ड्राईंग प्रतियोगिता आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को डीसीप
लखनऊ। यातायात पुलिस द्वारा जन चेतना दिवस 2024 के अवसर पर मरीन ड्राईव, गोमतीनगर के निकट यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपायुक्त, यातायात कमलेश दीक्षित तथा अपर पुलिस उपायुक्त अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी।
इस दौरान समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ानें के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में ड्राईंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनन्दी रावत, (डीपीएस, शहीदपथ) तथा द्वितीय स्थान अर्पणा तिवारी, (महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल) तथा तृतीय स्थान कनक सिंह, (डीपीएस, शहीदपथ) द्वारा प्राप्त किया गया।
जिन्हें पुलिस उपायुक्त, यातायात महोदय द्वारा पुरूस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुस्कार प्रदान किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा के नियमों, हेल्मेट के प्रयोग, सड़क चिन्ह, यातायात सिग्नल, ड्राईविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया ।
समस्त विद्यायलयों के छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें समस्त विद्यालयों की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें महारानी अहिल्याबाई होल्कर विद्यालय विशाल खण्ड 4 गोमती नगर लखनऊ की टीम द्वारा सभी प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त द्वारा विजेता टीम के सभी सदस्यों को पुरूस्कूार प्रदान कर पुस्कृत किया गया। ट्रैफिक पार्क से पंकज शर्मा द्वारा गोल्डन आॅवर तथा गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात इन्द्रपाल सिंह, जेएन अस्थाना, सुबोध जयसवाल, शिवाजी सिंह की उपस्थिति रही। ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा तथा पंकज शर्मा मारूति ड्राईव स्कूल ऐतेश्याम अंसारी, एक्स सिविल डिफेंस से नफीस अहमद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर, डीपीएस, शहीदपथ स्कूल, महारानी अहिल्याबाई होल्कर विद्यालय, सेण्ट्रेल अकादमी, आशियाना से कुल 200 छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक सम्मलित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरजे सुनील शुक्ल द्वारा किया गया।
May 12 2024, 15:53