Bahraich1

May 14 2024, 17:23

बहराइच में नहीं थम रहा मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला, स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान एक नेपाली नागरिक को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में मोतीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम और एसएसबी के जवानमोतीपुर थाना क्षेत्र के बलाई गांव के पास सोमवार रात को गश्त कर रहे थे।

गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 665 के पास से चेकिंग के दौरान सुदीप चौधरी पुत्र टेक बहादुर चौधरी निवासी बुद्धापथ वार्ड नं0-06 सुरखेत जिला सुरखेत राष्ट्र नेपाल को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु एसआई हेमन्त कुमार सिंह, सिपाही जितेन्द्र यादव और एसएसबी के जवान शामिल रहे।

Bahraich1

May 14 2024, 17:21

बहराइच: शाम से लापता युवक का फंदे से लटकता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जनपद के चंदनपुर गांव निवासी एक युवक शाम को घर से चला गया। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर स्थित देवी स्थान परिसर में लगे पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर निवासी बजरंग (30) पुत्र माली पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। किसी मामले को लेकर सोमवार को परिवार में विवाद हुआ। इसके बाद अचानक बजरंग गायब हो गया।

परिवार के लोग उसकी तलाश में लगे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिवार के लोगों ने मंगलवार को पुनः तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर स्थित देवी स्थान परिसर में लगे पेड़ में फंदे से युवक का शव फंदे लटकता मिला। इस पर परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने आत्महत्या की है।

Bahraich1

May 12 2024, 15:02

बहराइच : हस्ताक्षर बना भाजपा के रोड शो में शामिल हो गया बिजली कर्मचारी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के सिविल लाइन पावर हाउस में टीजी 2 के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी शनिवार को ऑफिस में अपना हस्ताक्षर बनाकर भाजपा के रोड शो में शामिल होने के लिए चला गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधीक्षण अभियंता ने जांच के निर्देश दिए हैं।

इलाहाबाद जिला निवासी अंकलेश यादव शहर के सिविल लाइन पावर हाउस में कर्मचारी है। अंकलेश की तैनाती टीजी टू के पद पर है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो का आयोजन हुआ। इस रोड शो में विद्युत विभाग के कर्मचारी भी शामिल हुआ।

उसने कार्यालय में ड्यूटी के लिए हस्ताक्षर बना दिया, इसके बाद शहर के सिविल लाइन से निकले रोड शो में शामिल हो गया। उसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी इसे सरकारी नियम के खिलाफ बता रहे हैं।

इस मामले में बिजली विभाग की अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो मिला है शिकायती पत्र किसी का मिले तो जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह किसी पार्टी का प्रचार प्रसार करना गलत है।

Bahraich1

May 12 2024, 15:00

बहराइच: इस बार ट्रक से नहीं जाएंगी महिला मतदान अधिकारी, मिलेगी ये सुविधा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में प्रचार प्रसार थम गया है। चुनाव में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों का अधिग्रहण काम पूरा हो गया है।

इस इस बार महिला मतदान अधिकारियों को ट्रक से मतदान केंद्रों तक नहीं जाना पड़ेगा। महिला मतदान अधिकारी बस से ही मतदान केंद्र तक जाएंगी। इसके लिए सभी वाहनों का अधिग्रहण हो गया है।

लोकसभा चुनाव में बहराइच सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। मतदान केंद्रों तक मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 1290 छोटे वाहन अधिग्रहित कर लिए गए हैं।

इन वाहनों से पुलिस और प्रशासन के मतदान अधिकारी मतदान केदो तक जाएंगे। इसके अलावा 492 बसें चुनाव के लिए ली गई है। आरटीओ ओपी सिंह ने बताया कि 100 छोटे वहां अतिरिक्त में भी ली गई है जिससे कि कभी भी जरूरत पड़ने पर इन वाहनों से मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके मतदान केंद्र तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि बड़े वाहन गल्ला मंडी परिसर, छोटे वाहन किशन गिरी कॉलेज और कुछ वाहन पुलिस लाइन में रखा गया है।

श्रावस्ती और बलरामपुर से भी आई बसें

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए बलरामपुर और श्रावस्ती से बेस मंगाई गई है इनमें स्कूल में संचालित बेस भी शामिल है दो दर्जन से अधिक बसें दोनों जनपदों से बहराइच को मिली है।

महिलाओं को दी गई सहूलियत

बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिला मतदान अधिकारियों को मतदान केदो तक जाने के लिए ट्रक से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसके लिए इस बार पहले ही अधिकारियों से वार्ता कर ली गई जिसके तहत बसों की संख्या को बढ़ाया गया है। इस बार ट्रक की सेवा नहीं रखी गई है। -मोनिका रानी, जिलाधिकारी बहराइच

Bahraich1

May 12 2024, 14:58

बहराइच: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों को रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

महेश चंद्र गुप्ता, जिले में सोमवार को चौथे चरण का मतदान होगा इसके लिए शहर के गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

बहराइच सुरक्षित सीट के लिए सोमवार को मतदान होगा इसके लिए रविवार सुबह से ही शहर के गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। गल्ला मंडी में सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों पर लगे कर्मचारी पहुंच गए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। पुलिस पार्टी रवानगी का मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और डीआईजी एपी सिंह ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रवानगी की पल पल की जानकारी मौके से लेती रहीं। सामान्य और पुलिस प्रेक्षक पोलिंग पार्टियों के रवानगी पर नजर बनाए रखे। वहीं कुछ महिला कर्मचारी भी अपने बच्चों के साथ ड्यूटी करने को मजबूर दिखे। भीषण गर्मी के बीच सभी परेशान दिखे।

Bahraich1

May 10 2024, 19:19

संजीवनी लॉ कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच श्री विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में संजीवनी लॉ कॉलेज, कीर्तनपुर में पशु क्रूरता और जानवरों की सुरक्षा, उपभोक्ता अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं लिंग समानता के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुधाकर त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के विषय के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात् संजीवनी लॉ कालेज मे विधि के छात्र/छात्राओं मो0 रागन खान, यूसूफ लियाकत, श्रेयसी सिंह, शीला वर्मा, भारती यादव एवं मानषी गौतम द्वारा विषय के अनुरूप अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि वह सभी अपने आस-पास के इलाकों में आमजनमानस को जागरूक करेगें।

मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा गया कि 86 वें संविधान संशोधन मे आर0टी0ई0 एक्ट को लागू किया गया। जिसमें भारत के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है, प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक किसी भी बच्चे को रोका नहीं जाएगा, निष्कासित नहीं किया जाएगा। श्रीमती निशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम का उद्देश्य पशुओं को अनावश्यक दर्द पहुँचाने या पीड़ा देने से रोकना है, जिसके लिये अधिनियम में पशुओं के प्रति अनावश्यक क्रूरता और पीड़ा पहुँचाने के लिये दंड का प्रावधान किया गया है।

वर्ष 1962 में इस अधिनियम की धारा 4 के तहत भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (।ॅठप्) की स्थापना की गई थी।

सचिव ने शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को ए0डी0आर0 केन्द्र की भूमिका, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता दिलाये जाने में भूमिका एवं प्रक्रिया, मध्यस्थों एवं संधिकर्ताओं के प्रयासों द्वारा सुलह-समझौता के आधार पर वादों का निपटारा, पी0एल0वी0 की भूमिका, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, सुलह-समझौता केन्द्र एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा जरुरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने के विषय में बताया गया।

साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क टोल फ्री नं0 15100 के बारे मे बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को विधिक सलाह व अपनी समस्याओं के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार के सुझाव/परामर्श की आवश्यकता हो तो वह उपरोक्त नं0 के माध्यम से सही सलाह व सटीक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

आखिर मे सचिव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री रोहित प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य, सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी प्रवक्ता लॉ, अरूण कुमार कन्नौजिया, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता, श्रीमती निशा त्रिपाठी, प्रवक्ता, समस्त शिक्षकों एवं छात्र/छात्राएं संजीवनी लॉ कॉलेज का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अरूण कुमार कन्नौजिया ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला विधिक द्वारा समय-समय आयोजित होने वाले साक्षरता कार्यक्रमों का उददेश्य एवं ध्येय समझे, इसके माध्यम से मा0 सचिव महोदय आपसे यह आशा करते हैं कि आप सभी समाज के कमजोर वर्ग तथा असहाय लोगों की सहायता हेतु हमेशा सजग रहें। संजीवनी लॉ कॉलेज के प्रधानाध्यापक रोहित प्रकाश सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच को कार्यक्रम आयोजित कराने एवं छात्र/छात्राओं को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति मार्गदर्शन करने के लिये उनका आभार व्यक्त किया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वह जागरूकता कार्यक्रम हेतु हमें अवसर प्रदान करते रहें।

Bahraich1

May 10 2024, 19:18

मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा 01 अप्रैल 2024 को सम्पन्न भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा समन्वय बैठक में हुई सहमति के क्रम में जनपद बहराइच की नेपाल राष्ट्र से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा 10 मई 2024 को सांय 05ः00 बजे से 13 मई 2024 को मतदान समाप्ति की अवधि तक के लिए सील किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि उपरोक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी में पास जारी किये जाने हेतु एसएसबी कमाण्डेंट 42वीं वाहिनी एवं 59वीं वाहिनी बहराइच अथवा उनके द्वारा नामित सहायक सेनानायक स्तर के प्रतिनिधि को एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन करने हेतु पास जारी करने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा व मिहींपुरवा (मोतीपुर)/पुलिस क्षेत्राधिकारी, नानपारा व मोतीपुर को अधिकृत किया जाता है।

Bahraich1

May 10 2024, 19:17

चुनाव प्रचार की अनुमति के लिए नामित किये गये अधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट जनपद बहराइच के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज में चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा/जूलूस/रोड शो/रैली इत्यादि तथा सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर हेतु उप जिलाधिकारी पयागपुर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज हेतु उप जिलाधिकारी कैसरगंज/सहायक रिटर्निंग आफिसर, 57-कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को नामित किया गया है।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत एक से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा/जूलूस/रोड शो/रैली इत्यादि तथा सभी प्रकार के वाहनों की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच को नामित किया गया है। डीएम ने बताया कि नामित अधिकारियों द्वारा पहले आओ, पहले पाओ के अधार पर अनुमति जारी की जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से इतर प्राप्त आवेदनों को दिनांक व समय दर्ज करते हुए प्राप्त किया जाएगा तथा मास्टर रजिस्टर में अंकित कर ऑनलाइन कराने के उपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर अनुमति निर्गत की जाएगी और डीईओ पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा।

Bahraich1

May 10 2024, 17:44

सपा और कांग्रेस पर सीएम योगी ने बोला हमला, कहा- देश से खत्म हो रहा आतंकवाद और नक्सलवाद

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महसी तहसील के रमपुरवा बाग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाले योजना का विकास अब हो रहा है। ऐसे में सोचिए कि विकास किसके सरकार में होती है। उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा अपराध खत्म हो रहा है, उनको बार-बार मौका देना चाहिए।

महसी तहसील के रमपुरवा बाग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित हुई। साढ़े तीन बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री का विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड समेत अन्य ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश काफी पीछे चला गया इसका उदाहरण है कि 1978 में शुरू हुई विकास परियोजनाओं का काम इस समय नरेंद्र मोदी की सरकार करवा रही है।

योगी आदित्यनाथ कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया विकास कार्य होने से पहले ही उनका कमीशन मिलना जरूरी था। जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है इसको हम सभी और हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है। उसको बार-बार अवसर देना चाहिए। सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले और आतंकवाद पर अंकुश करने वाले पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए।

पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे देश में पटाखा भी छोड़ा जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देने आता है क्योंकि उसे डर है कि कहीं हमारी सेना एयर स्ट्राइक न कर दे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अपने रास्ते पर ला दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगा से प्रदेश को निजात मिल गई है देश भी इससे निजात पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आनंद गौड़ के साथ भाजपा के हाथों को मजबूत करें। इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सभी, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह अंकित समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दूसरी बार आप सभी ने बुलाया

भीषण गर्मी के बीच उपस्थित लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि आज तीन दिन में दूसरी बार बहराइच की जनता के बीच आना पड़ा। लेकिन गर्मी में उपस्थित भीड़ बता रही है कि कमल खिलने वाला है।

Bahraich1

May 09 2024, 18:43

एग्जिट पोल के प्रसारण पर 01 जून की शाम तक रहेगी रोक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधी के दृष्टिगत, 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को पूर्वाहन 07ः00 बजे तथा 01 जून, 2024 (शनिवार) की अपराहन 06ः30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित करता है।

जिसके दौरान वर्तमान लोक सभा के साधारण निर्वाचन के साथ-साथ आयोजित कराए जाने वाले आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन, 2024 एवं 12 राज्यों में 25 विधान सभाओं के उप निर्वाचनों के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।