लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ नहीं दिखेंगे अरविन्द केजरीवाल
लखनऊ। लखनऊ में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल को बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पत्रकारों से वार्ता करने वाले थे, लेकिन अरविन्द केजरीवाल के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ लखनऊ में अरविन्द केजरीवाल पत्रकार वार्ता में नहीं रहेंगे।

इसके साथ ही अरविन्द केजरीवाल का नई दिल्ली में कार्यक्रम बनाया गया है, जहां कांंग्रेस के प्रत्याशियों के लिए केजरीवाल रोड शो कर प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल बुधवार के स्थान पर गुरुवार को लखनऊ आयेंगे और अखिलेश यादव के साथ पत्रकारों से वार्ता करेंगे।

अरविन्द केजरीवाल को पत्रकारों से वार्ता के लिए बुधवार की जगह गुरुवार को समय दिये जाने को लेकर राजनीतिक गलियारें में चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ अरविन्द केजरीवाल की पत्रकार वार्ता के पक्ष में कांग्रेस के कोर कमेटी के नेता नहीं रहे। इसके कारण केजरीवाल के कार्यक्रम को बदला गया है।
तापमान ने फिर पकड़ा रफ्तार, आज से लू चलने की चेतावनी

लखनऊ । बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहे अधिकतम तापमान ने फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही ज्यादातर इलाकों में 40 से नीचे चल रहा दिन का पारा, मंगलवार को चढ़ा हुआ दर्ज हुआ। जहां यह 40-41 डिग्री चल रहा था, वहां भी पारे में बढोतरी दर्ज की गई है। साथ ही मौसम विभाग ने 16 और 17 को लू चलने की चेतावनी जारी की है। अगले पांच दिनों में दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री तक और रात के पारे में 2-3 डिग्री तक वृद्धि के आसार हैं। कानपुर में पारा 43 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को यह 40.8 डिग्री सेल्सियस था। वहीं प्रयागराज में तापमान 41 डिग्री से बढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरदोई में 37.5 डिग्री से बढ़कर 40 डिग्री पहुंचा। वाराणसी में 39.8 डिग्री से 41.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। लखनऊ का तापमान 40.2 डिग्री रहा। सोमवार को लखनऊ का पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इसी तरह पूरे यूपी के तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर दिन की अपेक्षा रात के तापमान में कुछ गिरावट आई है। सोमवार को हरदोई में रात का पारा 29 डिग्री था, लेकिन मंगलवार को 27 डिग्री पहुंचा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को गर्मी और उमस बरकरार रहने के आसार हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में 16 और 17 मई को लू चलने के आसार हैं।
ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगाें के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ यूपी लखनऊ को फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे https://accsmarket.com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगाें के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. दानिश पुत्र मो. असलम निवासी इंदिरा नगर, लखनऊ मूल निवासी-9 ए बेली रोड, नई कटरा, प्रयागराज है। इसके कब्जे से दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

*फर्ज़ी टेलीग्राम पर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार की जा रही थी ठगी*

विगत काफी दिनों से एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ को फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे https://accsmarket.com/  के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफकी विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ मुख्यालय यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

*ओम प्लाजा से सरगना को एसटीएफ ने दबोचा*

अभिसूचना संकलन से सोमवार को मुखबिर ख़ास से सूचना प्राप्त हुयी की फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहेhttps://accsmarket.com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का सरगना मो. दानिश उपरोक्त ओम प्लाज़ा अपार्टमेंट के कार्यालय संख्या छह में मौजूद है। इस सूचना पर उ.नि. अतुल चतुर्वेदी मय उ.नि. प्रदीप सिंह, मु.आ. नीरज पाण्डेय, मु.आ. रामनिवास शुक्ला, मु.आ. राजीव कुमार, आ. अमित त्रिपाठी एवं आ. अमर श्रीवास्तव मय वाहन चालक त्रिदेव मिश्रा को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

*ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में में अभियुक्त पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस*

गिरफ्तार अभियुक्त मो. दानिश उपरोक्त ने बताया कि हम लोग विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली वेबसाइटhttps://accsmarket.com से ऑनलाइन  टेलीग्राम चैनल खरीदते हैं और टेलीग्राम व डार्कवेब के जरिये कई विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो के सम्पर्क में है। खरीदी गयी टेलीग्राम आईडी से वह टेलीग्राम चैनल ग्रुप बनाकर उनमे फर्ज़ी वेबसाइट व लिंक बनाकर लोगो को ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए व ऑनलाइन लूडो किंग एप पर बेटिंग करने के लिए इनवाईट करता था। इसके लिए उसने कई सारे ऑनलाइन PAYTM, GOOGLEPAY, PHONEPE के पेमेंट के फर्ज़ी स्नैपशॉट बनाकर इन फर्ज़ी आइडिओ पर बने टेलीग्राम चैनलों पर भेजा जाता है। जिससे ग्रुप में जुड़े लोग आकर्षित होकर बेटिंग करते है तत्पश्चात उनका पूरा पैसा ट्रांसफर करा लिया जाता है। मो0 दानिश द्वारा बताया गया कि उस पर पूर्व में भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बंगलौर साइबर द्वारा मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गाजीपुर, कमिश्नेट लखनऊ में मु0अ0सं0 198/24 धारा-419/420/468 आईपीसी व 66 सी व डी आईटी एक्ट पंजीकृत करा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से  तीसरी बार भरा नामांकन का पर्चा, साथ में सीएम योगी भी रहे मौजूद
लखनऊ । वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों व जीत के लिए रणनीति बनाएंगे। 

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान तेज धूप में भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे। हर-हर मोदी का नारा लगाते रहे। इस दौरान पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।  

आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन किया।

बदायूं में महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा भारी, जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल
लखनऊ। यूपी के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पर महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया। परिवार वालों व ग्रामीणाें को इसकी जानकारी मिली तो युवक को पकड़कर पहले मुंह काला किया। इसके बाद फिर गले में जूतों की माला टांगकर पूरे गांव में घूमाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसका गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण महिला अपने पति और परिवार को छोड़कर दिल्ली में प्रेमी के यहां चली गयी। इसके बाद वो दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। आठ दिन पहले ही घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बहाने से गांव बुला लिया।


आरोप है कि उसे और उसकी प्रेमिका को बंधक बनाकर मारपीटा गया। पेशाब भी पिलाया गया। इतना ही नहीं महिला के परिवार वालों ने युवक का मुंह काला करके जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। वीडियो में युवक गले में जूतों की माला टांगकर गांव की गलियों से गुजर रहा है और उसके पीछे-पीछे बहुत सारे ग्रामीण चलते दिखाई दे रहे है।

उधर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर महिला के परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज था। वीडियो सामने आने के बाद धाराओं में परिवर्तन किया गया है। जिन लोगों पर युवक द्वारा आरोप लगाए गए हैं, उन लोगों की जल्दी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जरूरत पड़ी तो महिला का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
चंदौली से वाराणसी घूमने आए तीन युवकों की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत
लखनऊ । वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक के बाद एक कर गहरे पानी में गए, जिससे डूब गए। सभी युवक चंदौली के रहने वाले थे। काशी भ्रमण करते हुए देर रात में वे रानी घाट पहुंचे थे। हादसे के समय कुल पांच युवक साथ गए थे, लेकिन तीन को डूबता देख अन्य दो लोग वहां से भाग निकले। 

घटना के बाद घाट पर मौजूद मल्लाहों ने सूचना पुलिस को दी। मंगलवार सुबह आदमपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और निजी गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला और पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं घटना की जानकारी पाकर मृत युवकों के परिजन रोते- बिलखते अस्पताल पहुंचे। घर के लाडलों का शव देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। 

इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों में लकी प्रसाद (17), सनी (19) और साहिल (18) निवासी हनुमानपुर डीडीयू नगर शामिल हैं। घटना के वक्त उनके साथ दो अन्य साथी रितेश व सिट्टू भी मौजूद थे। अपने दोस्तों को डूबता देख दोनों मौके से घबरा कर भाग गए।रानी घाट पर मौजूद मल्लाहों ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ युवक नहा रहे थे। कुछ देर में ही एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने के लिए उसके साथी आगे बढ़े तो वह भी डूबने लगे। एक के बाद एक कर तीनों गहरे पानी में समा गए। मल्लाहों ने रात में ही गोता लगाकर उनकी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवकों का पता नहीं चला। राजघाट के मुकाबले रानी घाट, प्रह्लाद घाट, सक्का घाट, गोला घाट और त्रिलोचन घाट पर पानी ज्यादा गहरा है। जिसके कारण तैराकी नहीं जानने वालों की मौत हो जाती है। लकी, सनी और साहिल भी तैरना नहीं जानते थे
प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक, इसके बाद पहुंचे नामांकन स्थल

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से नामांकन के पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया। गंगा सप्तमी घाट पर बने खास जेटी पर वैदिक ब्राम्हणों की आचार्यत्व में प्रधानमंत्री ने पूरे श्रद्धाभाव से मां गंगा का दुग्धाभिषेकर कर पूजन किया और जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।इसके बाद पीएम मोदी सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे।

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। कालभैरव मंदिर में विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगलकामना करेंगे। फिर मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए होटल ताज पहुंचेंगे। जहां एनडीए और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक के बाद नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के पूर्व सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया- 'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा क्राफ्ट मेला मैदान में आज

लखनऊ। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 14 मई को झांसी लोकसभा सीट पर अपने करीबी सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के लिए प्रचार करेंगे। उनके साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की जीत की अपील करने के लिए रैली में शामिल होंगे। यह उप्र में उनकी पांचवीं संयुक्त रैली होगी। इसके लिए कांग्रेस व उनके घटक दलों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।

यह रैली क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी करीब 2 बजकर 20 मिनट पर आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। वहां उनके एक घंटा रुकने का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। उसके बाद सीधे वे मध्य प्रदेश के लिए भी लोग रवाना हो जाएंगे। जनसभा के आयोजन के लिए इंडी गठबंधन के सभी घटक दल युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।

गंगा पूजन के लिए पहुंचे दशाश्वमेघ घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे। 

पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद रवाना हुए। उनके आगमन से पहले नमो घाट से भदऊचुंगी मार्ग पर यातायात रोका गया है। कुछ देर में सड़क मार्ग से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचेगे।
पीएम मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर आज करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे साथ
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। तीसरी बार नामांकन भी करेंगे। वे गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन सकते हैं। यहीं स्नान भी करेंगे। यहां क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। फिर काल भैरव मंदिर जाकर वहां फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।

नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मंगलवार को गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।