीट जीतने में कामयाब रही है, 1996 में पार्टी के उम्मीदवार विक्रम सिंह ने जीत हासिल की थी। 2019 के चुनाव में अनुराग ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को लगभग चार लाख वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। उन्होंने 2014 में भी राजिंदर सिंह राणा के खिलाफ 4.4 लाख वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी।

इस बीच, सतपाल रायज़ादा ने 2017 में चुनावी सफलता का स्वाद चखा, जब उन्होंने ऊना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज सतपाल सिंह सत्ती को 3,196 मतों के अंतर से हराया। हालाँकि, वह 2022 के विधानसभा चुनावों में 1,736 वोटों के मामूली अंतर से उसी प्रतिद्वंद्वी से हार गए। 1 जून को, हमीरपुर न केवल संसदीय क्षेत्र के लिए, बल्कि उन छह विधानसभा क्षेत्रों में से चार के लिए भी एक उच्च-स्तरीय प्रतियोगिता का गवाह बनेगा, जिनके लिए उपचुनाव निर्धारित थे - सुजानपुर, गगरेट, बड़सर और कुटलेहड़।

सुक्खू और अग्निहोत्री, जो क्रमशः नादौन और हरोली निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने अपना खुद का दांव लगा दिया है क्योंकि वे न केवल लोकसभा सीट जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, बल्कि जीतकर राज्य सरकार की स्थिरता भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। अनुराग के अलावा, उन्हें बिलासपुर के मूल निवासी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रूप में एक और दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ता है। नेता ने बिलासपुर (सदर) विधानसभा सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया है, जो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 

 विकास का दशक या अधूरे वादे?

जबकि भाजपा ने अपने नवीनतम अभियान को मुख्य रूप से प्रधान मंत्री मोदी के दशक लंबे कार्यकाल पर केंद्रित किया है, कांग्रेस ने एक अलग दृष्टिकोण अपनाया है, मतदाताओं से अपने वादों को पूरा करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए अनुराग पर निशाना साधते हुए एक आक्रामक अभियान शुरू किया है। भाजपा ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क और बिलासपुर में एम्स की स्थापना जैसी परियोजनाओं का आह्वान किया है। अनुराग, बदले में, हाल के वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में शुरू की गई विकासात्मक परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हैं - ऊना से हिमाचल की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत और मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का कार्यान्वयन किया ।

इस बीच, सीएम सुक्खू ने उन छह पूर्व कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधा है, जिन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले फरवरी में राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ मतदान किया था और भगवा पार्टी पर हिमाचल में "खरीद-फरोख्त" शुरू करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अनुराग पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए जोल सप्पर मेडिकल कॉलेज जैसी राज्य सरकार की परियोजनाओं पर भी जोर दिया है।

हमीरपुर से भी भारतीय रक्षा बलों में काफी संख्या में सैनिक भेजे जाते हैं, इस बेल्ट में पूर्व सैनिकों की भी बड़ी संख्या है। इसके बाद कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी को घेरा है, जिसे उनका कहना है कि यह युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक है। इस बीच, भाजपा वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना को लागू करने के अपने प्रयासों को बेचने की कोशिश कर रही है।

इसके अलावा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं अभी भी पूरी होने के लिए लंबित हैं, यह भी चुनाव में प्रमुख मुद्दों में से एक है। ऊना जिले में पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण, इसकी स्थापना के एक दशक बाद देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर का विकास उन मुद्दों में से हैं जिनका चुनावी भाषणों में उल्लेख होने की संभावना है क्योंकि दोनों पक्षों के लिए प्रचार अभियान चरम पर है।

India

May 15 2024, 13:18

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन, 15 फरवरी से एम्स में थीं भर्ती

#jyotiradityascindiamothermadhavirajescindiapasses_away

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वह 70 वर्ष की थीं। माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं।

माधवी राजे को सांस में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर थीं। खुद ज्योतिरादित्य ने गुना में चुनाव प्रचार के दौरान राजमाता के बीमार होने की जानकारी दी थी।उन्होंने बताया था कि राजमाता पिछले कुछ दिनों से बीमार है। आप लोगों में भी तो मेरा भाई, बहन, मां-पिता हैं। मैं परिवार को परेशानी में नहीं देख सकता। ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद किया है। ऐसे दुख के समय में मुझे भी आपसे मिलने आना ही था। 

सिंधिया कार्यालय से यह बयान किया गया जारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि "बड़े दुःख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रहीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थी। आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। 

माधवी राजे सिंधिया के बारे में जानें

माधवी राजे नेपाल के राजघराने से थीं। ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी। माधवराव सिंधिया की गिनती देश के ताकतवर नेताओं में होती थी। उनका निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था। माधवी सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। माधवी राजे को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाता था।

India

May 15 2024, 12:48

न घर है और न ही कार... पीएम मोदी के पास इतनी है संपत्ति, जानिए, चुनावी हलफनामे में बताया सबकुछ!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने वाराणसी से लगातार तीसरी बार अपना नॉमिनेशन फाइल करते हुए इलेक्शन कमीशन के सामने अपने संपत्ति का ब्योरा पेश किया. PM Modi के द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 3,02,06,889 रुपये है. 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बैंक डिपॉजिट चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52,920 रुपये कैश थे, इसमें से 28,000 रुपये उनके द्वारा चुनावी खर्च के लिए निकाले गए. जबकि सेविंग अकाउंट, एफडी समेत तमाम डिपॉजिट 2.85 करोड़ रुपये है. इसमें एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में खुले अकाउंट में 73,304 रुपये और चुनाव क्षेत्र वाराणसी स्थित एसबीआई के अकाउंट में 7000 रुपये जमा हैं. पीएम मोदी के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Deposite) 9,12,000 रुपये है. इसके अलावा उनकी अन्य संपत्तियों में सोने की चार अंगूठियां भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये लाख रुपये बताई गई है. पीएम मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. ना तो उनके नाम पर कोई घर है और ना ही जमीन है. इसके अलावा Pm Narendra Modi के नाम पर कोई भी कार नहीं है. 1 जून को EVM में कैद होगी किस्मत प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपना नॉमिनेशन करने से पहले दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर के दर्शन किए. नॉमिनेशन के दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चिराग पासवान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि यहां पर 1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. प्रधानमंत्री को मिलती है इतनी सैलरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से वे लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं. पीएम मोदी को मिलने वाले वेतन की बात करें, तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में कई बार जानकारी शेयर की है. भारत के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखें तो पीएम मोदी की सैलरी प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये के आसपास होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं.

India

May 15 2024, 12:46

खतरे में है स्वाति मालीवाल की जान... पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सीएम केजरीवाल पर लगाए आरोप, कहा, उनके खिलाफ दर्ज हो FIR

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बीजेपी इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है। इस बीच मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने सांसद संजय सिंह को केजरीवाल का तोता बताते हुए कहा कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता था। नवीन जयहिंद ने कहा कि दिल्ली का सीएम निवास वास्तव में गटर हाउस है। स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना खतरनाक है। सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए क्योंकि यह उनके घर पर हुआ था। स्वाति की जान खतरे में: नवीन जयहिंद उन्होंने कहा कि स्वाति की जान खतरे में है। उन्होंने स्वाति मालीवाल के पुलिस स्टेशन से वापस आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वाति को धमकी दी गई, वरना मारपीट के बाद कौन पुलिस को फोन नहीं करेगा? उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता है, इसलिए उस पर दबाव डाला जा रहा है। जयहिंद ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और महिला आयोग को कार्रवाई करना चाहिए। पूर्व आप नेता ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल उनसे मदद मांगती हैं तो वह जरूर सहायता करेंगे। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद आए सामने, बोले-केजरीवाल पर केस करे दिल्ली पुलिस। संजय सिंह को बताया केजरीवाल का तोता संजय सिंह पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि संजय सिंह खुद किस तरह से राज्यसभा गए हैं ये बात वह भी जानते हैं। वह केवल अरविंद केजरीवाल के 'तोते' हैं, जो उनके इशारे पर काम करते हैं। जयहिंद ने आरोप लगाया कि संजय सिंह को पहले ही इस घटना के बारे में पता था कि सीएम हाउस में स्वाति के साथ मारपीट होगी। अब वह एक्टिंग कर रहे हैं। ये भाजपा-कांग्रेस या AAP का मामला नहीं है। संजय सिंह खुद स्वाति मालीवाल को छोटी बहन कहते थे, जब ये घटना हुई तो केजरीवाल के बचाव में उतर गए। उन्होंने घटना के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

India

May 15 2024, 12:24

राहुल और सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो, बताया-रायबरेली और अमेठी से कैसा है उनके परिवार का रिश्ता*
#rahul_gandhi_video_with_sonia_gandhi कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के साथ बैठकर अमेठी और रायबरेली से उनके परिवार का रिश्ता कैसा रहा वो बताते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया है कि उनका रायबरेली और अमेठी के लोगों के साथ एक भावनात्मक पारिवारिक रिश्ता है और जब भी आवश्यकता होगी, वे दोनों के साथ खड़े रहेंगे। इसमें वह अमेठी और रायबरेली में पारिवारिक तस्वीरें देखते नजर आ रहे हैं और उन्होंने अमेठी और रायबरेली दोनों के लोगों साथ अपने जुड़ाव को याद किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी छह मिनट 12 सेकेंड की अवधि वाले इस वीडियो में रायबरेली और अमेठी से जुड़ी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तस्वीरें वाले अलबम को पलटते और दोनों क्षेत्रों से पुराने रिश्तों के बारे में बात करते देखे जा सकते हैं।राहुल गांधी ने यह वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।”उन्होंने कहा, “प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है।अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।” उनका कहना है कि वह रायबरेली में इंदिरा गांधी एवं सोनिया गांधी के कार्यों को आगे ले जाएंगे। सोनिया गांधी इस वीडियो में रायबरेली और अमेठी के अपने कई दौरों और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहती हैं कि इन दोनों क्षेत्रों के लोगों के साथ उनका रिश्ता बेटी-बहू वाला रहा है।वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने 1982 में अमेठी का दौरा करना शुरू किया था जब वे चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए वहां जाती थीं। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने 1921 में इस क्षेत्र से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। राहुल के दादा फिरोज गांधी 1952 में रायबरेली से सांसद थे। उनके निधन के बाद इंदिरा गांधी ने रायबरेली का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दिया। सोनिया गांधी ने कहा कि हम शादियों या मौतों के दौरान गांव-गांव जाते थे और यहां तक कि बाढ़ या सूखे के दौरान भी जाते थे और गांवों में लोगों से मिलते थे। उन्होंने मुझे तुरंत स्वीकार कर लिया और हमारे बीच एक बेटी और बहू जैसा रिश्ता था। बता दें कि राहुल गांधी इस बार अमेठी की बजाय रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है, जिन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ा था और हार गए थे। राहुल गांधी पहले अमेठी से सांसद थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से हार गए थे। इस बार उनके कंधों पर अपने गढ़ को बचाने की जिम्मेदारी है। परदादा, दादा, दादी, पिता और मां के बाद अब वो इस जगह का जिम्मा उठा रहे हैं।

India

May 15 2024, 11:48

पाकिस्तान को मोदी जैसे नेता की जरूरत, पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बड़ा बयान

#pakistanamericabusinessmansajidtararpraisespm_modi

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी को इस चुनाव में भी बंपर जीत का भरोसा है। बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। बीजेपी ही नहीं पाकिस्तान मूल के अमेरिकी कारोबारी ने भी दावा किया है कि भारत में चल रहे चुनाव में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी और फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यही नहीं, साजिद तरार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और मोदी जैसे नेता की पाकिस्तान को भी जरूरत है।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की है।बाल्टीमोर में रहने वाले पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी अच्छे हैं।साजिद तरार ने कहा कि मोदी जैसे नेता की पाकिस्तान को भी जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा कोई नेता मिलेगा। तरार ने पीटीआई-भाषा से कहा, मोदी एक शानदार नेता हैं। वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे।

भविष्य में लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे-तरार

साजिद तरार ने कहा कि हर जगह यही कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, यह चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं वहां मोदी जी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।

पाकिस्तान के आर्थिक हालात का किया जिक्र

एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा, पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इसके चलते पीओके समेत देश के कई हिस्सों में सामाजिक तनाव भी हो रहा है। तरार ने कहा पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। पेट्रोल के दाम उच्च स्तर पर हैं। बिजली भी महंगी हो गई है। हम निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, पीओके में मुख्यता महंगी बिजली को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं तरार ने कहा, जमीनी मुद्दों को हल नहीं किया जा रहा है. कैसे निर्यात बढ़ाया जाए? कैसे आतंकवाद पर कंट्रोल किया जाए और कानून व्यवस्था सुधारी जाए।