गोला गोकरननाथ में हाइडल के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
*ब्रेकिंग न्यूज़ गोला* लखीमपुर रोड पर हाइडिल के निकट मिश्रा होटल के सामने रक्खा ट्रांसफार्मर धूं- धूं कर जलता हुआ।

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
*इलेक्शन अपडेट* ✍️जनपद खीरी के थाना मैगलगंज अंतर्गत ग्राम खमरिया में नही शुरू हुआ मतदान ✍️ग्रामीण विकास कार्य न होने से आक्रोशित ✍️ग्राम खमरिया में ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का विरोध ✍️समस्या का समाधान न होने तक नही कर करेंगे मतदान

गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज गोला मतदान केंद्र 232 के सम्बन्ध मे एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप
गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज गोला मतदान केंद्र 232 के सम्बन्ध मे एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप की जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं SDM गोला से कराई गयी, शिकायत असत्य निराधार पायी गई. मतदान शांति पूर्वक चल रहा है
मोहम्मदी में आब्जर्वर डॉ चेरुकुरी श्रीधर ने क्षेत्र के तमाम एसडीएम
*मोहम्मदी में आब्जर्वर डॉ चेरुकुरी श्रीधर ने क्षेत्र के तमाम एसडीएम डॉ अवनीश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार के साथ विभिन्न बूथों का किया औचक निरीक्षण।*
बिजली की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
*धौरहरा खीरी।* बिजली की चपेट में आने से हुई युवक की मौत। परिजन व अन्य शव को उठा ले गए गांव। परिजनों पुलिस को सूचना नही दी। धौरहरा खीरी। विकास खण्ड धौरहरा की ग्राम पंचायत खरवाहिया के एक मजरे बेलवा में बिजली करेंट की चपेट में आने से लालजीपुरवा निवासी युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों द्वारा शव को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत खरवहिया के मजरा बेलवा के एक धार्मिक स्थल पर 12 घंटे की संगीतमयी कीर्तन-भजन का कार्यक्रम तय होने पर छोटू पुत्र राजेश चौहान निवासी लालजी पुरवा द्वारा अपना साउण्ड सिस्टम लगा था कि गुरुवार में धार्मिक स्थल के पड़ोस एक मकान पर लगे हार्न को उतारने के लिए छोटू मकान पर गया था कि 11 हजार के नंगे तार से निकले करेटं से मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर परिजनों द्वारा शव को अपने साथ गांव ले गए। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली धौरहरा के वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी प्रकार की सूचना परिजनों व अन्य द्वारा नही दी है।
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई *धौरहरा लोकसभा का सबसे चर्चित चेहरा बने श्याम किशोर अवस्थी* *ब्राह्मण समाज को लामबंद करने में काफी हद तक कामयाब दिख रहे हैं श्याम किशोर* अजय शुक्ला जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी। धौरहरा लोकसभा में बसपा द्वारा ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाने के बाद धौरहरा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी भारतीय जनता पार्टी में कई जिम्मेदार पदों पर भी रहे हैं, इसलिए भाजपा के हर वर्ग के वोट मे जबरदस्त सेंधमारी भी करते नजर आ रहे हैं। धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मण मतदाता लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। राजनैतिक विद्वानों की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार मे जाति आधारित चुनाव होते हैं। बसपा का कोर वोटर और ब्राह्मण मिला कर संख्या लगभग सात लाख के आसपास होती है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दो लोकसभा चुनाव में बसपा दो नंबर की पार्टी भी रही है। जबकि दोनों बार बाहरी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा। वहीं श्याम किशोर अवस्थी को क्षेत्रीय प्रत्याशी होने का भी लाभ मिल रहा है। ब्राह्मणों की अनदेखी और कार्यकर्ताओं से दूरी वर्तमान सांसद के लिए मुश्किल पैदा करती नजर आ रही है। *गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया भी दिखा रहे दम* समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। हालांकि कांग्रेस का धौरहरा में कोई ग्राफ नहीं है। आनंद भदौरिया सिर्फ अपनी पार्टी के दम पर चुनाव में है। इससे पहले दो हजार चौदह में भी आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रह चुके हैं। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आनंद भदौरिया पूरे ताम झाम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरी लोकसभा में पैदल यात्रा भी की थी। मुस्लिम समाज का एक तरफा वोट आनंद भदौरिया को गया था। लेकिन जीतना तो दूर वह दूसरे नंबर पर भी नही रह पाए थे। उसके बाद आनंद भदौरिया ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से दूरी बना ली। हालांकि 2019 में दिखाई पड़े लेकिन टिकट न मिलने के कारण फिर गायब हो गए। इस बार आनंद भदौरिया क्षत्रिय वोटो को अपने पक्ष में करने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं, लेकिन मुस्लिम वोट अभी समाजवादी पार्टी के साथ खुलकर नहीं नजर आ रहा है। शायद इसका कारण बसपा प्रत्याशी की लोकप्रियता है और लगातार बसपा द्वारा भाजपा को चुनौती देना है। *भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में* भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार रेखा वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है बीते दस सालों में रेखा वर्मा का कद और पद दोनों ने ऊंचाई पकड़ी है। साथ ही प्रॉपर्टी भी कई गुनी हो गई है। अबकी बार चार सौ पार का नारा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम साथ में श्री राम का सहारा लेकर चुनाव मैदान में रेखा वर्मा से सबसे ज्यादा उनके कार्यकर्ता ही असंतुष्ट हैं। रेखा वर्मा पर जनता से दूरी बनाने और कार्यकर्ताओं का फोन ना उठाने का आरोप लगातार लगता रहा है। इसके साथ ही विकास कार्यों में रुचि ना लेना और आक्रामक शैली भी कुछ हद तक प्रभाव डाल रही है। रेखा वर्मा की राह मे इस बार बहुत से कांटे नजर आ रहे हैं। पिछली बार ब्राह्मण और ठाकुर ने एक तरफा वोट बीजेपी को दिया था। लेकिन इस बार एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण ब्राह्मणों का रुझान बीएसपी की तरफ नजर आ रहा है और धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मणों की संख्या निर्णायक होती है जो लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। वही आनंद भदौरिया ठाकुर समाज के वोटो में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार ठाकुर मतदाता लगभग सवा एक लाख है। ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाता आमतौर पर भाजपा का वोटर माना जाता था लेकिन इस बार जबरदस्त ध्रुवीकरण से भाजपा का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वही ब्राह्मण मजबूती के साथ बसपा प्रत्याशी के साथ खड़ा नजर आ रहा है *इस बार क्या है माहौल क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित* धौरहरा लोकसभा के राजनीतिक पंडितों का मानना है इस बार खेल होता नजर आ रहा है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी ने सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी का समीकरण बिगाड़ रखा रहा है तो वह है भाजपा। वहीं दूसरी और आनंद भदौरिया वोट कटवा बनकर क्षत्रिय समाज के वोटो पर डाका डालते नजर आ रहे हैं। मुसलमानों का रुझान भी बसपा की तरफ नजर आ रहा है क्योंकि बसपा ही बीते दो चुनाव में भाजपा को चुनौती देने में कामयाब रही है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी होने के चलते बदलाव की बयार साफ दिखाई पड़ रही है। हालांकि वोटरों में मोदी और योगी के प्रति कोई शिकायत नहीं है लेकिन क्षेत्रीय सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। बीते समय में पासगंवा में चर्चित रहा चीर हरण कांड भी क्षत्रिय समाज के आक्रोश का कारण है। वही मैगलगंज में किसानों पर लाठी चार्ज महिला और बुजुर्ग किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला भी चर्चा का विषय है और पसगंवा क्षेत्र में रहे एक पूर्व खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षेत्र के प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है। वही प्रधानों का मानना है कि पूर्व में रहे खंड विकास अधिकारी पर मौजूदा सांसद का पूरा हांथ था और उनके इशारों पर ही प्रधानों का उत्पीड़न किया गया। फिलहाल धौरहरा लोकसभा में आने वाले समय में उलट फेर की संभावना ज्यादा है।
शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर के पास शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसीं युवती आत्महत्या के लिए मजबूर दौलत ऐसी बला जिसके दम पर मां बाप भाई बहन सब एक पीड़िता को समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोडा शातिर प्रेमी ने लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया की एक वर्ष पूर्व अफसर पुत्र गुलाम हुसैन मो0.नं0.9219815819 ग्राम लकहा थाना ढखेरवा निवासी ने पीड़िता को कुंवारे पन में पूरी तरह से अपने मोह जाल में फांसा कर अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी दे पीड़िता का आधार अपने कब्जे में लेकर पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बना ब्लेकमेल करता रहा आधार मांगने पर गालियां देना क्या करोगी आधार क्या काम इसी बीच पीड़िता का विवाह परिजनों ने ब्लाक फूलबहेड़ के ग्राम बन्नी से तय कर दिया जिसकी जानकारी पीड़िता ने अफसर को दी अफसर ने कहा शादी कर लो उसके बाद शादी तुड़वाकर पीड़िता से विवाह कर लेगा पीड़िता के मना करने पर गुस्साए अफसर ने बताया मैंने दो शादी की पहली बीवी से दो बच्चे हैं तलाक़ दे दिया तथा दूसरी बीबी से कार्ट मैरिज की जिसके भी दो बच्चे हैं।और तुम शादी कर लो शादी तुड़वाकर मैं शादी कर लूंगा कुंवारी लड़की से शादी करने से मैं फंस जाऊंगा पीड़िता शातिर प्रेमी अफसर की बातो में आ गयी और इस शर्त पर विवाह साजिद पुत्र लतीफ ग्राम बन्नी , चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर-खीरी से किया की शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी एक वर्ष तक अफसर इसी तरह से पीड़िता को मूर्ख बना मायके और अपने स्थान पर ले जाकर हवस मिटाता रहा उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने साजिद के चाचा ननक्के के ऊपर झूठे आरोप लगाकर पीड़िता को बदनाम कर शादी तुड़वा दिया उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने पीड़िता का विवाह सिर्फ नाम व दिखावे के तौर पर अपने साले सुहेल पुत्र अली हुसैन ग्राम सेमरा थाना पढुवा तहसील निघासन लखीमपुर खीरी से कराकर पीड़िता को बीबी बनाकर रखा पीड़िता का प्रेमी जो नंददोई बन चुका था वहीं पीड़िता को मायके लेकर आता वहीं ससुराल ले जाता और प्रेमी अफसर ही पीड़िता का सारा खर्च उठाता शर्त पति से सम्बंध नहीं बना सकती और खुद शारिरिक संबंध बनाता बच्चा होने की संभावना होने पर दवा दें सब नार्मल कर देता पीड़िता जब प्रेमी से बच्चे की इच्छा जाहिर करती तो अफसर ब्लेकमेल करता विडियो दिखा तुझे समाज में रंडी बना दूंगा और सब तेरे ऊपर थूकेंगे किसी लायक़ नहीं छोड़ेंगे इसी भय में पीड़िता शांत रहती घटना दिनांक 29-4-2024 को अफसर पीड़िता को मायके, दलालनपुरवा चौकी महेवागंज लेकर आया खूब समझाया कहा की शांत रहो प्रेमी प्रार्थिनी के मायके रूका और शारिरिक संबंध बनाते हुए परिजनों ने देख लिया और काफी बवाल हुआ तब पीड़िता ने घर वालों को सच्चाई बताई भय में प्रेमी नन्दोई अफसर की पत्नी रेशमा ने अफसर को महाराष्ट्र भेज दिया और नंद रेशमा खुली चुनौती दे रही है।की पीड़िता व उसके पूरे परिवार को फंसा देगी दो बच्चों के साथ ज़हर खा लेगी एफआईआर दर्ज कराकर पीड़िता को जेल में सड़वा देंगी शातिर प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी रेशमा ने पीड़िता के साथ ऐसा किया पीड़िता न घर की रही न घाट की न प्रेमी अपना रहा न मायके वाले न ससुराल वाले खबर निकलने और पुलिस की में कारवाई से गुस्साए पीड़िता के घर वालो ने दिनाक 5-5-2024 सुबह पीड़िता का मोबाइल छीन लिया खूब मारा पीटा उसके बाद पीड़िता महेवागंज चौकी गयी पुलिस ने लिखित सुलह कर के मां बाप के पास भेजा तब मोबाइल मिला पीड़िता के मायके वाले प्रेमी की बातों में आकर पीड़िता पर कहर ढा रहे हैं।प्रार्थिनी पैरवी के लिए निकलती है तो उसके पीछे आदमी लगाए जाते पीछा करते हैं लगातार यातनाएं झेलना व मार खाने से पीड़िता की स्थिति पागलों जैसी हो गई बोलती कुछ मुह से निकलता कुछ है मानसिक व शारीरिक रूप से टूटकर आत्महत्या के लिए मजबूर है।प्रेमी एलानिया कहता है अगर जुबान खोली तो परिजन ससुरालीजन आस पास रिस्तेदार तुझे रंडी कहेंगे समाज में मुंह दिखाने वाला नहीं छोड़ेंगे पीड़िता को बदनाम किया जा रहा है जबकि पीड़िता के शरीर पर अफसर के अलावा किसी ने हाथ तक नहीं लगाया अफसर के षड्यंत्र के सारे साक्ष्य पीड़िता के पास है अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जुम्मेदार मायके वाले प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी होगी। मायके वाले प्रेमी से रूपए लेकर सब जानकर अनजान बने बाहर निकल जाते अब चरित्रहीन कह रहे
लखीमपुर खीरी थाना खीरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
लखीमपुर खीरी थाना खीरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थानाध्यक्ष खीरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा, चौकी प्रभारी ओयल लल्ला गोस्वामी मय हमराही पुलिस हेड कांस्टेबल मनीष यादव कांस्टेबल अंकित चौहान सहित कई सिपाहियो ने ऑटो रिक्शा चोरों को दबोचा। चोरों की निशानदेही पर चोरी के तीन ऑटो रिक्शा व ऑटो रिक्शा के दस बैट्री एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त खीरी कस्बे से लेकर व आसपास के इलाकों में ऑटो रिक्शा व उनके बैट्री चोरी की घटना को देते थे अंजाम। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भेजा चालान।
जनता जनार्दन ही मेरा परिवार व मेरा वारिस है: नरेंद्र मोदी
जनता जनार्दन ही मेरा परिवार व मेरा वारिस है: नरेंद्र मोदी एंकर - सीतापुर धौरहरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरगांव विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में बोलते हुए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्

सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना
*सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना ।* सीडीओ बोले मतदान का पर्व सबसे बड़ा पर्व । सभी लोग करें 13 मई को मतदान । मतदाता जागरूकता कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिले के इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने सीडीओ लखीमपुर खीरी अनिल कुमार सिंह से मुलाकात की । बता दें सीडीओ अनिल कुमार सिंह जिले के स्वीप नोडल हैं और उनके मार्गदर्शन में जिले की स्वीप टीम निरंतर मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित कर रही है । सहायक स्वीप नोडल प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट खीरी के निर्देशन में इलेक्शन आइकॉन ने सीडीओ से मुलाकात कर मतदाताओं को जागरूक किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया । सीडीओ खीरी ने इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने कहा हम सभी को लोगों को मतदान करने के प्रति निरंतर जागरूक करते रहने की आवश्यकता है । जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है । *सीडीओ ने जारी किया वीडियो संदेश । सभी सम्मानित मतदाताओं से 13 मई को मतदान की अपील की ।* सीडीओ ने जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु एक वीडियो संदेश भी जारी किया है । वीडियो में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र खीरी एवम लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के समस्त मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की । सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा मतदान का पर्व सभी पर्वों से ऊपर है । लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी अति आवश्यक है । 13 मई को इस महापर्व को हर्षोल्लास से मनाएं और अपने परिवार वालों के साथ मतदान करें और अपने सभी संबंधियों को मतदान हेतु प्रेरित भी करते रहें । मतदान हम सबका अधिकार है और कर्तव्य भी । भारत देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है । एक जागरूक मतदाता की पहचान है उंगली पर स्याही और ये स्याही 13 मई को जनपद के सभी मतदाताओं की उंगली पर हो तभी हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा । *इलेक्शन आइकॉन पहुंचे शॉपिंग मॉल , चिपकाए पोस्टर । स्टाफ ने कहा सभी ग्राहकों को बताते रहेंगे मतदान के लिए ।* सीडीओ से मिलने के बाद एस पी सिंह शॉपिंग मॉल पहुंचे । शॉपिंग मॉल में स्टाफ से मिलकर ग्राहकों से बात की और 13 मई के मतदान के विषय में बताया । फैमिली बाजरा शॉपिंग मॉल के स्टाफ ने कहा उनके यहां दिनभर जो भी ग्राका आयेंगे उन सभी को मतदान के महत्व के बारे में अवश्य बताएंगे । शॉपिंग मॉल के प्रबंधक विशाल ने कहा हमारे बिल काउंटर से भी हम सभी मतदाताओं को संदेश देते रहेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे 13 मई को अपना मतदान अवश्य करें ।