95 वर्ष की महिला महारानी देवी ने आज लोकसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया

फर्रुखाबाद।मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा 195 की ग्राम पंचायत पिपर गांव में लोकसभा चुनाव में आज 1:00 बजे तक बूथ संख्या 131में 33% मतदान हुआ और बूथ संख्या 132,133,134 में41.98% मतदान हुआ ।

कहीं पिपर गांव के रहने वाले जनार्दन सैनी ने बताया की इस सरकार में हमें बहुत ही फायदा है और इसमें पेंशन योजना है बिजली सही समय से आती है ऐसी काफी योजनाएं है जिससे हर आदमी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहीं पिपरगांव की एक 95 साल की वृद महिला ने कहा कि हम मोदी की सरकार ही देखना चाहते हैं।

जोनल पुलिस अधिकारी बनकर कर रहा था सपा का प्रचार



फर्रुखाबाद । जोनल पुलिस अधिकारी विधानसभा अमृतपुर लिखी कार से सपा की साइकिल का प्रचार किया जा रहा था । सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल चौहान नाम के व्यक्ति ने रील शेयर की है ।डाले गए पोस्ट में गाड़ी चालक के तौर पर अनिल कुमार सिंह का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है ।




इस पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में गाना लगाकर सपा की साइकिल दौड़ाई जा रही थी ।अगले ही पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की जा रही थी । सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में लगाई गई निजी कार का ड्राइवर युवक पोस्ट करने वाला है । नियमों का धज्जियां उड़ाकर विधानसभा अमृतपुर जोनल पुलिस जोनल अधिकारी 05 का स्टीकर लगा कर सपा का गाना बजाकर प्रचार कर रहा था।

1527 केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना डीएम एसपी ने पंडालों में जाकर कर्मचारियों की ड्यूटी का लिया जायजा

फर्रुखाबाद ।चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा सातनपुर मंडी समिति से पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया ।सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियों को मतदान सम्पन्न कराने के लिए रवाना किया गया । मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 6108 मतदान कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है ।

लोकसभा चुनाव के लिए 1005 मतदान केंद्र और 1527 सेंटर बनाये गए हैं । निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था में 421 दरोगा, 15 कम्पनी अर्धसैनिक बल, 3790 पुलिस के जवान व होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं ।

जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने चारों विधानसभा क्षेत्र में लगे कर्मचारियों की डियूटी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मचारियों के लिए फूड जोन बनाया गया है जहाँ से कर्मचारियों को सस्ता और शुद्ध खाने पीने का सामान उपलब्ध हैं । जिला अधिकारी वीके सिंह ने घूम घूम कर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर रहे थे ।

*सपा जिलाअध्यक्ष ने फर्रुखाबाद की जनता से की मतदान करने की अपील*

फर्रुखाबाद- समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़करअनुरोध है कि राजनीतिक धर्मपुत्र डॉ नवल किशोर शाक्य इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो तो मैं उसके लिए नतमस्तक होकर क्षमा मांगते हुए संविधान बढ़ाने के लिए देश हित में चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की है।

इंडिया गठबंधन परिवार तथा डॉ नवल किशोर शाक्य 40 लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद की देवतुल्य जनता के आजीवन ऋणी रहेंगे और अपने कामों से आजीवन चरणों में सेवक बनकर ऋण चुकाते रहेंगे। इंडिया गठबंधन के समस्त वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं वालेनटियर से अनुरोध है कि 13 मई को सुबह 6:00 बजे से अपने-अपने बूथों पर सजग रहकर लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में साइकिल के सामने का बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजई बनाने का कार्य करें।

*चौथे चरण के होने वाले चुनाव का प्रचार थमा,13 को पड़ेंगे वोट, जनसंपर्क देर रात तक करते रहे प्रत्याशी*

फर्रूखाबाद- चौथे चरण के होने वाले मतदान के लिए देर शाम 6:00 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। वाहनों से प्रचार में लगे लाउडस्पीकर उतर गए हैं। सिर्फ झंडे ही दिखाई पड़ रहे हैं।

राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गलियों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है जबकि विपक्ष राजनीतिक दल के लोग सुबह से ही जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। 13 में को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के समर्थक गालियों के साथ ही साथ हर घर में दस्तक दे रहे हैं।

*भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो पर किया कड़ा प्रहार, बोले-प्रचंड बहुमत में बनेगी मोदी सरकार*

फर्रुखाबाद- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी का सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पलटवार किया। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में रोड शो में शिरकत करने आए प्रांशू दत्त द्विवेदी ने सपा सुप्रीमो सहित विपक्ष पर कड़े प्रहार किए हैं।

पूर्व की सरकारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था का मखौल बनाने वाले संविधान की चिंता कर रहे है

पूर्व की सपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को तार तार करने वाले अखिलेश यादव अब अपनी हार सामने देख कर देश के संविधान की बात करने लगे हैं भाजपा सरक्रार ने प्रदेश से गुंडों और माफियाओ का सफाया करके प्रदेश और देश में रामराज्य की स्थापना हुई है।

देश की जनता इंडिया गठबंधन को ठुकराकर एक बार फिर प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनाने का मूड बना चुकी है l भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने फरुखाबाद में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक तरफ जीत होगी कार्यकर्ताओं से जगह-जगह रोड जाम था।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान में कोई कसर न छोड़ें। इस देश में तमाम संख्या में ऐसे मतदाता है जो इस देश में रहते हैं और यहां का खाते हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए ताली बजाते हैं और वह मतदाता लंबी-लंबी लाइन लगाकर मतदान करने के लिए जुटे हुए हैं l उनके मुंह पर तमाचा मारिए और सत प्रतिशत मतदान करिए और भाजपा को जिताइए l शहर के गुरुगांव देवी मंदिर परिसर से शुरु हुआ रोड शो बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ l रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ का उमड़ा जन सैलाब, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई l

पुलिस प्रशासन को आगे कर समुदाय विशेष के लोग कर रहे भयभीत

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित एक पत्र दिया है जिसमें आशंका जाहिर की गई है कि प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन को आगे कर एक विशेष समुदाय बाहुल्य मतदान केंद्रों पर सख्ती के नाम पर मतदाताओं को भयभीत एवं प्रताड़ित करने का काम कर रही है।

आने वाले 13 मई को जब मतदान होगा तो उसमें बदायूं लोकसभा क्षेत्र की तरह फर्रुखाबाद में भी ऐसी घटना का प्रयास किया जा सकता है इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह से मिलकर इस संबंध में एक पत्र दिया। इस मौके पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र एडवोकेट, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र सिंह यादव, पवन कुमार यादव , कुलदीप कुमार, संजय सिंह एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

पुलिस ने जुआ खेलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार

अमृतपुर फर्रुखाबाद । राजेपुर थाना मुखविर की सूचना पर कुइया गांव वाले मोंड़ के पास गुरु पण्डित तुषौर वालो की बन्द पड़ी दुकानो के बरामदे में से अभियुक्तगण 1- आकाश पुत्र उमेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी थाना व कस्बा राजेपुर फर्रु0 2- पवन पुत्र राजीव शर्मा निवासी कस्बा व थाना राजेपुर फर्रु0 को 52 अदद ताश के पत्तो व माल फड़ 1756 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।

जिसके आधार पर थाना राजेपुर में धारा 13 सार्वजानिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस को आता देख अन्य लोग मौके से भाग जाने में सफल रहे।

पुलिस ने अलग_अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को कच्ची शराब के साथ पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए पुलिस लगातार सतर्क है। कच्ची अवैध शराब बेचने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

वही गुरुवार रात को अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अपने फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गांव पिथनापुर में मुखबिर की सूचना पर रामलखन राजपूत पुत्र प्यारेलाल के घर पर अवैध शराब की सूचना पर दविश दी गई तो भट्टी और कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

राजेपुर थाना क्षेत्र के निविया दहेलिया मार्ग के पास पिंकू पुत्र ओंकार निवासी शेराखार को मुखबिर की सूचना पर। अभियुक्त पिंकू शराब लिए जा रहा है। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।

अलग-अलग थानों से पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। और दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

13 मई को लोकतंत्र का पवित्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया_सीआईएसएफ

अमृतपुर फर्रुखाबाद । लोकसभा चुनाव का दिन करीब आता जा रहा है। 13 मई को लोकतंत्र का पवित्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस खुशी में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो प्रत्येक मतदाता निश्चित होकर अपने मत का खुलकर प्रयोग करें और देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे इसके लिए अमृतपुर थाना प्रभारी ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ ग्राम हुसैनपुर राजपुर गुजरपुर अमृतपुर नगला हसा में पैदल मार्च किया और प्रत्येक मतदाता को बुटो की आवाज के साथ यह संदेश दिया कि वह निश्चित होकर अपने मत का प्रयोग करें।

किसी के बहकावे में ना आए और अगर कोई व्यक्ति उन्हें डराता धमकता या प्रलोभन देता है तो वह थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर उन्हें तत्काल जानकारी दें। पुलिस की इस मार्च से दहशतगर्दो के पसीने छूट गए और जो मतदाता थे उनके हौसले बुलंद हो गए।

थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाशंकर पांचाल ने जनता से अपील की कि अगर कोई भी व्यक्ति उपद्रव करता पाया गया तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें समय रहते हुए उसे पर कार्रवाई की जा सके और शांतिपूर्वक लोकतंत्र का पवित्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।