मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को एक बार फिर से अपील की है कि ‘पहले मतदान फिर  करें जलपान


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को एक बार फिर से अपील की है कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है। तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव है।

मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव।

मायावती ने कहा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है। आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।
अखिलेश की मतदाताओं से अपील, अपने भविष्य के लिए वोट डालकर दिखाएं अपनी ताकत


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हर हाल में वोट डाल कर आइए। अपनी जान की परवाह न करके घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।


समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसको लेकर संदेश दिया है। सपा एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’। आज लोकतंत्र के महापर्व का चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली

लखनऊ। दिल्ली के अस्पतालों को उड़ाने की धमकी के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत देश के 13 हवाई अड्डे को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह धमकी सीआईएसएफ की मेल पर आया है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट पर फोर्स को तैनाती करते हुए जांच की गई तो परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट का माहौल सामान्य हो सका। *बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली* सीआईएसएफ हवाई अड्डा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हवाई अड्डा की बारीकी से जांच की। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि अभी तक छानबीन में बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि जांच से पता चलता है कि ये फर्जी ईमेल है। हालांकि इसे हल्के में नहीं लिया गया है इसकी तहकीकात जांच एजेंसियां कर रही है। एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये गये हैं। *दिल्ली में भी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी* दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखा होने की सूचना दी।छानबीन के बाद पुलिस को वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। माना जा रहा है कि स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना देने वाले ग्रुप ने ही अस्पताल व दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर बम की झूठी सूचना दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि ईमेल यूरोप से भेजा गया है।
दस सालों में रायबरेली में नहीं हुआ कोई विकास कार्य : प्रियंका गांधी

रायबरेली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में रायबरेली में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ। भाजपा के शासन में रायबरेली की उपेक्षा की गई।

प्रियंका गांधी ने हरचंदपुर के कठवारा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 साल से बनारस के सांसद हैं, लेकिन एक बार भी वह किसी गांव में नहीं गए जबकि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब वे गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते थे।

उन्होंने कहा कि किसान आवारा जानवर की समस्या से त्रस्त हैं। किसान कर्ज ले रहा है, चुका नहीं पा रहा और आत्महत्या कर रहा है। युवाओं में बेरोजगारी बढ़ गई है। 30-30 साल के युवा आज भी सिर्फ परीक्षाएं दे रहे हैं। परिवार पर बोझ बन जा रहे हैं। नोटबंदी को लेकर भी प्रियंका ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे नोटबंदी की। उसके बाद जीएसटी लाई गई। छोटे व्यापारी आज भी इससे परेशान हैं।

प्रियंका ने कहा कि आजादी के 55 साल में कांग्रेस कभी दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे वाली पार्टी नहीं बनी लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पैसे वाली पार्टी बन गई। इसके पीछे कारण वह कालाधन है जो प्रधानमंत्री मोदी लाने की बात कहते थे।

गारंटी लेकर आने वालों को घंटी बजा कर बाहर कर देगी जनता : अखिलेश यादव

लखनऊ। ये पहला चुनाव मैं देख रहा हूं जहां पर जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है और ये लोग जो गारंटी लेकर आए हैं इस बार लखनऊ और मोहनलालगंज दोनों मिल करके इनकी घंटी बजा देंगे। यह बातें रविवार को मोहनलालगंज चुनावी जनसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव एक बार फिर पूरी तरह से भाजपा सरकार पर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने रणनीति बदलते हुए पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। आज सियासत में मझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी एवं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी आर.के. चौधरी के समर्थन में कसमंडी रोड मलिहाबाद में आयोजित जनसभा के मंच से अखिलेश ने जनता से बड़ी जीत दिलाने की अपील की।

किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे: सपा प्रमख

उन्होंने कहा कि 10 साल की केंद्र और 7 साल की उत्तर प्रदेश सरकार, बताओ 17 साल में क्या मिला है? लखनऊ शहर में और बाकी शहरों में होर्डिंग से डबल इंजन सरकार का एक इंजन गायब है। हमारे किसानों से कहा कि इनकी आय दोगुनी हो जाएगी, हमारे किसानों की आए दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनको लूटने की तैयारी की थी। बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलकर के हमारे किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी की थी। हम किसान भाइयों से कहके जा रहे हैं किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे। अखिलेश ने उप्र में निवेश और पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बड़े-बड़े निवेश के प्रोग्राम कराए, लेकिन पिछले सालों में कोई निवेश नहीं आया न नौकरी मिली। इस सरकार ने जितने भी पेपर कराए सब लीक हुए, हमारे नौजवान को न तो नौकरी दे पाए न पेपर की लीकेज रोक पाए।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे राशन पर भी सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों की नौकरी तो छीनी है, साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी। समाजवादी सरकार और इंडी गठबंधन की सरकार ऐसी व्यवस्था को खत्म करेगी। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे राशन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तय किया है, राशन की गुणवत्ता बढ़ाएगी, वहीं पैकेट का आटा देकर के गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे। जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरीके से चरणों का चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इनके पास महंगाई रोकने का कोई रास्ता नहीं है, बेरोजगारी बढ़ाई, किसान को संकट में डाल दिया। इन मुद्दों को लेकर जनता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि ये लोग(भाजपा) अब 4 सौ पार बोल ही नहीं पा रहे हैं, इनकी भाषा व्यवहार और शब्द बदल गए हैं। इन्होंने दूसरों के लिए गड्ढा खोदा था, आज उसी गड्ढे में खुद गिर गए। इन्होंने जो नेगेटिव नैरेटिव सेट किया था आज उसी का शिकार हो गए। जनता इन्हें चुनाव में जवाब देने जा रही है। अखिलेश ने कहा कि चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करूंगा कि अगर पुलिस प्रशासन रोके तो जरूर वोट डालने जाना। चुनाव आयोग हमेशा इसके लिए प्रेरित करता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। अखिलेश ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि इस चुनाव में किसान,नौजवान, बेरोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर सपा और गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर भारी से भारी मतों से विजयी बनाए और देश की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार को हटाने में मद्द करें। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के साथ, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण के खिलाफ जहर फैला रहे लोग ब्राह्मण के साथ हो रही हत्या बेटी के साथ रेप के लिए जिम्मेदार है:  सर्वेश पांडेय

लखनऊ । ब्राह्मण समाज के साथ वर्तवान में  हो रही अप्रिय घटनाए ,हत्याएं इसके पीछे कारण क्या है माहौल कैन क्रिएट कर रहा है उससे बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण है की शासन सत्ता में बैठे लोग मैन है अगर कार्य वाही भी कर रहे तो वह संतोष जनक नही है सवर्ण समाज के साथ जो घटनाए घट रही है चिंतनीय है।कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर गत बाघपराना गांव में  राधेश्याम पाठक के घर के सामने  अकीत चौधरी ,नितेश शंभू अभिषेक चौधरी से राधेश्याम पाठक का लड़का अमित पाठकसे चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी।

अमित पाठक ने कहा कि हम सभी बीजेपी को वोट करेंगे अकित चौधरी सपा को वोट करने का दवाब बना रहा था ब्राह्मण परिवार गरीब है जबकि चौधरी दबंग थे जब अनर्गल दवाब में ब्राह्मण अमित पाठक नही आया तो उस पर आग बबूला हो कर लाठी डंडों से मारने लगे अमित पाठक अपनी जान बचाने के लिए घर में भागा तो उन सबने घर में घुस कर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया मारा जान कर राधेश्याम पाठक को छोड़ कर गए परिवार वाले देखे की सास चल रही है तो स्थानीय अस्पताल पर ले गए। जहा डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया रास्ते में मृत्यु हो गई शव को लेकर थाने पर गए एसएचओ से बहस होती है जब तक भीड़ काफी हो गई  तब जा के एफआईआर दर्ज किया गया।

अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए। इधर बीच इस तरह की घटनाए ब्राह्मण समाज के साथ हो रही है। उसके लिए जिम्मेदार कैन है ऐसी क्या स्थित है सरकार के द्वारा ब्राह्मणों के सुरछा  के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। इसके पीछे वह लोग जिम्मेदार है जो लगातार ब्राह्मण के खिलाफ सोशल मीडिया ट्विटर पर जहर उगल रहे है यही वह लोग जिम्मेदार है जिस कारण  ब्राह्मण बेटी के साथ रेप किया जा रहा है फिर भी हम मैन है हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जो ब्राह्मण के खिलाफ जहर फैला रहा है।

सरकार की जिम्मेदारी है कि इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे सरकार एक्सन क्यों नहीं ले रही है बाम सेम संगठन जो लिखता है कि ब्राह्मण बीजा बनवा ले नही तो खून खराबा होगा भीम आर्मी समाज सवर्ण समाज के लोगों को उनको आस्था को उनके देवी देवता पर जहर उगल रही हैं जब तक समाज में जहर फैला रहे संगठन उसके नेता पर सरकार कठोर कार्य वाही नहीं करती तब तक सवर्ण समाज के ऊपर अत्याचार अनाचार होता उक्त बाते सवर्ण अर्मी  की बैठक में  सवर्ण अर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सर्वेश पांडेय  ने कही।
चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी: सीएम योगी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी। उन्होंने कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जायेगा। सीएम योगी ने यह बड़ी घोषणा एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कही। इस साक्षात्कार में सीएम योगी ने माफिया और विपक्षी नेताओं पर एक्शन को लेकर भी खुलकर जवाब दिया।

*माफिया की जमीनों पर बनेगा अस्पताल और स्कूल*

सीएम योगी ने कहा कि माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी। इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये उस महाभारत परिवार के एक और "काका श्री" हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था। जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे, वैसा काटोगे) चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना। उन्होंने राज्य के विकास में बाधा डाली। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

*दंगाइयों पर चलेगा डंडा*

एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि जो भी दंगा करेगा, उस पर डंडा तो चलेगा ही। यूपी में दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। आज प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अब एक अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर है। हमने प्रदेश में एक भयमुक्त वातावरण दिया है।

*कयामत के दिन तक नहीं होगा गजवा-ए-हिंद*

कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा गजवा-ए-हिंद के बारे में बोलने पर योगी ने कहा, कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी के वोट जिहाद के आह्वान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट के लिए जिहाद करेंगे तो जन्नत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले 10 वर्षों के दौरान मोदी ने जाति और धर्म को किनारे रख के सभी को समान रूप से सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ दिया। जो लोग हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी मुसलमानों के हितैषी नहीं हो सकते। वे हमेशा चाहेंगे कि मुसलमान लुंगी पहनें और दौड़ें।

*4 जून का बाद राहुल के लिए बेगाना हो जाएगा देश*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। ये गाएंगे, ''चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना''। योगी ने कहा कि राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन यूपी में सभी सीटें हार जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। इस बार भी 4 जून के बाद ऐसे ही होगा। योगी ने कहा कि 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक हैं। अगली बार, वे ये दो सीटें भी हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को यूपी में 80 सीटें जीतने का इतना ही भरोसा था तो उन्होंने वायनाड जाकर चुनाव क्यों लड़ा। अब यहां लड़ने का फैसला किया तो उन्होंने अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव व अगला लड़ा।
जब कन्नौज से 472 वोटों से जीते थे डॉ. राममनोहर लोहिया
लखनऊ। देश के प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक व प्रखर नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया साल 1967 में कन्नौज संसदीय सीट से जीतकर दिल्ली पहुंचे थे। कन्नौज संसदीय सीट के साल 1967 में अस्तित्व में आने के बाद ये पहला चुनाव था। ऐसे में डॉ. लोहिया को कन्नौज से पहला सांसद होने का गौरव प्राप्त है। खास बात यह रही कि डॉ. लोहिया मात्र 472 के अंतर से ये चुनाव जीते। गौरतलब है कि ये डॉ. लोहिया का आखिरी चुनाव था। इसी साल अक्टूबर महीने में उनका निधन हो गया।

1967 के चुनाव में जीते डॉ. लोहिया

चौथी संसद के लिए साल 1967 में हुए चुनाव में डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त् सोशलिस्ट पार्टी (एसएसपी) की टिकट पर कन्नौज संसदीय सीट से मैदान में उतरे। उनका मुकाबला कांग्रेस के एस0एन0 मिश्रा से था। डॉ. लोहिया को 93,578 (33.02) वोट आए। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के एस0एन0 मिश्रा को 93106 (32.88) वोट आए। डॉ. लोहिया ने मात्र 472 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया। भारतीय जनसंघ (बीजेएस) और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (पीएसपी) के प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें एक निर्दलीय था। कुल 294,581 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग इस चुनाव में किया।

पहली चुनाव चंदौली से लड़े, मिली निराशा

फर्रुखाबाद में कांग्रेस के सांसद मूलचंद्र दुबे के निधन के बाद 1963 में हुए उपचुनाव में डा. राममनोहर लोहिया फर्रुखाबाद से चुनाव मैदान में उतरे। और करीब 57 हजार वोटों के अंतर से डॉ. लोहिया जीतकर दिल्ली पहुंचे। डॉ. लोहिया ने अपना पहला चुनाव 1957 में लड़ा। दूसरी लोकसभा के लिए साल 1957 में हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. लोहिया उप्र की चंदौली सीट से चुनाव मैदान में उतरे। लेकिन वो जीतने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद 1962 के आम चुनाव में डॉ. लोहिया फूलपुर सीट से प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से मुकाबले के लिए उतरे इस चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
पीओके भारत का है, हम उसे लेकर रहेंगे : अमित शाह

लखनऊ/ प्रतापगढ़।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का है, उसे हम लेकर रहेंगे। मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि इनके पास एटम बम है, पीओके मत मांगिए। राहुल गांधी, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते।

अमित शाह महेशगंज स्थित नायर देवी धाम में कौशांबी सी से भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ वोटबैंक की चिंता है। शहजादे कहते हैं हम आएंगे तो 370 वापस लाएंगे। कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर को लटकाकर रखा। मोदी ने पांच साल में ही मंदिर का भूमिपूजन भी किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। सबको निमंत्रण भेजा गया लेकिन कोई प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया।



उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के जीतने की कोई संभावना नहीं। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का काम मोदी ने किया। बाबा विश्वनाथ का दरबार भी मोदी ने फिर से बनाने का काम किया। मोदी ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं। एक-एक वोट मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के काम में आएगा।गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों पर गुंडे कब्जा कर लेते थे। यहां गुंडों और माफिया का राज था, जनता परेशान थी। आपने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई। हमारे नेता योगीजी ने सभी गुंडों को सीधा किया, यहां से माफिया राज समाप्त किया और गरीबों की जमीनों को मुक्त करवाया।
सीएम योगी ने बाबा कालभैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना बाबा से की। मुख्यमंत्री ने कालभैरव के दरबार में दर्शन पूजन के दौरान विग्रह की आरती भी उतारी। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सोमवार 13 मई को पीएम के रोड-शो के लिए मुख्यमंत्री योगी फिर वाराणसी आएंगे।


*प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना बाबा से की*

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार शाम शहर में आ गए थे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की। भाजपा के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में सहभागिता की। इसके बाद उन्होंने यहीं से ड्रोन लेजर शो देखा। दोनों राजनेता करीब 56 मिनट तक गंगा घाट पर रहे, फिर भाजपा की मीटिंग में शामिल होने महमूरगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय चले गए।