नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में 22 वे हफ्ते में पहुंचा महा श्रमदान अभियान
रमेश दुबे,संत कबीर नगर जनपद के नवसृजीत नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में एक मिशन के रूप में शुरू किया गया महा श्रमदान अभियान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि की नेतृत्व में बाईसवे सप्ताह में प्रवेश कर गया है ।
22 सप्ताह पहले शुरू की गई यह महा श्रमदान योजना हैसर नगर पंचायत को जहां स्वच्छ और सुंदर बना रही है वहीं स्वच्छता के प्रति भारत के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को चरितार्थ कर रही है। शुक्रवार को सवेरे 5:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि के नेतृत्व में स्वच्छता ग्राही सहित तमाम सभासद स्वयंसेवी संगठन के लोग नगर पंचायत के अहरा ग्राम सभा में एकत्रित हुए जहां से श्रम अभियान के द्वारा नगर पंचायत की सड़क के पटरियो पर अतिक्रमण को हटाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा की नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। यह श्रमदान अभियान लगातार चलता रहेगा।
इस मौके पर सभासद हारुन अंसारी ,सभासद सोमनाथ चौहान, सभासद सीमा चौहान ,सभासद शिव प्रकाश सिंह, सभासद पिंटू चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
May 10 2024, 17:03