गल्ला मण्डी परिसर में सम्पन्न हुई संवीक्षा बैठक
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी एवं 286-बहराइच के लिए 13 मई 2024 को सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
इसके उपरान्त प्रेक्षक, डीएम व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने समीक्षा में मौजूद प्रत्याशियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर स्ट्रांग रूम व्यवस्था का जायजा लेते हुए की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपैट स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सक्रिट टीवी कैमरों, पेयजल, शौचालय एवं छांव इत्यादि व्यवस्थाओं पर भी संतोष व्यक्त किया।
बैठक में मौजूद प्रत्याशियों, उनके अभिकर्ता तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका ने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच के विभिन्न कक्षों/दुकानों में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपैट की निगरानी हेतु सबसे बाहरी परिधि के बाहर पेयजल, शौचालय, स्ट्रांग रूम तथा देखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। डीएम ने 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को बताया कि सील्ड स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए स्वयं अथवा किसी प्रतिनिधि को प्राधिकृत कर उसके उपस्थित रहने के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य सम्बंधित अधिकारी, सपा प्रत्याशी रमेश चन्द्र, भाजपा प्रत्याशी आनन्द कुमार के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी व सुनील श्रीवास्तव, सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि जफर उल्लाह खां बंटी, निर्दलीय प्रत्याशी जर्नादन गोड़ व जगराम तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
May 14 2024, 17:35