चौथे चरण के चुनाव में 11 बजे तक 25 % वोटरों ने दिया अपना फैसला

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान, जो 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल है, सुबह 7 बजे शुरू हुआ। मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन जमा किए गए, जिससे 1,717 अंतिम उम्मीदवार मैदान में बचे। तेलंगाना में सबसे अधिक 1,488 नामांकन हुए, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 25 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,103 नामांकन हुए।

लोकसभा चुनाव चरण 4 की प्रमुख सीटें

• बहरामपुर: कांग्रेस, भाजपा और टीएमसी के बीच मुख्य मुकाबला; अधीर रंजन चौधरी, यूसुफ पठान और डॉ. निर्मल कुमार साहा प्रमुख उम्मीदवार हैं।

• हैदराबाद: बीजेपी की माधवी लता और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के बीच लड़ाई; औवेसी पांचवां कार्यकाल चाहते हैं, लता भाजपा के समर्थन को लेकर आश्वस्त हैं।

• कृष्णानगर: टीएमसी की महुआ मोइत्रा का मुकाबला बीजेपी की अमृता रॉय से; पहले मोइत्रा जीतीं, बीजेपी का लक्ष्य जीत का.

•बेगूसराय: बीजेपी के गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से; सिंह एनडीए की एकता और मोदी के नेतृत्व का दावा करते हैं।

•मुंगेर: जदयू के राजीव रंजन सिंह बनाम राजद की अनिता देवी; सिंह ने 2019 में आराम से जीत हासिल की, देवी का लक्ष्य ओबीसी, ईबीसी और मुस्लिम वोट हैं।

• श्रीनगर: एनसी के आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी बनाम पीडीपी के वहीद पारा; फिलहाल इस सीट पर फारूक अब्दुल्ला का कब्जा है।

• आसनसोल: टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा बनाम बीजेपी के सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया; सिन्हा टीएमसी का प्रतिनिधित्व करते हैं, बीजेपी ने पवन सिंह से उम्मीदवार बदलकर अहलूवालिया को मैदान में उतारा है.

•कन्नौज: सपा के अखिलेश यादव बनाम भाजपा के सुब्रत पाठक; यादव को भाजपा की हार का भरोसा, पाठक ने सपा पर कदाचार में शामिल होने का आरोप लगाया।

• कडप्पा: एपीसीसी की वाईएस शर्मिला बनाम सांसद अविनाश रेड्डी; पीएम मोदी से भिड़ीं शर्मिला, विजयालक्ष्मी और जनता से मांगा समर्थन

• खूंटी: भाजपा के अर्जुन मुंडा बनाम कांग्रेस के काली चरण मुंडा; अर्जुन मुंडा ने लोक कल्याण और विकास का वादा किया है, काली चरण मुंडा एक "सम्मानित आदिवासी नेता के बेटे" के रूप में जीत चाहते हैं।

बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तोड़ा गया पोलिंग स्टेशन के बाहर लगा स्टॉल

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर भी मतदान जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ दल टीएमसी को चुनौती देने वाली प्रमुख पार्टी भाजपा। ऐसे में यह तो पहले से तय था कि बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच झड़प देखने को मिलेगा। इस बीच अब बंगाल के दुर्गापुर से इस तरह की खबर सामने आई है। दरअसल सोमवार को पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में चौथे चरण के मतदान के दौरान झड़प के मामले देखने को मिले हैं।

टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

दुर्गापुर में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली। वहीं वीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र के बाहर बने उनके स्टॉल को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया। टीमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह 6 बजे से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ भाजपा के लोग आ रहे हैं और वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, हमारे साथ वोटर भी शामिल थे। वो पोलिंग एजेंट्स को बूथ से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय बलों द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है और उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

भाजपा-टीएमसी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

वहीं भाजपा के विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंड्स को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया है। दरअसल यह मामला दुर्गापुर के टीएन स्कूल में बने बूथ का है। उन्होंने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट्स को बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया जा रहा है। अल्पना मुखर्जी 22 नंबर बूथ, सोमनाथ मंडल बूथ नंबर 83 और राहुल साहनी बूथ नंबर 82 पर तैनात हैं, जिन्हें टीएमसी के गुंडे बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत एसडीओ को सूचित कर दिया गया है। उन्हें तीन बार फोन किया गया लेकिन अबतक वे नहीं आए और मीडिया के लोग पहुंच चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की दिल्ली मुख्यमंत्री पद की याचिका को किया खारिज ।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तारी के कारण अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निर्भर है कि अगर वह चाहें तो कार्रवाई करें, लेकिन "हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे"। लोकसभा चुनाव 2024 में 1 जून तक है, और उनकी गिरफ्तारी की वैधता से जुड़ा मामला अभी विचाराधीन है। 

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने अरविंद केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है और उनकी जमानत की शर्त के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय जाने से रोक दिया है।

अदालत ने कहा, "अंतरिम जमानत देने की शक्ति का प्रयोग आमतौर पर कई मामलों में किया जाता है। प्रत्येक मामले के तथ्यों के आधार पर अंतरिम जमानत दी जाती है। यह मामला अपवाद नहीं है।" आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन में पंजाब की सभी सीटों और दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी है। आज देश में चुनाव चौथे चरण में चुनाव को बंगाल , झारखंड और अन्य राज्यों में अंजाम दिया जा रहा है।

जयपुर से बड़ी खबर: एयरपोर्ट के बाद 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

डेस्क : राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर एयरपोर्ट के बाद अब जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए धमकी मिली है। पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है।

बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया

अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी है। जयपुर की पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। 

मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले मेल मिला था। इसके अलावा महेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, निवारू रोड सेंट टेरेसा सहित अन्य स्कूलों में मेल आया। सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है और स्कूल को खाली करवाया गया है। अभी तक सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

9 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों के पहुंचने से यमुनोत्री यात्रा में मचा हड़कंप, 24 घंटे के लिए लगा जाम, हालात बिगड़े

डेस्क : उत्तरकाशी के यमुनोत्री में हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से हालात बिगड़ गए और लंबे जाम की स्थिति बन गई है। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि यमुनोत्री के रास्ते में लगे भीषण जाम के कारण श्रद्धालुओं से अपनी यमुनोत्री यात्रा स्थगित करने की अपील करने वाली पुलिस ने रविवार शाम को यात्रा के दोबारा संचालन की सूचना दी। जबकि बारिश और खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से फिलहाल अनावश्यक सफर से बचने की अपील की गई है।

उत्तराखंड पुलिस का बयान आया सामने

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर कहा कि यमुनोत्री यात्रा दोबारा सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस ने कहा, 'आप यात्रा दोबारा शुरू कर सकते हैं।' पुलिस की ओर से जारी सूचना में यह भी बताया गया है कि यातायात के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड़ से जानकीचटटी के बीच संवेदनशील व संकरे स्थानों पर यातायात को 'गेट व वन वे सिस्टम' से चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले में 10,804 फुट की उंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को ही शुरू हुई है और यमुनोत्री सहित सभी धामों में भगवान के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे पहले, पुलिस ने 'एक्स' पर कहा था कि आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।

यात्रा पर आए 9 हजार से अधिक तीर्थयात्री, लगा जाम

चारों धामों की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यमुनोत्री के लिए अब तक देश-विदेश के 3.97 श्रद्धालु अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 9,000 से अधिक तीर्थयात्री करीब 24 घंटे बड़कोट और जानकीचट्टी के बीच जाम में फंसे रहे। 

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने खुद मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और किसी तरह से जाम को खुलवाया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि शनिवार को जो जाम की स्थिति बनी थी, पुलिस ने रात भर ड्यूटी कर उसे साफ कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल यातायात सामान्य है। उन्होंने कहा था कि रविवार को 9,000 तीर्थ यात्री यमुनोत्री के आधार शिविर जानकीचट्टी पहुंच चुके हैं और अब यमुनोत्री धाम में रहने के लिए बिल्कुल जगह नहीं है। 

गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति

उधर, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। गंगोत्री राजमार्ग पर सुक्की के पास सात मोड़ पर दोपहर बाद करीब ढाई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसके कारण तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। 

बाद में पुलिस ने गंगनानी और सोनगाड़ से गेट सिस्टम से वाहनों को निकालकर जाम खुलवाया। हालांकि, यहां राजमार्ग के संकरा होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। बारिश और खराब मौसम को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरने की अपील की है।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि संपूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में इस समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। पुलिस ने कहा, 'जिले के कुछ हिस्सों में तेज व कहीं हल्की बारिश हो रही है। रात्रि का समय निकट है, ऐसे में अनावश्यक सफर से बचें। आप जहां पर भी हैं, वहीं के निकटवर्ती स्थानों में होटल इत्यादि लेकर सुरक्षित रहें।'

Loksabha Election 2024: सुरेश खन्ना, माधवी लता, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR ने डाला वोट, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रहा मतदान

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होगा, जिसके तहत 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग की जाएी। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

ऐसे में इस चौथे चरण के चुनाव में इन लोगों ने भी डाल अपना वोट :

चिरंजीवी ने किया वोट

अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। 

जगन मोहन रेड्डी ने दिया वोट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए।"

साक्षी महाराज ने की वोट

उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया।

जी किशन रेड्डी ने की वोटिंग

केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें।"

असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम से हैदराबाद के लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट।

चंद्रबाबू नायडू ने दिया वोट

TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया।

रावसाहेब दानवे ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री व जालना से भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने जालना के भोकरदन में मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान किया।

वोट डालने के बाद क्या बोलीं माधवी लता

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा..."

वोट डालने पहुंचे पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है... मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है..."

जूनियर एनटीआर ने डाला वोट

अभिनेता जूनियर NTR ने कहा, "सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।"

*Loksabha Election 2024: सुरेश खन्ना, माधवी लता, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR ने डाला वोट, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रहा मतदान*

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होगा, जिसके तहत 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग की जाएी। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में इस चौथे चरण के चुनाव में इन लोगों ने भी डाल अपना वोट : चिरंजीवी ने किया वोट अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। जगन मोहन रेड्डी ने दिया वोट आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए।" साक्षी महाराज ने की वोट उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया। जी किशन रेड्डी ने की वोटिंग केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें।" असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम से हैदराबाद के लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट। चंद्रबाबू नायडू ने दिया वोट TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया। रावसाहेब दानवे ने किया मतदान केंद्रीय मंत्री व जालना से भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने जालना के भोकरदन में मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान किया। वोट डालने के बाद क्या बोलीं माधवी लता हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा..." वोट डालने पहुंचे पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है... मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है..." जूनियर एनटीआर ने डाला वोट अभिनेता जूनियर NTR ने कहा, "सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।"
लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में आज किन 13 सीटों पर हो रही वोटिंग? इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर*

डेस्क: लोकसभा चुनावों के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। यूपी में आज 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उस पर भी आज ही वोटिंग है। यूपी में आज कहां-कहां वोटिंग? शाहजहांपुर खीरी धौरहरा सीतापुर हरदोई मिश्रिख उन्नाव फर्रुखाबाद इटावा कन्नौज कानपुर अकबरपुर बहराईच ये 4 सीटें हैं हाई प्रोफाइल खीरी खीरी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा और बसपा के अंशय कालरा से है। कन्नौज कन्नौज से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 12 साल बाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है। बसपा ने यहां से इमरान बिन जफर को उतारा है। इटावा इटावा में बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया चुनावी मैदान में हैं। गठबंधन की ओर से सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा से पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल चुनाव लड़ रही हैं। उन्नाव उन्नाव में मौजूदा सांसद साक्षी महराज बीजेपी से फिर चुनावी मैदान में हैं। इंडिया-गठबंधन से सपा के टिकट पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन प्रत्याशी हैं। बसपा ने अशोक कुमार पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। देशभर में आज कहां-कहां वोटिंग? लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होना है। चुनाव के पहले तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे, जिसमें 66.1, 66.7 और 61 प्रतिशत मतदान हुआ था। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान बंद होने तक कतार में खड़े मतदाताओं को वोट देने का मौका दिया जाएगा, भले ही इसके लिए मतदान केंद्रों को कितने भी समय तक खुला रखना पड़े।
Loksabha Election 2024: चौथे चरण की वोटिंग हो गई शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रहा मतदान

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण के लिए मतदान आज 13 मई को हो रहा है। ऐसे में आज सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर फैसला आएगा। बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुरेश खन्ना ने डाला अपना वोट यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना वोट डाला। वीडियो डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल का है। तेलंगाना में बूथ पर मॉक पोलिंग तेलंगाना में मतदान अधिकारियों ने वारंगल लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मॉक पोलिंग की। कांग्रेस ने यहां कादियाम काव्या को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के अरूरी रमेश और बीआरएस के मारापल्ली सुधीर कुमार से है। बर्धमान में मॉक पोल बर्धमान (पश्चिम बंगाल) के विवेकानन्द गर्ल्स हाई स्कूल, इचलाबाद पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मॉक पोल चल रहा है।
हर वोटर पर करीब 700 रुपये का खर्चा, यह है दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, देखिए आंकड़े

डेस्क : देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। आपके मन में कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आम चुनाव में कितना पैसा खर्च होता है। चुनाव कराने से लेकर, पार्टियों के खर्चे, कैंडिडेट्स की रैलियां और बैनर-पोस्टर समेत तमाम खर्चे होते हैं। भारत में यह चुनाव दुनिया में सबसे महंगा है। एक वोट पर करीब 700 रुपये खर्च हो रहे हैं। भारत में 96.90 लाख वोटर्स हैं। पॉलिटिकल पार्टीज इन वोटर्स को स्पेशल फील कराने के लिए चुनाव से पहले भारी-भरकम खर्चा करती हैं। चुनावी खर्चों पर नजर रखने वाले सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के अनुसार, साल 2019 के आम चुनावों में अनुमानित खर्च 55,000 से 60,000 करोड़ रुपये रहा था।

इस बार 1 लाख करोड़ रुपये हो सकता है खर्चा

एक अनुमान के अनुसार इस बार यह खर्चा 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रह सकता है। यह खर्चा 2020 के यूएस इलेक्शन के करीब बराबर है। इसमें 14.4 अरब डॉलर यानी 1.2 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हालांकि, इस खर्च से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में इजाफा होगा, जिससे जीडीपी में 0.2 से 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन बड़ा मुद्दा इलेक्शन स्पेडिंग के नेचर को लेकर है, जिसमें से अधिक अनअकाउंटेड है। वैसे तो चुनाव आयोग चुनावी खर्चे पर पर्याप्त व्यय नियंत्रण और संतुलन लगाता है, लेकिन पार्टियों के खर्चे के लिए कोई सीमा नहीं है। लिमिट सिर्फ उम्मीदवारों के लिए है। 

25000 से 95 लाख तक पहुंची लिमिट

जहां तक कैंडिडेट्स के खर्च की बात है, प्रत्येक कैंडिडेट लोकसभा चुनाव के लिए 75 से 95 लाख रुपये से अधिक (क्षेत्र के हिसाब से) खर्च नहीं कर सकता है। वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए 28 से 40 लाख रुपये से अधिक नहीं खर्च कर सकता है। चुनावी खर्च की यह सीमा 1951-52 में हुए पहले चुनाव में 25,000 रुपये की थी।

2019 में कितना हुआ था खर्चा

2019 के चुनावों में 55-60 हजार करोड़ के कुल चुनावी खर्च का 20-25 फीसदी या 12-15 हजार करोड़ रुपया ही सीधा वोटर्स तक पहुंचा। बड़ा हिस्सा 20 से 25 हजार करोड़ रुपये कैंपेन और पब्लिसिटी पर खर्च हुआ था। चुनाव आयोग के डिसक्लोजर में आने वाला औपचारिक खर्च 10 से 12 हजार करोड़ रुपये था। 5000 से 6000 करोड़ रुपया लॉजिस्टिक्स में खर्च हुआ था।