बंगाल में ठनका का शिकार हुए युवक का शव पहुंचा गांव, परिवार मे मचा कोहराम*

औरंगाबाद : सदर प्रखंड के केसर पंचायत के देवरिया रुस्तम गांव के 29 वर्षीय उमाकांत कुमार की मृत्यु आकाशीय पिंड गिरने से पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिले के थोड़ा गलसी थाना क्षेत्र में 10 तारीख को हो गया था। जिसका शव शनिवार की रात घर पर पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया। 

विदित होगा की 25 वर्ष पूर्व इस जिले में मृतक के पिता स्वर्गीय रामपति पाल की भी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। उमाकांत पाल अपनी भेड़ियों को चराते हुए बिहार झारखंड पार करते पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला में अपने भेड़ियों को चराते थे। यह घर के इकलौता कमाओ सदस्य था। उनके निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। 

इनकी वृद्ध मां राधिका कुवर, पत्नी पत्नी सुशीला देवी एवं छोटा भाई धीरज पाल एवं एक पुत्र 8 वर्षीय शिवम कुमार और पुत्री महिमा कुमारी 5 वर्षीय उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई। परिवार की कमाई सदस्य थे उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है और सरकार से इनकी परिजनों को उचित मुआवजा मिले इसकी मांग करती है। 

घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव पेसर टैक्स पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार पाल वार्ड सदस्य संजय मिश्रा राजद नेता मुन्ना यादव, समाजसेवी देवकीनन्दन सिंह लाला यादव, सुशील कुमार बाढू यादव परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे की संख्या 06 और बढ़ेगी

औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे की संख्या 06 और बढ़ेगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बिहार सरकार समान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना जो पटना हाईकोर्ट के अनुशंसा के आधार पर जारी किया गया है।

 इस अधिसूचना के आधार पर 144 न्यायिक पदाधिकारीयों को पदोन्नति करते हुए एडीजे बनाया गया है जिनमें से 06 न्यायधीशों को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापित किया गया है।

जो निम्न लिखित है(1) सौरभ सिंह एसीजेएम औरंगाबाद,सौरभ सिंह ने जिला जज प्रवेश बिंदु परीक्षा के 10 प्रतिशत कोटा में सफलता पाई है, (2) आंनद भूषण सीजेएम औरंगाबाद (3)उमेश प्रसाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर,(4)मनीष कुमार जायसवाल एसीजेएम पटना सिटी, (5)पंकज पांडेय दानापुर,(6) शिवकुमार एसीजेएम मुजफ्फरपुर , इन सभी न्यायधीशों के व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे पद ग्रहण करने पर फिर से एडीजे की संख्या एक दर्जन से अधिक हो जाएगी जिससे लम्बित मामलों के सुनवाई में काफी तेजी आ जाएगी।

औरंगाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार हुआ तेज

औरंगाबाद: आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले राजकीय मध्य विद्यालय सुही कुटुम्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

 पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आज़ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता बबन कुमार सिंह ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक राजकुमार पासवान ने किया,इस वर्ष लगने वाला 

सबसे बड़ा दुसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जूलाई के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा कहा गया कि अपने और अपने गांव में सुलहनीय आपराधिक मामले को अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए, न्यायालय में लंबित सुलहनीय पारिवारिक

मामले निपटाए,मोटर दुर्घटना वाद निपटाए, टेलीफोन,वन,श्रम ,बटंखारा विभाग के लम्बित मामले, विभिन्न बैंकों से सम्बंधित ऋण वाद निपटाए,लोक अदालत में सलटाए गये मामले से समाज और परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल स्थापित होता है।

इस अवसर पर मनवीत कुमार यादव, अभिमन्यु मेहता, संजय प्रसाद, ज्वाला पासवान,ओम् प्रकाश सिंह, रामजी राम, रिंकी देवी, रंजन यादव,युगेश्वर , अनिल, विजय सहित अन्य उपस्थित थे।

पटना से मनीष

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नोडल पदाधिकारी ने दिए कई अहम

औरंगाबाद : आज शुक्रवार 10 मई को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन के द्वारा मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इस मौके पर कई अहम जानकारियां दी गईं।

मतगणना प्रशिक्षण में आये हुऎ सभी कर्मियों को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन के द्वारा के द्वारा अवगत कराया गया कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र 37 के सभी 6 विधानसभाओं का स्ट्रांग रूम सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में अवस्थित है एवं इसी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिस भवन में स्ट्रांग है उसी भवन में मतगणना का कार्य संचालित होगा। मतगणना कर्मी निर्धारित समय सुबह 6 बजे सिन्हा कॉलेज में पहुंचेंगे, साथ ही मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू हो जाएगा। सभी मतगणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने अपने टेबल पर निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों के साथ अनुशासित ढंग से उनसे व्यवहार करेंगे। सभी मतगणना कर्मी सभी आंकड़ों को आरओ को भेजने के पूर्व अच्छे ढंग से देख लेंगे। सील व टैग का निरीक्षण के बाद ही मतगणना की कार्रवाई शुरू होगी। मतगणना निम्न प्रकार से की जाएगी। डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, कंट्रोल यूनिट तथा कुछ बूथों की गणना वीवीपैट से भी कराया जा सकता है।

मतगणना कार्मियों अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, कैमरा, पेन ड्राइव, लाइटर, आईपैड, केलकुलेटर, इत्यादि नहीं लाएंगे। समस्त मतगणना कर्मी आरओ द्वारा उपलब्ध कराए गए परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे, मतगणना स्थल पर प्रदर्शित सूची के अनुसार अपने विधानसभा वार टेबल पर उपस्थित होंगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल एवं एआरओ एवं प्रेक्षक का एक-एक टेबल लगा होगा, साथ ही एआरओ टेबल के पास कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, तैनात रहेंगे।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी मतगणना कर्मी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हेतु निकाली गई जागरुकता रैली

औरंगाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 35 काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर विधानसभा के बारुण प्रखंड में सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवम जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार  लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  

इस जागरूकता रैली को भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेतांक लाल , स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

यह रैली बारुण थाना से प्रारंभ होकर बारुण प्रखंड कार्यालय तक गई । इस जागरूकता रैली में बारुण प्रखंड के आशा ,जीविका दीदी,शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि उपस्थित थे। इस जागरूकता रैली में बारुन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जागरूकता रैली के दौरान जिंगल के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक भी किया गया। इस जागरूकता रैली के अतिरिक्त बारुण प्रखंड कार्यालय कैंपस में प्रतिभागियों के द्वारा रंगोली के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

जागरूकता रैली के बाद भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रदर्शनी ने बताया कि इस महापर्व में सभी लोग 1 जून 2024 को अपने घर से निकलकर मतदान में हिस्सा ले और प्रजातंत्र मैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत, 9 जुलाई को बहन की डोली से पहले उठ गई भाई की अर्थी

औरंगाबाद : 9 जुलाई को बजने वाली सहनाई मातम में बदल गई।गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि ओबरा थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी वृजानंद यादव का 25 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार गुरुवार की शाम अपने घर से बाइक पर सवार होकर ससुराल गोह थाना क्षेत्र के सरसौल गांव जा रहे थे। जैसे ही निजामपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। 

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन- फानन में दाउदनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही देर रात युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना गोह पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज परिजनों को सौंप दिया है। 

मौत की सूचना मिलते ही घर- परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर से लेकर ससुराल तक माता- पिता, बहन व पत्नी रजांति कुमारी की हालत रोते-रोते बेहाल है। वहीं मृतक के छोटे- छोटे बच्चे आकाश व पुत्री रागिनी के लालन - पालन का भार मृतक के पिता के कंधों पर आ गया है। 

मृतक के पिता वृजानंद यादव ने बताया कि मेरा दो ही संतान थे। जिसमें एक चले गए और अब एक पुत्री के कांधे का बोझ बनकर रहना पड़ गया है। विदित हो कि मेरी पुत्री कांति कुमारी की शादी 9 जुलाई को होने वाली थी। घर परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा था।इसी बीच मनहूस दिन को क्या पता था कि बेटी की शादी से पहले ही बेटा का अर्थी उठ जाएगा। इस घटना से नये रिस्तेदार एवं गांव घर के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बारातियों से भरा पिकअप पेड़ से टकराया, 10 घायल 3 की हालत गंभीर

औरंगाबाद : जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पुनपुन बटाने संगम नदी के समीप जीवन बीघा गांव के समीप आज शुक्रवार की दोपहर सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रहे एक बारातियों से भरा पिकअप पेड़ से टकरा गया। जिससे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। 

घायलों में धाबीपर गांव के धीरज कुमार, सुंदर बीघा के लीलावती देवी, नारायणपुर के शांति देवी, पाउथु के रामकली देवी, टंडवा के तेतरी देवी, पौथु के मालती देवी समेत लगभग एक दर्जन लोग शामिल है। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई और घायल अवस्था में लोगों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। 

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमृत कुमार ने बताया कि लगभग एक दर्जन लोग इस घटना में घायल हुए हैं। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है बाकी लोग खतरे से बाहर हैं। तीन लोगों को स्थिति गंभीर देखते हुए दूसरे जगह रेफर किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने तारा चंडी मंदिर में किया पूजा अर्चना, फिर भरा अपना नामांकन पर्चा

औरंगाबाद : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। डीएम नवीन कुमार के समक्ष उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सरदार वल्लभभाई पटेल तथा स्वतंत्रता से निशान सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ताराचंडी मंदिर एवं एक मजार में भी चादरपोशी किया। उसके बाद वह समाहरणालय पहुंचे। जहां डीएम के समक्ष सुनने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें जनता का अपार सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चल रही है। ऐसे में काराकाट सीट पर जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है। जिसको लेकर आज वे नामांकन करने आए हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कारकाट में वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन गंभीर, स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है। 

जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। 

इसी क्रम में आज लो वीटीआर बूथों पर डोर टू डोर एक्टिविटी के साथ घरो के बाहर स्टिकर लगाकर जागरूक किया गया।

आज 9 मई को अमृत जीविका महिला ग्राम संगठन,ग्राम - पूर्णाडीह, पंचायत -कंचनपुर में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अभियान में ग्राम संगठन की दीदियों,सामुदायिक समन्वयक - गौतम कुमार,ग्राम संगठन लेखापाल - प्रियंका कुमारी, जीविका मित्र -मंजू देवी HNS MRP चंचला कुमारी,CNRP - कमला देवी भाग लिऐ जिसमें कुल प्रतिभाग -30 ओबरा प्रखंड के ओबरा पंचायत में 321 बूथ नं. में बीडीओ ओबरा एवं बीपीआरओ ओबरा द्वार जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गोह क्षेत्र संख्या 23 के पंचायत समिति सदस्या के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

औरंगाबाद – जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत फाग पंचायत के क्षेत्र संख्या 23 के पंचायत समिति सदस्या मुनि देवी का निधन बुधवार को अकास्मिक हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। 

प्रखंड कार्यालय परिसर में आज गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, सीओ सोनम राज, बीपीआरो कौशल किशोर,पीओ प्रमोद कुमार, पंसस सत्यपाल उर्फ भोला यादव, गणेश गुप्ता, जितेंद्र शर्मा,विजय यादव, सुदर्शन दास शशिकांत चंद्रवंशी, रामराज पासवान एवं मुखिया संतोष रजक, लेखापाल सनोज रजक, अजय कुमार, धनंजय मिश्रा, दिवाकर शर्मा, महेंद्र यादव , सुनील कुमार , दीपक कुमार शर्मा, मंटू कुमार के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रखंड एवं अंचल के सभीकर्मी उपस्थित थे।

गोह से गौतम कुमार