Muzaffarpur

May 10 2024, 20:26

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लिया तैयारियों का जायजा

 प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर पताही आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के सुदृढ़ एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  एसपीजी के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानक के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी एवं एहतियाती उपाय पर गौर किया गया। इसके लिए बैरिकेडिंग, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, पार्किंग स्थल, बिजली व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, कड़ाई से फ्रिश्किंग करने तथा

 आपातकालीन एहतियाती उपाय आदि की सुदृढ़ तैयारी करने का निर्देश दिया।

Muzaffarpur

May 10 2024, 17:31

एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की जनसभा की सफलता को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुजफ्फरपुर : पीएम मोदी 12 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे जहां पटना में रोड शो करेंगे वही मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय पताही हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई (सोमवार) को प्रस्तावित जनसभा के लिये प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने पताही हवाई अड्डे से शुक्रवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डे से जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा से लाखों की संख्या में आम जनता उनके संबोधन को सुनेगी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को लेकर आज प्रचार रथ को रवाना किया गया है। यह रथ जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करेगा। इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए यह प्रचार वाहन निकाला गया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर उद्घाटन के बाद पहली बार मोदी जी यहां आराहें है, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की आम जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और उनके भव्य स्वागत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम स्थल पर निरंतर कार्यरत हैं। जहां महिलाओं में भी मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रही है। 

उन्होंने कहा कि 13 तारीख को कार्यक्रम स्थल पर बाहर रोड तक चारो ओर सिर्फ मुंड ही मुंड दिखेगा हमने जो 4 लाख लोगों का आंकड़ा सभास्थल पर रखा है, उसको यहां की जनता पार कर के दिखाएगी। साथ ही उन्होंने आवाहन कर सभी को निमंत्रण देते हुए कहा की 13 तारीख सोमवार को सुबह 9:30 बजे तक सभा स्थल पर पहुंच कर प्रधान मंत्री के संबोधन को जरूर सुने।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहां की 13 तारीख को लगभग 4 लाख लोग वैशाली और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्षों के प्रयास से सभा स्थल पर पहुंच कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने का काम करेंगे।

वहीं मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि 13 तारीख को यहां देश के प्रधानमंत्री आरहे हैं,जहां लोग उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं और लाखों लाख की संख्या में लोग आकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।

लोजपा से जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा की सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनो लोकसभा को साधने का काम करेंगे। जहां लाखों लाख की संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें आशीर्वाद देने का काम करेंगे।

मौके पर संजय पासवान, मनीष कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र शाहू, मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पांडे, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, रागिनी रानी, विजय पांडे, टिंकू शुक्ला, आलोक राजा, अमित राठौर,मुकुल सिंह, अमरेश विपुल, रवि पराशर, वरुण झा, आदित्य शाह, कुमारी ममता, मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 10 2024, 12:48

डीएम-एसएसपी ने ई.वी.एम. वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा ई.वी.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा मानक के अनुरूप सी.सी.टीवी को क्रियाशील रखने, वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय एवं सचेत रहने का सख्त निर्देश दिया। 

साथ ही वेयर हाउस की साफ-सफाई तथा ई.वी.एम. का समुचित रख-रखाव रखने को कहा। उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा मानक का विशेष ध्यान रखने तथा निगरानी करते रहने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 09 2024, 21:51

मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 13 मई को,हवाई अड्डा में जनसभा की तैयारी को लेकर सभास्थल पर की गई बैठक

मौके पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में पताही हवाई अड्डा पर बैठक हुई जिसमें रंजन कुमार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को सफल करने के लिए एक कार्यक्रम समिति को बनाया।

 जिसमें जिला के सभी लोग उपस्थित थे और माननीय नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया।

समिति में बैठक मंच संचालन यातायात सुरक्षा और पीएमओ से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक समिति बनाई गई जिसका उल्लेख नीचे किया गया है।

आज की बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में पताही एयरपोर्ट कार्यक्रम के प्रदेश से नियुक्त प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने सभी कार्यक्रम प्रभारी से मुलाकात की और माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को कैसे सुचारू रूप से व्यवस्थित तरीके से किया जाए उसका दिशा निर्देश सभी को दिया सभी से बातचीत की।

मुजफ्फरपुर जिला के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह कमेटी पूर्व में भी माननीय गृह मंत्री अमित शाह के पताही एयरपोर्ट पर कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम है और फिर से यह एक बार मुजफ्फरपुर भाजपा की यही कमेटी नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में इस ऐतिहासिक प्रोग्राम को भी सफल कर मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी के जीत के लिए संकल्पित है सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत कर रहे हैं हमारे जितने भी घटक दल हैं 

सभी जिला अध्यक्ष इसमें मौजूद रहेंगे और यह ऐतिहासिक प्रोग्राम बनेगा यह पताही का मैदान जनता और एनडीए कार्यकर्ता घर-घर से लोग आएंगे।

 बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री शशि रंजन, जिला महामंत्री सचिन कुमार, लोकसभा संयोजक मुकेश कुमार सिंह।

 इन्हें दी गई जवाबदेही कार्यक्रम संयोजक केदार गुप्ता, कार्यक्रम स्थल प्रभारी सत्यप्रकाश भारद्वाज, प्रशासनिक व्यवस्था धर्मेंद्र साहू, मंच व्यवस्था प्रभु कुशवाहा, पुरुष जनसंख्या व्यवस्था मनीष कुमार, महिला जनसंख्या व्यवस्था राशि खत्री, परिवहन व्यवस्था विजय पांडेय, साज सज्जा व्यवस्था संतोष साहेब, प्रचार व्यवस्था धनंजय झा, मीडिया विभाग आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, सोशल मीडिया विभाग अभिषेक सौरभ, अनमोल वर्मा, स्वास्थ्य व्यवस्था डॉ दुर्गा शंकर, पेयजल व्यवस्था दिवाकर झा, पार्किंग व्यबस्था शान्तनु शेखर, अमित राठौर, यातायात व्यवस्था आकाश पटेल, रामू गुप्ता, साफ़ सफ़ाई व्यवस्था उदय शंकर नन्हें, सुरक्षा व्यवस्था रितेश कुमार, वीआईपी व्यवस्था विकास गुप्ता, हैलीपैड व्यवस्था प्रकाश कुमार बबलू, बैठक व्यवस्था नचिकेता पांडेय, ग्रीन रूम व्यवस्था डॉ रागिनी रानी, सांस्कृतिक व्यवस्था कनक मणि, आवास व्यवस्था नंदकिशोर पासवान एवं डॉ साकेत शुभम को मिला।

Muzaffarpur

May 09 2024, 10:16

मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार में तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश, लोगो को भीषण गर्मी से मिली राहत

मुजफ्फरपुर : बिहार के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी की वजह से लोगो का हाल बेहाल था। गर्मी का आलम ये था की लोग दोपहर के समय घर से निकलना बंद कर चुके थे। 

वही आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा लग रहा है। तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू है। जिस वजह से कही न कही लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 

वही अगर बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग द्वारा भी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी कर रखा है। जिसका साफ साफ असर देखने को मिल रहा है। 

मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार के कई जिले में अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश शुरू है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 08 2024, 20:59

फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर ने अपने संगठन के सदस्यों के साथ में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए लिया संकल्प ,

बिहार के मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण के 20 मई को होने वाले मतदान की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे मतदाओं को अपने अपने पाले में गोलबंद करने में दिन रात एक कर दे रहे हैं प्रत्याशी ... 

तो मतदाता और मतदाताओं को पाले में करने के लिए अब फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर खुलकर BJP के पक्ष में मतदान करने और कराने का निर्णय लेते हुए NDA समर्थित BJP प्रत्यासी डॉ राजभूषण निषाद को माला पहनाकर ज्यादा ज्यादा वोटों से जिताकर भेजने का संकल्प लिया है ... 

इस लिये फेयर प्राइज डीलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर ने अपने संगठन के 300 से 400 सदस्यों के साथ मे नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है 

इस खबर से विरोधी के तोते उड़ गए है ... इस मीटिंग के दौरान फेयर प्राइज एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अरुण चौधरी , जिला सचिव बसंत सिंह, महामंत्री नागेंद्र पासवान , सहित सभी सदस्यों ने डॉ राजभूषण निषाद का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए फूलों का माला पहनाया और मोदी मोदी के नारों से पूरा माहौल बनाने की कोशिश की गई ...

 इस दौरान डॉ राजभूषण निषाद ने मोदी के कई कसीदे काढ़े.. और फेयर प्राइज डीलरों के समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिया

Muzaffarpur

May 08 2024, 16:49

बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खंडित हथियार एक-47 एसाल्ट राइफल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार!!

 मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन में बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से प्रतिबंधित हथियार एक-47 एसाल्ट राइफल का

बूट एवं लैंस के साथ अपराधकर्मी विकाश कुमार और सत्यम कुमार विधिवत गिरफ्तार किया गया इस संबंध में पुलिस कराई से पूछताछ की,

दोनों अपराध कर्मियों के निशान देही व स्वकृत बयान के आधार पर जिला अंतर्गत फकुली थाना क्षेत्र में छापामारी किया गया छापमारी के क्रम में मालकोनी रोड स्थित श्मशान घाट के पास पुल के निकट से बिना बट का AK47 राइफल के साथ अपराधकमी देवमणि राय को गिरफ्तार किया गया, तीनों अपराध कर्मियों ने उक्त प्रकरण में अपनी संलिप्त स्वीकार की है!

इस हीरो के सदस्य द्वारा अवैध हथियारों का खरीद परोक्ष किया जाता रहा है, अपराध कर्मियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित हथियार एक 47 , पांच कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है!!

Muzaffarpur

May 08 2024, 15:50

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बैठक में विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से संबद्ध थें। बैठक में वैशाली के व्यय प्रेक्षक जी वामशी कृष्णा रेड्डी तथा पुलिस प्रेक्षक एस. महेश्वरन भी उपस्थित थें। 

बैठक में निर्वाची पदाधिकारी, वैशाली -सह- जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन ने चुनाव की अद्यतन तैयारी के बारे में सभी प्रेक्षकों को कोषांगवार जानकारी दी। प्रेक्षक महोदय ने कर्मियों को आयोग के प्रावधान एवं नियमों से प्रशिक्षण में अवगत कराने, मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ. की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदाताओं में विश्वास बहाल करने, सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमणशील रहने, गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम करने, मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधी सावधानी एवं एहतियाती उपायों अर्थात क्या करें, क्या न करें से अवगत कराने आदि सुझाव दिये गये। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ई.वी.एम., वी.वी.पैट की तैयारी, मतदान सामग्री की तैयारी, आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन, एकल खिड़की सेल द्वारा दी जा रही अनुमति, पोस्टल बैलेट, कम्यूनिकेशन प्लान, कर्मियों का प्रशिक्षण, जिला नियंत्रण कक्ष का 24X7 संचालन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गयी।

वैशाली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिवप्रसाद नकाते का आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026672 है। व्यय प्रेक्षक जी वामशी कृष्णा रेड्डी का आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026673 है तथा पुलिस प्रेक्षक एस महेश्वरन का भी आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026690 है। अतः आम नागरिक उक्त सम्पर्क सूत्र का उपयोग कर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित किसी तरह के सुझाव/शिकायत के लिए माननीय प्रेक्षक महोदय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता, राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम बृजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. मती चाॅदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 07 2024, 09:01

13 मई को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं आज 7 मई को तीसरे चरण का मतदान का कार्य चल रहा है। वही बाकी बचे चरणों के लिए सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार का कार्य जोरो पर है। सभी दल के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है। इसी कड़ी में एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का चुनावी दौरा करेंगे। 

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मोतीपुर स्थित चीनी मिल मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे। उनके साथ एनडीए के कई नेता रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने दी। 

उन्होंने बताया कि मोतीपुर चीनी मिल मैदान में 11 बजे पीएम आएंगे। मोतीपुर मुजफ्फरपुर, वैशाली के साथ ही मोतिहारी का सीमावर्ती इलाका है। पीएम यहां से तीनों सीटें साधेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2024, 15:26

बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा। तकनीकी सूचना संकलन कर पटना से पिकअप बरामद किया ।

बताया गया कि दो दिनों पहले बेनीबाद थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके बाद पुलिस करवाई में जुटी थी, इसी दौरान अलग अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई की गई।

जिसके बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तकनीकी सूचना के आधार पर पटना से उक्त पिकअप को बरामद किया साथ ही इस कांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया, एक आरोप बेनीबाद थाना क्षेत्र का ही बता गया जबकि दूसरा सीतामढ़ी जिले का बताया गया.

मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पिकअप चोरी का मामला सामने आया था।

जिसके बाद पुलिस तकनीकी सूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन कर पिकअप बरामद किया साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।