यूपी की 13 सीटों पर एक बजे तक 39.68 फीसदी मतदान
![]()
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर एक बजे तक कुल 39.68 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 43.31 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम शैक्षिक संस्थानों और औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 33.84 प्रतिशत मत पड़े हैं।
एक बजे तक हुए मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर 43.14 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला जारी है। फिलहाल मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से एक बजे तक छह घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 36.34 प्रतिशत, खीरी 43.31 प्रतिशत, धौरहरा 43.25 प्रतिशत, सीतापुर 42.65 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 39.45 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 38.94 प्रतिशत, उन्नाव 38.69 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 40.39 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 37.68 प्रतिशत, कन्नौज 43.14 प्रतिशत, कानपुर 33.84 प्रतिशत, अकबरपुर 38.20 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 40.68 प्रतिशत में वोट पड़े हैं।
खास बात यह है कि 13 सीटों में कुल छह पर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें कोई भी सुरक्षित सीट इस आंकड़े में वोटिंग के मामले में पार नहीं कर सकी है। फिलहाल इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। उधर, मतदान के बीच लगातार झड़पों की शिकायतों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे हैं। वह यहां से उम्मीदवार भी है।


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर एक बजे तक कुल 39.68 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 43.31 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम शैक्षिक संस्थानों और औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 33.84 प्रतिशत मत पड़े हैं।




लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर 11 बजे तक कुल 27.12 फीसदी मतदान है। सबसे अधिक मतदान देश और दुनिया को अपनी खुशबू से महका देने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 21.36 प्रतिशत मत पड़े हैं। पहले दो घटें के मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर था। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी घमासान जारी है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।
May 13 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.1k