यूपी की 13 सीटों पर पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत पड़े वोट , सबसे अधिक खीरी और सबसे कम कानपुर में हुआ मतदान
लखनऊ ।  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उप्र की 13 सीटों पर पांच बजे तक कुल 56.35 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 62.75 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 50.91 प्रतिशत मत पड़े हैं। एक बजे तक हुए मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर 59.05 प्रतिशत मतदान के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचा। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला जारी है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से एक बजे तक छह घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 51.52 प्रतिशत, खीरी 62.75 प्रतिशत, धौरहरा 62.72 प्रतिशत, सीतापुर 60.90 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 55.73 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 54.37 प्रतिशत, उन्नाव 53.97 प्रतिशत, फरूर्खाबाद 56.93 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 54.93 प्रतिशत, कन्नौज 59.05 प्रतिशत, कानपुर 50.91 प्रतिशत, अकबरपुर 55.22 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 55.97 प्रतिशत में वोट पड़े हैं। खास बात यह है कि 13 सीटों में कुल तीन सीटें ऐसी रहीं जहां पर पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें कोई भी सुरक्षित सीट इस आंकड़े में वोटिंग के मामले में पार नहीं कर सकी है। फिलहाल इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। चौथे चरण में मतदान के बीच कई सीटों पर छुटपुट झड़पों की शिकायतें आती रहीं।

कन्नौज सीट पर कई जगहों पर सपा-भाजपा समर्थकों पर नोकझोंक हुई है। वहीं गुरसहायगंज में तो समर्थकों पर झड़प और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। इसमें दो मतदाताओं को चोटें आई हैं। लगभग मतदान की शुरूआत से लेकर इस सीट पर सियासी माहौल भीषण गर्मी के बावजूद और गर्म बना रहा। शाहजहांपुर के विकास खण्ड कांट क्षेत्र में सपा-भाजपा समर्थकों पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम सभा मिजार्पुर के पिपरी गांव में ग्रामीणों में सड़क, खड़ंजा और विकास कार्य न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। वहीं कानपुर के बिल्हौर और घाटमपुर क्षेत्र में दो ग्रामों के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वोट डालने के लिए मान मनौव्वल की जाती रही। फिलहाल सभी सीटों पर मतदान जारी है और छह बजे के बाद जो मतदाता बूथों के अंदर पहुंच जाएंगे, उनका मतदान पूरा होने तक चौथे चरण की पोलिंग सम्पन्न होगी।
काशी में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,रोड शो के दौरान जगह- जगह पर फूलों की बारिश
लख्रनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरूआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन किया। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस दौरान रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए हैं।

हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही है। पीएम मोदी के रोड शो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पीएम मोदी का रोड शो भगवामय दिखा। चारों तरफ लोग भगवा रंग पहने हुए दिख रहे हैं। काशीवासियों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 2014 जैसा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ कर लोग हर- हर मोदी के नारे लगा रहे हैं।

रोड शो के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखाई दिये। रोड शो मार्ड पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे। घर की छतों और बरामदों से महिलाए, बच्चे और कहीं-कहीं बुजुर्ग भी मोदी की एक झलक पाने के लिए टकटकी लगा हुए हैं। युवा वर्ग जहां है वहीं से पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रहा है। फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर रोड शो को लाइव भी किया।

यूपी की 13 सीटों पर एक बजे तक 39.68 फीसदी मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर एक बजे तक कुल 39.68 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 43.31 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम शैक्षिक संस्थानों और औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 33.84 प्रतिशत मत पड़े हैं।

एक बजे तक हुए मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर 43.14 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला जारी है। फिलहाल मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से एक बजे तक छह घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 36.34 प्रतिशत, खीरी 43.31 प्रतिशत, धौरहरा 43.25 प्रतिशत, सीतापुर 42.65 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 39.45 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 38.94 प्रतिशत, उन्नाव 38.69 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 40.39 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 37.68 प्रतिशत, कन्नौज 43.14 प्रतिशत, कानपुर 33.84 प्रतिशत, अकबरपुर 38.20 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 40.68 प्रतिशत में वोट पड़े हैं।

खास बात यह है कि 13 सीटों में कुल छह पर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें कोई भी सुरक्षित सीट इस आंकड़े में वोटिंग के मामले में पार नहीं कर सकी है। फिलहाल इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। उधर, मतदान के बीच लगातार झड़पों की शिकायतों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे हैं। वह यहां से उम्मीदवार भी है।
रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है: राहुल गांधी

लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने जिले के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है। मुझे सिखाया है।रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। 

राहुल ने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है। यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं। इन दो लोगों के लिए ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी ने दस साल में 16 लाख करोड़ रुपया 22 अरबपतियों को दे दिया। यह पैसा 70 करोड़ लोगों की इनकम जितना है। यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है। सरकार बनी तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपया भेजेंगे। हर माह की पहली तारीख को खटाखट पैसा खाते में गिरेगा।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप मिलेगी। इस तरह पहली नौकरी पक्की। पब्लिक सेक्टर हो या सरकारी विभाग सरकार बनते ही ठेकेदारी प्रथा बंद होगी। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा में एक साथ दिखे। दोनों को एक साथ मंच पर देख भीड़ का उत्साह हिलोरे लेता दिखा। जनसभा के जरिए राहुल और प्रियंका ने भाजपा को ताकत का अहसास कराया।
समाजवादी पार्टी की माफिया के प्रति सहानुभूति :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के हैदरगढ़ में चुनावी सभा कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सपाईयों की सहानुभूति माफिया के प्रति है। बाबू जी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो श्रद्धांजलि के एक शब्द नहीं निकले। अभी हाल में ही एक माफिया मरा तो उसके घर पहुंच गए। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त कराना है। राजरानी रावत को जिताकर संसद भेजना है।


*रामद्रोहियों को वोट नहीं देना है: सीएम*

एक तरफ मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस, सपा का गठबंधन है। इन लोगों ने अपनी सरकार के दौरान लूट घसोट किया। भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दीं। आज हर घर नल, एक जिला एक मेडिकल कॉलेज, आइआइटी, आइआइएम जैसे संस्थान बनाने का कार्य भी यह सरकार कर रही है।
बाराबंकी की जनता से भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आज का यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच पहुंच गया है। जनसमूह से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप लोग राम द्रोहियों को वोट देंगे? जनसभा में मौजूद जनता ने हाथ हिलाते हुए न कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामद्रोहियों को वोट नहीं देना है। ये विपक्षी पहले राम का विरोध करते थे। उनके अस्तित्व को ही नकार रहे थे। आज कह रहे हैं कि राम सबके हैं।

*पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया*

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज देश में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण तक भाजपा की जो बढ़त थी,वह चौथे चरण में सुनामी बन गयी है। इसका कारण पीएम मोदी के पिछले 10 सालों में किए गए कार्य हैं। विपक्षी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि किसान आत्महत्या करता था, युवा बेरोजगार था। याद कीजिए 10 सालों में परिवर्तन देखने को मिला है। चार साल से 80 करोड़ लोग मुफ्त में राशन प्राप्त कर रहे हैं। पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। 12 करोड़ घरों में शौचालय, 50 करोड़ लोगों का बैंक खाता, 10 करोड़ लोगों को उज्ज्ला गैस योजना, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। सरकार बनी तो यह सारी योजनाएं चलती रहेंगी।

*पिछड़ों दलितों का हक नहीं मार पाएंगे*

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस घोषणा पत्र पर वार करते हुए कहा कि ये विपक्षी पिछड़ों और दलितों का हक मार कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा ही था कि इस देश के संशाधनों पर पहला अधिकारी मुसलमानों का है। पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि इसे कैसे कर पाएंगे तो उन्होंने कहा कि एक झटके में समाप्त कर देंगे। 64 वर्षों तक कुछ कर नहीं पाए। पप्पू एक झटके में कैसे समाप्त कर देंगे?मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के रहते ये लोग पिछड़ों दलितों का हक नहीं मार पाएंगे।सपाईयों की सहानुभूति माफिया के प्रति है। बाबू जी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो श्रद्धांजलि के एक शब्द नहीं निकले।अभी हाल में ही एक माफिया मरा तो उसके घर पहुंच गए। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त कराना है। राजरानी रावत को जिताकर संसद भेजना है। इस मौके पर योगी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर 11 बजे तक कुल 27.12 फीसदी मतदान है। सबसे अधिक मतदान देश और दुनिया को अपनी खुशबू से महका देने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 21.36 प्रतिशत मत पड़े हैं। पहले दो घटें के मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर था। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी घमासान जारी है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से 11 बजे तक चार घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 25.05 प्रतिशत, खीरी 29.20 प्रतिशत, धौरहरा 29.79 प्रतिशत, सीतापुर 29.29 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 27.12 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 26.03 प्रतिशत, उन्नाव 27.09 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 27.88 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 24.68 प्रतिशत, कन्नौज 29.90 प्रतिशत, कानपुर 21.36 प्रतिशत,अकबरपुर 25.60 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 28.63 प्रतिशत में वोट पड़े हैं। इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

खास बात यह है कि जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें इत्र नगरी की हॉट सीट कन्नौज में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर नोकझोंक के मामले में सामने आए हैं। सुरक्षा में लगे जवानों और पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए दोनों ओर के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए चुनाव में व्यवधान डालने से रोका जा रहा है और मतदान जारी है।
फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी से स्कूल को खाली करवाया

लखनऊ । अमौसी एयरपोर्ट के बाद  एक बार फिर अब राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विबग्योर हाईस्कूल सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। विबग्योर हाईस्कूल में स्कूल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्कूल खाली करवाया और बच्चों को बाहर निकाल लिया। शहर के एलपीएस पीजीआई शाखा, जीडी गोइनका और सेंट मैरी स्कूल कठोता शाखा को भी धमकी मिली है। पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की। स्कूल परिसर में कुछ भी नहीं मिला। इसके पहले  एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
लोस चुनाव: मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग के कुछ घंटे भी नहीं बीते कि मतदान वाले जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलना शुरू हो गयी है।

फर्रूखाबाद के बरखेड़ा बूथ नम्बर 91 पर ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। जबकि मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई है। इसी तरह कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 425, समधन में ईवीएम खराब, विधूना विधानसभा के बूथ संख्या 93 पर ईवीएम, लखीमपुर खीरी के नगर पालिका मॉडल बूथ 183 पर टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

खीरी-बनवीरपुर में बूथ संख्या 200 पर ईवीएम खराब, जनपद हरदोई में में बूथ संख्या 272 पर ईवीएम, इटावा लोकसभा के भरथना में बूथ संख्या 400 पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी है। कुछ जगहों पर ईवीएम गड़बड़ होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सके। प्रशासन ईवीएम को ठीक करने या फिर बदलकर मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने के प्रयासरत हैं। वहीं,समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की हैं।
यूपी की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम शाहजहांपुर सीट पर 5.94 प्रतिशत मत पड़े हैं। इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर अभी तक कुल 14.23 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकबाला है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुईं हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।


चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले दो घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 5.94 प्रतिशत, खीरी 12.21 प्रतिशत, धौरहरा 13.96 प्रतिशत, सीतापुर 14.28 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 12.92 प्रतिशत, उन्नाव 11.85 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 13.15 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 7.06 प्रतिशत, कन्नौज 14.23 प्रतिशत, कानपुर 7.84 प्रतिशत, अकबरपुर 12.16 प्रतिशत, बहराइच (सुरक्षित) 14.04 प्रतिशत में वोट पड़ने लगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली

लखनऊ। दिल्ली के अस्पतालों को उड़ाने की धमकी के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत देश के 13 हवाई अड्डे को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह धमकी सीआईएसएफ की मेल पर आया है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट पर फोर्स को तैनाती करते हुए जांच की गई तो परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट का माहौल सामान्य हो सका।

*बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली*

सीआईएसएफ हवाई अड्डा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हवाई अड्डा की बारीकी से जांच की। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि अभी तक छानबीन में बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि जांच से पता चलता है कि ये फर्जी ईमेल है। हालांकि इसे हल्के में नहीं लिया गया है इसकी तहकीकात जांच एजेंसियां कर रही है। एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये गये हैं।

*दिल्ली में भी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी*

दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखा होने की सूचना दी।छानबीन के बाद पुलिस को वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। माना जा रहा है कि स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना देने वाले ग्रुप ने ही अस्पताल व दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर बम की झूठी सूचना दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि ईमेल यूरोप से भेजा गया है।