बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान ने कालिकन धाम में पूजा-अर्चना कर किया जन सम्पर्क

अमेठी ।बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान ने कालिकन धाम में पूजा-अर्चना कर किया जन सम्पर्क ।
शुक्रवार को अमेठी लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान अमेठी लोकसभा 37 क्षेत्र के कालिकन धाम पहुचें ।
जहां पर मां कालिका की पूजा अर्चना की और कालिकंन धाम में सैकड़ों लोगों से जन सम्पर्क करके बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगे।
उन्होंने कालिकन धाम के चाय की दुकान पर यहां के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलकर बसपा पार्टी को जीत दिलाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता कालिका की कृपा जिसपर बन जाती है उसका बेड़ा पार हो जाता है। उन्होंने कहा अमेठी की जनता परिवर्तन चाह रही है ।
और बसपा का गठबंधन इतना मजबूत है कि अमेठी में बहुजन समाज पार्टी आसानी से जीत हासिल कर लेगी।और अमेठी में एक नया इतिहास रचा जाएगा।


 
						



 
 
 

 

 


 


 



 
May 10 2024, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k