ऑब्जर्वर की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर, डॉक्टर बोले- बढ़ गई थी बीपी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीखापुर के समीप शुक्रवार को दोपहर सामान्य प्रेक्षक बी. जान त्लंगतिनखुम के आब्जर्वर एवं खनन अधिकारी अरविंद कुमार यादव (45) की अचानक तबियत बिगड़ गई।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इस खबर से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह और सामान्य प्रेक्षक अस्पताल पहुंचे। जिले में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है।
आयोग से नामित सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक भी आ चुके हैं। प्रेक्षकों संग एक-एक लाइजनिंग अधिकारी को नामित किया गया है।
सामान्य प्रेक्षक का लाइजनिंग अधिकारी खनन अधिकारी अरविंद कुमार यादव को बनाया गया है। शुक्रवार को भ्रमण के समय जैसे ही उनकी गाड़ी सीखापुर के समीप पहुंची अचानक तबियत बिगड़ गई।
खबर मिलते ही सामान्य प्रेक्षक संग जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण ऐसी दिक्कत हुई। बीपी आदि भी बढ़ गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया।
May 12 2024, 15:03