मणिशंकर अय्यर के 'परमाणु बम' वाले बयान पर पीएम मोदी ने बड़ा हमला, बोले- पाकिस्तान तो बेचने के ले तलाश रहा खरीदार
#pm_modi_enraged_over_mani_shankar_aiyar_statement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनावी सीजन में कांग्रेस को निशाने पर ले रखा है. पीएम मोदी जहां भी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं, वो कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं। मोदी शुक्रवार से ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को कंधमाल में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी और चुनाव के बाद उसे विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिलेगा। पीएम मोदी ने इसके साथ मणिशंकर अय्यर के हाल ही में वायरल हुए बयान पर प्रहार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।
कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। कांग्रेस डराने की कोशिश करती है।कांग्रेस देश का मन मारती है।
पीएम मोदी ने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है। एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस है जो बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने का काम करती है। वो कहते हैं बैठ जाइए बैठ जाइए पाकिस्तान के पास प्रमाणु बम है।
इससे पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और सरकार से अपील करते हुए कहा कि अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं। देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें।और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।
May 11 2024, 14:46