प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से  तीसरी बार भरा नामांकन का पर्चा, साथ में सीएम योगी भी रहे मौजूद
लखनऊ । वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों व जीत के लिए रणनीति बनाएंगे। 

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान तेज धूप में भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे। हर-हर मोदी का नारा लगाते रहे। इस दौरान पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।  

आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन किया।

बदायूं में महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा भारी, जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल
लखनऊ। यूपी के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पर महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया। परिवार वालों व ग्रामीणाें को इसकी जानकारी मिली तो युवक को पकड़कर पहले मुंह काला किया। इसके बाद फिर गले में जूतों की माला टांगकर पूरे गांव में घूमाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसका गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण महिला अपने पति और परिवार को छोड़कर दिल्ली में प्रेमी के यहां चली गयी। इसके बाद वो दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। आठ दिन पहले ही घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बहाने से गांव बुला लिया।


आरोप है कि उसे और उसकी प्रेमिका को बंधक बनाकर मारपीटा गया। पेशाब भी पिलाया गया। इतना ही नहीं महिला के परिवार वालों ने युवक का मुंह काला करके जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। वीडियो में युवक गले में जूतों की माला टांगकर गांव की गलियों से गुजर रहा है और उसके पीछे-पीछे बहुत सारे ग्रामीण चलते दिखाई दे रहे है।

उधर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर महिला के परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज था। वीडियो सामने आने के बाद धाराओं में परिवर्तन किया गया है। जिन लोगों पर युवक द्वारा आरोप लगाए गए हैं, उन लोगों की जल्दी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जरूरत पड़ी तो महिला का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
चंदौली से वाराणसी घूमने आए तीन युवकों की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत
लखनऊ । वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक के बाद एक कर गहरे पानी में गए, जिससे डूब गए। सभी युवक चंदौली के रहने वाले थे। काशी भ्रमण करते हुए देर रात में वे रानी घाट पहुंचे थे। हादसे के समय कुल पांच युवक साथ गए थे, लेकिन तीन को डूबता देख अन्य दो लोग वहां से भाग निकले। 

घटना के बाद घाट पर मौजूद मल्लाहों ने सूचना पुलिस को दी। मंगलवार सुबह आदमपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और निजी गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला और पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं घटना की जानकारी पाकर मृत युवकों के परिजन रोते- बिलखते अस्पताल पहुंचे। घर के लाडलों का शव देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। 

इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों में लकी प्रसाद (17), सनी (19) और साहिल (18) निवासी हनुमानपुर डीडीयू नगर शामिल हैं। घटना के वक्त उनके साथ दो अन्य साथी रितेश व सिट्टू भी मौजूद थे। अपने दोस्तों को डूबता देख दोनों मौके से घबरा कर भाग गए।रानी घाट पर मौजूद मल्लाहों ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ युवक नहा रहे थे। कुछ देर में ही एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने के लिए उसके साथी आगे बढ़े तो वह भी डूबने लगे। एक के बाद एक कर तीनों गहरे पानी में समा गए। मल्लाहों ने रात में ही गोता लगाकर उनकी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवकों का पता नहीं चला। राजघाट के मुकाबले रानी घाट, प्रह्लाद घाट, सक्का घाट, गोला घाट और त्रिलोचन घाट पर पानी ज्यादा गहरा है। जिसके कारण तैराकी नहीं जानने वालों की मौत हो जाती है। लकी, सनी और साहिल भी तैरना नहीं जानते थे
प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक, इसके बाद पहुंचे नामांकन स्थल

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से नामांकन के पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया। गंगा सप्तमी घाट पर बने खास जेटी पर वैदिक ब्राम्हणों की आचार्यत्व में प्रधानमंत्री ने पूरे श्रद्धाभाव से मां गंगा का दुग्धाभिषेकर कर पूजन किया और जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।इसके बाद पीएम मोदी सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे।

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। कालभैरव मंदिर में विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगलकामना करेंगे। फिर मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए होटल ताज पहुंचेंगे। जहां एनडीए और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक के बाद नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के पूर्व सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया- 'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा क्राफ्ट मेला मैदान में आज

लखनऊ। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 14 मई को झांसी लोकसभा सीट पर अपने करीबी सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के लिए प्रचार करेंगे। उनके साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की जीत की अपील करने के लिए रैली में शामिल होंगे। यह उप्र में उनकी पांचवीं संयुक्त रैली होगी। इसके लिए कांग्रेस व उनके घटक दलों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।

यह रैली क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी करीब 2 बजकर 20 मिनट पर आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। वहां उनके एक घंटा रुकने का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। उसके बाद सीधे वे मध्य प्रदेश के लिए भी लोग रवाना हो जाएंगे। जनसभा के आयोजन के लिए इंडी गठबंधन के सभी घटक दल युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।

गंगा पूजन के लिए पहुंचे दशाश्वमेघ घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे। 

पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद रवाना हुए। उनके आगमन से पहले नमो घाट से भदऊचुंगी मार्ग पर यातायात रोका गया है। कुछ देर में सड़क मार्ग से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचेगे।
पीएम मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर आज करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे साथ
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। तीसरी बार नामांकन भी करेंगे। वे गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन सकते हैं। यहीं स्नान भी करेंगे। यहां क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। फिर काल भैरव मंदिर जाकर वहां फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।

नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मंगलवार को गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: डिवाइटर से टकराने के बाद कार ट्रक से भिड़ी,  उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, एक घायल

लखनऊ । यूपी में सड़क हादसों में हर दिन इजाफा हो रहा है। तेज रफ्तार वाहन कहीं न कहीं किसी की जान ले रहे है। ऐसा ही कुछ यूपी के हापुड़ जिले में देखने को मिला। यहां पर सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से क्षतिग्रस्त कार के अंदर को शव को बाहर निकाला। उधर मौत के जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

*तेज रफ्तार कार हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी*

मिली जानकारी के अनुसार  सोमवार की रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी।  कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास पहुंचने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार अधिक होने के चलते डिवाइडर से टकरा कर कार मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाकर पलट गई। इस दौरान दूसरी दिशा से आ रहा ट्रक से भी कार की टक्कर हो गयी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।
वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार में फंसे लोग काफी देर तक नहीं निकल सके।
 
*मृतक सभी गाजियाबाद के रहने वाले थे*

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। जिन्हें तुरंत ही  एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।  वहीं सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि कार में उसके साथ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात मौजूद थे। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे।इसकी जानकारी परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया। मौके का मंजर जो भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। सड़क खून से सनी हुई थी।

*हादसे के चलते काफी देर थमे रहे वाहनों के पहिये*

हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए, इसके अलावा ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। जाम में फंसकर राहगीरों को दिक्कत हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। सीओ आशुतोष शिवम के मुताबिक मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को मेरठ के अस्पताल भेजा गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।  साथ की रात में ही परिजनों को सूचना दे दी गई।
रायबरेली में चुनावी जनसभा के बाद सैलून पहुंचे राहुल गांधी, बाल व दाढ़ी की कराई सेटिंग, वीडियो वायरल

लखनऊ । रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी सभा के बीच अपने के लिए भी थोड़ा समय निकाला। लालगंज में चुनावी जनसभा के बाद वापस जाते समय कस्बे के बैसवारा डिग्री कालेज के सामने मिथुन सैलून में रुके। यहां पर बाल व दाढी की सेटिंग कराई है। इसके बाद वह आगे निकल गए।

राहुल गांधी बोले- जल्द कर लूंगा शादी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बहन प्रियंका के साथ पहली बार संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता ने उनसे जानना चाहा कि शादी कब करेंगे...। शोर के बीच वह कुछ सुन नहीं पाए तो बहन प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि शादी कब करोगे। इस पर राहुल हंस पड़े और बोले कि जल्द शादी कर लूंगा। मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ साझा किया मंच

सोमवार को महराजगंज कस्बा स्थित मेला मैदान में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ मंच साझा किया। भाषण के बाद जैसे ही राहुल आगे बढ़े, वैसे ही सामने बैठे लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि राहुल भइया शादी कब करोगे। राहुल के समझ में कुछ नहीं आया तो उन्होंने बहन से पूछा ये लोग क्या कह रहे हैं? इस पर प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि आप शादी कब करोगे। इस पर राहुल बोले कि अब जल्द शादी करनी ही पड़ेगी।
दिन दहाड़े कार सवार युवकों ने दो नाबालिग छात्राओं का किया अपहरण ,पुलिस ने टीम बनाकर तीन घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को दबोचा लिया

लखनऊ । राजधानी में स्कूल के सामने से दिन दहाड़े दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण करने वाले कार सवारों को पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दबोच लिया। साथ ही नाबालिग छात्राओं को भी सकुशल बरामद करने के बाद आरोपी दोनों युवक से पूछताछ कर रही है। अपहरण करने वाले आरोपी में एक नाबालिग है। इनके कब्जे से दुबग्गा पुलिस ने कार भी बरामद किया है। सोमवार को दुबग्गा थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग बेटी स्कूल गयी है। जहां से कार सवार युवकों ने उनकी बेटी और उसकी सहेली अपहरण कर लिया है।दो छात्राओं के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में एसपी काकाेरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं का लेकेशन ट्रैश किया और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद करते हुए कार सवार दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि सूचना मिली कि दुबग्गा में कार सवार युवकों द्वारा दो नाबालिग छात्राओं को अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम सक्रिय हुई और तीन घंटे के अंदर दोनों नाबालिग छात्राओं को बरामद कर लिया। साथ ही मौके से अपहरण करने वाले कार सवारों को दबोच लिया। जिसमें एक का नाम अमान पुत्र सुहेल अहमद निवासी यादव बाजार दुबग्गा है जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है और दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।