आज का इतिहास:आज के दिन राइट बंधुओं ने अपने अलावा किसी अन्य को हवाई सफर कराया था,14 मई से जुड़ी जानते है खास बाते


नयी दिल्ली : इजराइल एक ऐसा देश जिसने दुश्मनों से घिरे होने के बाद भी उनकी नाक में दम कर रखा है. क्षेत्रफल में भारत के केरल से भी छोटा ये देश आज हर मामले में दुनिया के बड़े-बड़े देशों से आगे है. आज ही के दिन 1948 में इजराइल ने खुद को आजाद राष्ट्र घोषित किया था.

कभी इजराइल की जगह तुर्की का ओटोमान साम्राज्य हुआ करता था. पहले विश्वयुद्ध में तुर्की की हार के बाद इस इलाके में ब्रिटेन का कब्जा हो गया. लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका और सोवियत संघ दो नई ताकत बनकर उभरे. ब्रिटेन को इस युद्ध में काफी नुकसान उठाना पड़ा. 1945 में ब्रिटेन ने इस इलाके को यूनाइटेड नेशन को सौंप दिया.

14 मई 1948 को डाविड बेन गुरियॉन ने मध्य पूर्व में स्वतंत्र राज्य इस्राएल की स्थापना की घोषणा की. वे यहूदियों के इस नए देश के पहले प्रधानमंत्री भी बने. लेकिन इस घोषणा के तुरंत बाद ही सीरिया, लीबिया और इराक ने इजराइल पर हमला कर दिया जो इजराइल अरब युद्ध की शुरुआत बना. इस युद्ध में साऊदी अरब, मिस्र और यमन भी शामिल हो गए. एक साल बाद युद्ध विराम के बाद जोर्डन और इजराइल के बीच नई सीमा रेखा बनाई गई जिसे हरी रेखा कहा गया और गाजा पट्टी पर मिस्र का अधिकार हो गया. इजराइल को 11 मई 1949 को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली.

1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी

आज ही के दिन यानी 14 मई 1908 को राइट बंधुओं ने पहली बार अपने अलावा किसी अन्य को हवाई सफर कराया था। विल्बर राइट ने अपनी साइकिल कंपनी के मकैनिक चार्ली फर्नास के साथ अमेरिका के नॉर्थ कैरलीना स्थित किटी हॉक से उड़ान भरी थी। वे 28 सेकंड में दो हजार फीट उड़े. एक मशीन में बैठकर उड़ना और ऊपर से पृथ्वी को देखना सबके लिए रोमांचित करनेवाला अनुभव होता है. उस जमाने में इस खबर ने कि एक लोहे की मशीन आसमान में उड़ेगी, लोगों को रोमांचित कर दिया था. लेकिन वो सफर आज के जैसा आरामदायक नहीं था. 

1984: मार्क जुकरबर्ग का हुआ था जन्म

Meta के CEO और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को आज पूरी दुनिया जानती है. दुनिया को फेसबुक जैसा प्लेटफॉर्म देने वाले मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित डाब्स फेरी में हुआ था.

जुकरबर्ग ने 20 साल की उम्र में फेसबुक की शुरुआत की थी, लेकिन यह उनका पहला एक्सपेरिमेंट नहीं था. इससे पहले वे 12 साल की उम्र में पिता की क्लिनिक के लिए मैसेजिंग प्रोग्राम और 16 साल की उम्र में हाईस्कूल के प्रोजेक्ट के तौर पर म्यूजिक ऐप बना चुके थे. जकरबर्ग ने 12 साल की उम्र में इंस्टैंट मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया था. इसे वे जकनेट कहते थे. उनके डेंटिस्ट पिता इसका उपयोग अपने क्लिनिक पर करते थे. जब भी कोई पेशेंट क्लिनिक पर आता था, तो रिसेप्शनिस्ट आवाज लगाने की बजाय इस मैसेजिंग प्रोग्राम से डॉक्टर को सूचना देती थी.

मार्क जुकरबर्ग ने अपने तीन दोस्तों डस्टिन मोस्कोविट्ज, क्रिस ह्यूज और एडुआर्डो सेवेरिन के साथ फेसबुक की शुरुआत की. उस वक्त नाम द फेसबुक रखा गया. इसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए 4 फरवरी 2004 को लॉन्च किया गया. कुछ ही समय में इसकी पहुंच अमेरिका के कई कॉलेजों में हो गई. 

14 मई की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं :

1610: फ्रांस में हेनरी IV की हत्या और लुईस XIII फ्रांस की गद्दी पर बैठा.

1702: इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी.

1941: 36000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया.

1948: इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की.

1981: नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.

1984: फेसबुक के जनक मार्क एलियट ज़करबर्ग का जन्म 14 मई को 1984 को अमेरिका में हुआ था.

1992: भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत के अतिरिक्त कई अन्य देशों ने भी तमिल टाइगर्स पर प्रतिबंध लगाया.

धनबाद में पुलिस ने जांच के दौरान 12 लाख रुपये किया बरामद


धनबाद लोकसभा के लिए 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान पैसों का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

धनबाद लोकसभा (Dhanbad Lok Sabha) के लिए 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान पैसों का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

हर चौक चौराहे पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र और धनसार थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान दो अलग अलग गाड़ियों से 11 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया गया। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज धनसार थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा मोटर पानी टंकी के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार संख्या JH10BR 4985 से पुलिस ने 9 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया है।

वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित झरिया रोड पर भी जांच के दौरान एक वाहन से दो लाख रुपये कैश मिले है। फिलहाल Police इस संबंध में जांच कर रही है। उसके बाद ही इतनी बड़ी रकम लेकर के चलने के कारण का पता चल पाएगा।

सुखद समाचार : 48 घंटे में 10 डिग्री नीचे गिरा पारा, गर्मी से बेचैन लोगों को मिली राहत



धनबाद :धनबाद में गर्मी से राहत मिल गई है। मंगलवार की रात हुई बारिश की वजह से बुधवार को गर्मी से राहत मिली। बीते 48 घंटे में धनबाद का पारा 10 डिग्री नीचे चला गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 14 मई तक धनबाद समेत पूरे झारखंड में हल्की बारिश होगी, जिससे गर्मी से अभी राहत रहेगी। पूरे झारखंड मौसम का यही हाल अगले सात दिनों तक रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर स्थित है। वहीं नॉर्थ ओडिशा से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ क्रिएट हुआ है जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से क्रॉस कर रहा है। साथ ही दक्षिणी झारखंड पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन मर्ज हो गया है। इसकी वजह से अगले पांच दिनों तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। *वज्रपात से बचने की चेतावनी :* मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अगले चार दिनों तक झारखंड में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों से बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। एक दिन पहले धनबाद में वज्रपात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग घायल हुए थे।
सुखद समाचार : 48 घंटे में 10 डिग्री नीचे गिरा पारा, गर्मी से बेचैन लोगों को मिली राहत



धनबाद :धनबाद में गर्मी से राहत मिल गई है। मंगलवार की रात हुई बारिश की वजह से बुधवार को गर्मी से राहत मिली। बीते 48 घंटे में धनबाद का पारा 10 डिग्री नीचे चला गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 14 मई तक धनबाद समेत पूरे झारखंड में हल्की बारिश होगी, जिससे गर्मी से अभी राहत रहेगी। पूरे झारखंड मौसम का यही हाल अगले सात दिनों तक रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर स्थित है। वहीं नॉर्थ ओडिशा से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ क्रिएट हुआ है जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से क्रॉस कर रहा है। साथ ही दक्षिणी झारखंड पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन मर्ज हो गया है। इसकी वजह से अगले पांच दिनों तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। *वज्रपात से बचने की चेतावनी :* मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अगले चार दिनों तक झारखंड में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों से बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। एक दिन पहले धनबाद में वज्रपात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग घायल हुए थे।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा स्कूटी सवार दो बहनों को, मौके पर मौत


धनबाद: शहर के गोल बिल्डिंग से कतरास मोमको मोड़ जाने वाली 8 लेन सड़क पर असर्फी अस्पताल और बिरसा मुंडा पार्क के बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरहएसडी से सड़क पर पलट गई.डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में भूली की तरफ जा रही थी. असर्फी हॉस्पिटल से पहले अचानक एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर भूली से मेमको मोड़ जाने वाली सड़क में घुस गई. इससे पहले की स्कॉर्पियो नियंत्रित हो पाती, स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.

स्कूटी को टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो पूरी तरह से पलट गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई है. धैया की रहने वाली दोनों बहने भूली से पढ़ाई के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ है. मृत सगी बहनों के नाम इशिका होरो और जिया होरो है. इशिका बड़ी बहन थी, जिया नाबालिग थी.

वहीं, घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार दो लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना के वक्त लोग काफी थे. कुछ प्रबुद्ध जनों ने दोनों लड़कों एक जगह बंद करके रखा था. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों लड़कों के नाम प्रदीप मंडल और राजीव कुमार भारती है. बताया जा रहा है कि ये लोग धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

धनबाद संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग


27 आर्म्स लाइसेंस रद्द, 59 के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा

धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।वही कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

जिले में 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम व 21 विडियो सर्विलांस टीम कार्यरत है। 2 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी धनबाद पधार चुके हैं।

7 मई को नामांकन पत्रों की होगी स्क्रूटनी

उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर जमा कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक है। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। 7 मई को सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं 9 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। साथ ही बताया कि धनबाद में 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान निर्धारित है।

 वहीं 4 जून 2024 को मतगणना तथा 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र में बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता है। धनबाद संसदीय क्षेत्र में 1270 भवन में 2539 मतदान केंद्र है। इसमें शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 976, महिला 10 लाख 85 हजार 165 व 80 थर्ड जेंडर मतदाता है।उन्होंने बताया कि एसएसआर 24 में 27 अक्टूबर 2023 से 27 अप्रैल 2024 तक 82628 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। वहीं 40949 का नाम डिलीट किया गया है। 

918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र

साथ ही बताया कि धनबाद जिले के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में 1313 भवन में 2378 मतदान केंद्र है। इसमें शहरी क्षेत्र में 918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र है। कुल मतदाताओं की संख्या 2046473 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 318, महिला 9 लाख 74 हजार 106 व 49 थर्ड जेंडर वोटर्स है।धनबाद जिले में 172 पर्दानशीन व महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित 19 बूथ है। जबकि पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित सिंदरी विधानसभा में एक और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित धनबाद विधानसभा में एक बूथ है। वहीं टुंडी एवं बाघमारा में एक-एक यूनिक बूथ बनाए गए हैं। 

18 से 19 वर्ष के 24192 पुरुष, 29483 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर को लेकर 53677 फर्स्ट टाइम वोटर्स 

इस बार लोकसभा चुनाव में धनबाद जिले में 18 से 19 वर्ष के 24192 पुरुष, 29483 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर को लेकर 53677 फर्स्ट टाइम वोटर्स है। 15178 तथा 12675 महिलाओं को लेकर 27853 पीडब्ल्यूडी वोटर्स, 3412 पुरुष व 3372 महिलाओं सहित 6784 मतदाता 85 वर्ष अधिक उम्र के है।

कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति 

नामांकन की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार के लिए अधिकतम 10 प्रस्तावक की अनुमति रहेगी। आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा सुरक्षा के लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उत्पाद विभाग ने अब तक 7 लाख 76 हजार 797 रुपए की 3113 लीटर अवैध शराब जब्त

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के सथ ही जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। उत्पाद विभाग ने अब तक 7 लाख 76 हजार 797 रुपए की 3113 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जबकि 6 लाख 63 हजार रुपए से अधिक का महुआ जावा जब्त किया है।

75 लाख 48 हजार 850 रुपए की अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की रिकवरी

पत्रकार वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए 12 इंटर स्टेट चेक पोस्ट तथा जामताड़ा, गिरिडीह व बोकारो जिले की सीमा पर पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं। अब तक 75 लाख 48 हजार 850 रुपए की अवैध शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की रिकवरी की गई है। जबकि एक करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए का अवैध सामान पकड़ा गया है।एसएसपी ने बताया कि 1241 लाइसेंसी आर्म्स धारकों में 906 ने अपने हथियार जमा कराए हैं। 251 हथियार को जमा कराने से विमुक्ति प्रदान की है। वहीं 27 के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए हैं।उन्होंने बताया कि जिनका 10 साल में आपराधिक इतिहास रहा है वैसे 4886 लोगों को चिह्नित कर 3192 का सत्यापन किया गया है। 1445 पर प्रीवेंटिव एक्शन लिया है। 336 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है। 59 लोगों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा की है। 264 लोगों पर सर्विलांस प्रोसिडिंग की है। वैसे 3243 लोग जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं पर 107 की कार्रवाई तथा 805 के विरुद्ध 108, 109, 110 के तहत कार्रवाई की है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे.

पत्रकार वार्ता में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद थे।

"धनबाद में बीजेपी ने सत्ता की मलाई चखी, लेकिन अफसोस आज तक जनता के हित में कोई भी काम नहीं किय:-अनुपमा"


धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा है।

 उन्होंने कहा मेरा चुनाव् लड़ने का उधेश्य ढुल्लू महतो जैसे लोगों रोकने के लिए है। ढुल्लू महतो अनुपमा सिंह के लिए कोई भी चुनौती नहीं है।"

अनुपमा ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, "इतने सालों से धनबाद में बीजेपी ने सत्ता की मलाई चखी, लेकिन अफसोस आज तक जनता के हित में कोई भी काम नहीं किया।"

उन्होंने कहा, "धनबाद के लोगों की बेबसी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि ना ही यहां सुचारू सड़क की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई अच्छा अस्पताल है। 

जनता के हित से जुड़े कई मुद्दे आज भी ठंडे बस्ते में पड़े हैं।"

अनुपमा का दावा है कि उन्हें धनबाद के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है।

 उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में वो जीत का पताका फहराकर रहेंगी। उन्होंने कहा, "पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किया, उसे बीजेपी ने चंद वर्षों में बर्बाद कर दिया है। जनता का जीना मुहाल हो चुका है।"

विधायक ढुल्लू मिले कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे से,पैर छूकर लिया आशीर्वाद

धनबाद : धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में राजनीति के रंग बदलने लगे है. एक से एक तस्वीर सामने आने लगी है. कभी कोई किसी का समर्थन करता तो कभी कोई किसी को आशीर्वाद लेता है. धनबाद लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों को लेकर असंतोष है. 

 इस अ संतोष को पाटने के लिए कोशिश भी जारी है, लेकिन शुक्रवार को पूर्व सांसद ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे के इस्तीफा के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने शनिवार को बोकारो जाकर पूर्व सांसद ददई दुबे से मुलाकात की.

 इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग बताते हैं कि ढुल्लू महतो ने ददई दुबे का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. विजई भव: का आशीर्वाद मिला कि नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सिर पर हाथ रखकर ददई दुबे ने विधायक ढुल्लू महतो को आशीर्वाद दिया.  

शुक्रवार को ददई दुबे के प्रबल समर्थक ललन चौबे ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह को टिकट दिए जाने के खिलाफ  इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेरमो के विधायक अनूप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी है. धनबाद लोकसभा से टिकट के रेस में दर्जन भर लोग शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़कर अनुपमा सिंह ने टिकट हासिल कर लिया है. इसको लेकर कांग्रेस में विरोध भी चल रहा है और यह विरोध अब सतह पर आ गया है. 

आज ढुल्लू महतो का ददई दुबे से मिलना और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होना, क्या किसी नए समीकरण को जन्म तो नहीं दे रहा है. हालांकि राजनीति जानने वाले बता रहे हैं कि यह संयोग नहीं बल्कि ढुल्लू महतो का एक प्रयोग है. समय की नजाकत को देखते हुए अवसर का लाभ उठाने की कोशिश है.

3 लाख रुपए की नकली शराब किया


धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इस कड़ी में आज विभाग ने एक नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी कर लगभग 3 लाख रुपए की नकली शराब बरामद की।इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार को निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध शराब कारोबारी विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई। 

इस क्रम में कैरामल, स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड की 124 लीटर नकली शराब, भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है।छापेमारी में उत्पाद विभाग के अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस शामिल रही।वहीं फरार अभियुक्त विकास साहनी के विरुद्ध उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

बीसीसीएलकर्मी की घर में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मृत्यु

धनबाद : सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलबेरा बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी मनोज कुमार शर्मा (40) की बुधवार की सुबह घर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. परिजन तत्काल उन्हें निचितपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद यूनियन नेताओं ने रामकनाली कोलियरी के प्रबंधक से मृतक के आश्रित को अविलंब नियोजन देने की मांग की.

प्रबंधक ने वार्ता के लिए यूनियन नेताओं को रामकनाली कोलियरी कार्यालय बुलाया. वार्ता में सहमति बनी कि मृत कर्मी मनोज कुमार शर्मा के एक आश्रित को दावा प्रस्तुत करने पर नियोजन दिया जायेगा. प्रबंधन ने तीन से छह माह के अंदर नियोजन देने का भरोसा दिया. अन्य पावना राशि का जल्द भुगतान किया जायेगा.

वार्ता के बाद परिजनों ने दामोदर नदी घाट पर दिवंगत कर्मी का अंतिम संस्कार किया.

वार्ता में परियोजना पदाधिकारी राम अनुज प्रसाद, एपीएम नागदेव यादव, प्रबंधक संजय चौधरी, यूनियन नेता कंचन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, सनोज कुमार, विनोद शर्मा, निरंजन कुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रितिक शर्मा, उपेंद्र राय, छेदी शर्मा, बबलू शर्मा, बसंत शर्मा आदि थे.