Amethi

May 13 2024, 19:59

काग्रेंस के पूर्व एमएलसी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर सांसद स्मृति ईरानी पर हमला बोला

अमेठी में काग्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आज केंद्रीय काग्रेंस कार्यालय गौरीगंज पर एक प्रेस कांफ्रेंस की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की गई।

प्रेस कांफ्रेंस में काग्रेंस के पूर्व एमएलसी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर सांसद स्मृति ईरानी पर हमला बोला प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब से यहां पर टिकट अनाउंस हुआ है।

दीपक सिंह जी के ऊपर विभिन्न धाराओं में झूठा मुकदमा दायर किया गया उन्होंने कहा कि सांसद स्मृति ईरानी ने तमाम संस्थाओं को बंद करने का काम किया उन्होंने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा की आखिर ऐसा क्या द्वेष है क्या अमेठी की जनता को अधिकार नहीं है आपको अमेठी की जनता से क्या दिक्कत है हर मंत्रालय के आंकड़े लेकर हम बैठैगें आप भी आइए।

उन्होंने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से स्मृति ईरानी जी को यह एहसास हो गया है कि अमेठी की जनता ने उन्हें हराने का मन बना लिया है तब से वह बौखलाई हुई हैं प्रशासन के दबाव में उन्होंने अलग-अलग तरीके से एफआईआर और दबाव बनाना उन्होंने शुरू करवाए हैं जिस तरीके से दीपक सिंह जी पर एफआईआर हुई है यह सीधा-सीधा प्रमाण है कि अमेठी की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आप डराना चाहती हैं दूसरा सवाल है कि मंत्रालय की तरफ से आपने क्या-क्या काम किया।

अमेठी के लोगों के लिए आपने क्या-क्या काम किया इसका जवाब भी दीजिये काग्रेंस के प्रवक्ता ने कहा 1 साल पहले देश के प्रधानमंत्री चोचलेबाजी करते थे झूठें अपॉइंटमेंट लेटर बटतें थे हम स्मृति ईरानी जी से पूछना चाहते हैं कि अमेठी के कितने लोगों को अपने शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में और अलग-अलग क्षेत्र में काम दिया.हम कांग्रेस के सिपाही है हम डरने वाले नही है आप जितना मुकदमा लिखवाना चाहती है लिखवाइए।इसका जबाब अमेठी की जनता देगी। बाइट।आलोक शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस।

Amethi

May 13 2024, 19:55

हजारों श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया

अमेठी।कालिक न धाम में श्रद्धालु ने पिलाया शर्बत - सोमवार को कनू निवासी लालजी ने हजारों श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया।

लालजी ने बताया कि माता कालिका की कृपा है कि हमारा परिवार माता के दरबार में फूल माला व प्रसाद आदि की दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहा हूं ।यहां पर पहले हमारे नाना प्रसाद आदि की दुकान लगाते थे आज हमारी मां और मैं दुकान लगा रहा हूं।माता जी की कृपा से रहने के लिए पक्का मकान बन गया और हमारा परिवार बहुत ही खुश हैं।

आज माता जी की कृपा से यह सुनहरा अवसर मिला जिसमें हम हमारा परिवार मिलकर जेष्ठ मांस में शर्बत पिलाने का मौका मिला।इसी तरह अमेठी विशेष गंज मार्ग भैरोपुर सोनाली मोड़ पर भैरों पुर निवासी दिनेश मिश्रा, गर्गन निवासी वीरू तिवारी, महेश जयसवाल , शिवम् तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों ने कालिकन धाम आने वाले श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया इसी रोड पर ईंटहा के पास कन्हैया लाल सेवा संस्थान के संस्थापक ज्ञानेन्द्र पटेल ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया।

Amethi

May 13 2024, 19:47

पवित्र हज यात्रा के निकला हाजियों का काफिला, लोगों ने दी शुभकामनाएं

अमेठी ।साल 2024 में हज के सफर की शुरुआत हो गई है। अमेठी के विभिन्न जगहों से आज सोमवार को कमरौली के जायस थाना क्षेत्र से कई हज यात्री लखनऊ के लिए रवाना हुए। जहां कमरौली के पूरे छिटई से मौलाना अतीक साहब और उनकी पत्नी वहीं

जायस कस्बे से स्थानीय निवासी मास्टर कमाल व फिरोज अंसारी अपने घर से लखनऊ हज हाउस के लिए रवाना हुए।

जहां लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर उनको विदाई देते हुए बुलंद आवाज में नारे तकबीर अल्लाह- हू-अकबर नारे रिसालत या रसूलल्लाह पढ़ा वहीं जायरीनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से 14 मई को है। इस दौरान काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें पवित्र हज यात्रा की शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि

इस बार पूरे प्रदेश से 18,010 लोग हज यात्रा पर जाएंगे

Amethi

May 13 2024, 19:44

मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में तीसरे दिन 1712 मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज तीसरे दिन मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में 1712 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया जिसमें प्रथम पाली में 884 व द्वितीय पाली में 828 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, राजीव प्रजापति, संदीप यादव के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करने हैं, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन-कौन सी मशीन रहती हैं, ईवीएम मशीन में आने वाले एरर आदि का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गय।

जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई और समझाई गई तथा नए अपडेट्स के बारे में भी मतदान कार्मिकों को बताया गया। आज तीसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान कुल 17 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें स्वामीनाथ मतदान अधिकारी तृतीय, सूरजदीन मतदान अधिकारी तृतीय, दीपमाला बुधौलिया मतदान अधिकारी द्वितीय, शिव सेवक लाल मतदान अधिकारी तृतीय, राम प्यारे मतदान अधिकारी तृतीय, शैलेश कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी, सुरेश चंद्र मतदान अधिकारी तृतीय, चंद्रभवन मतदान अधिकारी तृतीय, नाथूलाल मतदान अधिकारी तृतीय, राम बहादुर मतदान अधिकारी तृतीय, रामचंद्र मतदान अधिकारी तृतीय, शिवपति देवी मतदान अधिकारी द्वितीय, उमाशंकर मतदान अधिकारी तृतीय, आरती त्रिपाठी मतदान अधिकारी द्वितीय, पारसनाथ मौर्य मतदान अधिकारी तृतीय, राम बहादुर मतदान अधिकारी तृतीय तथा धर्मवीर मतदान अधिकारी तृतीय के नाम शामिल हैं ।

अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का माह मई 2024 का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना प्रशिक्षण 14 मई 2024 को अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले अन्यथा उनके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। आज प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, एसओसी केलकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 12 2024, 19:48

मंडलायुक्त व आईजी अयोध्या ने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या श्री गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री प्रवीण कुमार ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली तथा सभी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया एवं समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित संबंधित मौजूद रहे।

Amethi

May 12 2024, 19:47

अमेठी विधानसभा क्षेत्र में तीन सभाएं करेंगी प्रियंका










अमेठी।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में जनसभा करने के लिए अमेठी पहुंचेगी। वे यहां तीन अलग-अलग क्षेत्रों में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी।




कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर बाद साढे तीन बजे संग्रामपुर ब्लॉक के शुकुलपुर पहुंचेंगी। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे हारीपुर पहुंचेगी और वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद कांग्रेस कार्यालय अमेठी में भी शाम साढ़े पांच बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगी। 




उन्होंने बताया कि वह सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में सभाएं करेंगी। पार्टी संगठन द्वारा कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

Amethi

May 12 2024, 15:12

अमेठी मे बसपा को बड़ा झटका,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में बसपा को बड़ा झटका लगा है।अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राम लखन के समर्थन में पार्टी के सदस्य और भाजपा के एक नेता ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सभी नेता जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है।

दरअसल 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है ।ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के नेताओ का अपनी ही पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है। अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लिए गए फैसलों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा नेता ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती को भेज दिया है।

बसपा नेता के समर्थन में गौरीगंज विधानसभा के सचिव पवन कुमार मिश्र,अब्दुल कमर अमेठी विधानसभा के पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला, अमेठी विधानसभा के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा और बसपा के पूर्व जिला उपाद्यक्ष हरिओम मिश्र ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

राम लखन शुक्ल के समर्थन में बसपा के जिला पंचायत सदस्य और मौजूदा भाजपा नेता नरेश चन्द्र उपाध्याय उर्फ दीपू ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दीपू ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। पार्टी से त्यागपत्र देने वाले बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों पार्टी की सेवा कर रहा था। लेकिन अब बसपा अपने रास्ते से भटक गए है। बसपा अध्यक्ष ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी और कोऑर्डिनेटर बनाया था ।

लेकिन उन्हें सभी दायित्यों से मुक्त कर दिया गया।आकाश आनंद को पद मुक्त किये जाने से उन्हें काफी आघात लगा है जिस कारण पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Amethi

May 11 2024, 20:06

*विधानसभा क्षेत्र अमेठी के नुक्कड़ सभाओं मे उमड़ा जन सैलाब मिल रहा जनता का प्यार-किशोरीलाल*

अमेठी- किशोरीलाल शर्मा ने अमेठी विधानसभा क्षेत्र में की कई नुक्कड़ सभाऐ जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग दिल खोल कर मिल रहे है हम फिर से राजीव भैया के सपनों की अमेठी बनायेंगे।इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किशोरी लाल शर्मा सबसे पहले टेरी त्रिलोक पुर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

सभी ने कहा कि हम लोगों ने मन बना लिया है इस बार हाथ के पंजे पर ही बटन दबाएंगे। कोरारी लच्छनशाह में उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी में काम करने के लिए आया। तब मै 22 वर्ष का था राजीव जी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे लेकिन एक सांसद के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था। लोग उन्हें राजू भैया के नाम से जानते थे। उन्होंने एक शांत प्रिय और सुंदर अमेठी बनाने का सपना संजोया था एक बार फिर से हमें अमेठी की जनता का सम्मान और जनप्रतिनिधि से मधुर व सेवा भाव के रिश्ते को पुनः वापस लाना है

राजीव जी के सपनों को पूरा करना है।

उन्होंने बंदोइया,भीमी, बालीपुर दुहिया,भादर, ठेंगहा, बड़गांव, गोसाईगंज,कोहरा,महमदपुर में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। और कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति हूं आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं। इस सरकार ने तमाम योजनाओं को जो पुरानी सरकार द्वारा शुरू किए गए तो उसे बंद करने का काम किया है।

टीकरमाफी में हमारी सरकार ने 80 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी बनाने का काम किया था, इस सरकार ने उसे बंद कराया अमेठी से ऊंचाहार रेलवे लाइन गुजरनी थी जो अमेठी के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती उसे भी इस सरकार ने बंद करा दिया। आप लोग आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में आप लोग मुझे जीताते हैं तो मैं अमेठी के सर्वांगीण विकास का वादा करता हूं।

वही नुक्कड़ सभाओ की भीड़ में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये जा रहे थे नारे -- अमेठी का सम्मान वापस लाना है--किशोरी शर्मा को जिताना है।

Amethi

May 11 2024, 16:53

*हजारों बच्चों के समूह ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

अमेठी- शनिवार को लोकसभा अमेठी क्षेत्र के विकास खंड संग्रामपुर में स्थित इण्टर कॉलेज कालिकन धाम के हजारों छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली।यह रैली इण्टर कॉलेज कालिकन से निकल कर भौसिंहपुर , संग्रामपुर की गांव की गलियों में "सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो," का नारा लगाते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर,थाना संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय संग्रामपुर होते हुए कालिकन मंदिर के रास्ते विद्यालय इण्टर कॉलेज कालिकन धाम पहुंची। रास्ते में दुकान दार व दुकान पर बैठे लोगों को यह छात्रों की प्रभात फेरी ने जागरूक किया।इस अवसर पर इस छात्र समूह की।

अगुवाई कर रहे प्रधानाचार्य आर पी सिंह ने बताया कि आगामी,20 मई को मतदान होना है लोकतंत्र के इस महापर्व पर शत प्रतिशत वोट पड़ने के लिए आज इण्टर कालेज कालिकन धाम से लगभग 1000छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Amethi

May 11 2024, 16:52

*अमेरिका से अमेठी पहुँचा भाजपा समर्थक, स्मृति ईरानी के समर्थन में गांव गांव जाकर कर रहा प्रचार*

अमेठी - लोकसभा में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।ऐसे में भाजपा का एक कट्टर समर्थक अमेरिका से अमेठी पहुँचा है जहाँ वो पूरे अमेठी लोकसभा में गांव गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट की अपील कर रहा है।

दरअसल अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा और राहुल गांधी के समर्थन में नुक्कड़ सभा व जनसभा करने में जुटी हैं तो वही अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पिछले 20 दिनों से लगातार अमेठी में डेरा डालकर गांव-गांव पहुंचकर चुनावी प्रचार अभियान में जुटी हैं।भाजपा का एक समर्थक अमेरिका से अमेठी पहुँचा है जहाँ वो गांव गांव जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहा है। एनआरआई पी वी पटेल का कहना है आज मोदी सरकार की नीतियों की वजह से विदेश में रह रहे एनआरआई लोगों का गौरव बढ़ा है इसके साथ ही सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे हम सबको काफी गर्व हो रहा है। इसलिए हम आज भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस सीट से उनकी बड़ी जीत होगी क्योंकि वह एक डायनामिक लीडर हैं।