lucknow

May 10 2024, 09:59

पीलीभीत में डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई , तीन मजदूर की मौत, 33 से अधिक घायल

लखनऊ । यूपी के पीलीभीत जिले ने भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर डीसीएम से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे मजदूर शुक्रवार तड़के सड़क हादसे का शिकार हो गए। असम हाईवे पर गांव बिजनौर के पास डीसीएम चालक को झपकी आ गई। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। 33 से अधिक घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। डीसीएम में बुरी तरह से फंसे चालक को पौन घंटे बाद बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत में उसे भी जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया। जब यातायात सुचारू हो सका। डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों को हाल जाना। बताया जा रहा है कि डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

lucknow

May 09 2024, 16:57

सैम पित्रोदा के बयान के लिए जनता से माफी मांगे कांग्रेस :योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सैम पित्रोदा कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं। वे कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति को बयां कर रहे हैं। कांग्रेस में सत्ता प्राप्ति की अतिलिप्सा है। कांग्रेस 1947 में भारत के विभाजन की त्रासदी की जिम्मेदार है। कांग्रेस ने आजादी के बाद भी जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर देश को बांटने का पाप किया है। सैम पित्रोदा का बयान निंदनीय है। कांग्रेस सैम पित्रोदा के मुंह से जो बोलवा रही है, उसके लिए उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस को अपने बुद्धिदाता के कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

चुनावी जनसभा के लिए गुरुवार को रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत को रंग व चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यह देश के प्रति साजिश का पर्दाफाश होने के साथ ही कांग्रेस की बहुत खतरनाक मंशा है। यह शर्मनाक और निंदनीय बयान भारत जैसे सनातन देश में 140 करोड़ भारतवासियों को अपमानित करने वाला है।

राम मंदिर से जुड़े सैम पित्रोदा के बयान पर योगी ने खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा अपनी बुद्धि अपने पास ही रखें। उनके जैसे बुद्धिमान लोग कांग्रेस को मुबारक हों। राम और राष्ट्र को राष्ट्रवादी एक-दूसरे के पूरक मानते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भारत राष्ट्र के सांस्कृतिक एकता के आधार हैं। भारत का मूल चरित्र राम की चेतना से नई संजीवनी प्राप्त करता है। भारत के हर परिवार में श्रीराम मर्यादा के आदर्श माने गए हैं। राम भारत की सांस्कृतिक और राजनीति एकता के प्रतीक हैं। इसमें गरीब कल्याण, सबका साथ-सबका विकास, सर्वे सन्तु निरामया का भाव निहित है। इसकी मूल चेतना प्रभु श्रीराम से प्राप्त होती है, इसलिए राम मंदिर का निर्माण भारत के लिए गौरव का विषय है। जिनका भारत और भारतीयता पर विश्वास नहीं है और जिन्हें अच्छे कार्य में शर्मिंदगी महसूस होती है, ईश्वर करे कि उन्हें यह शर्मिंदगी हमेशा मिलती रहे।

आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ ही दुनिया में जहां भी सनातन धर्मावलंबी निवास करते हैं, दुनिया में जहां कहीं भी मानवता के कल्याण के पक्षधर हैं, वह हर व्यक्ति राम मंदिर निर्माण से आनंदित व प्रफुल्लित है। यही कारण है कि न केवल सनातन धर्मावलंबी बल्कि दुनिया के दर्जनों राजदूत अयोध्या की यात्रा कर वहां के विकास कार्यों को देख चुके हैं। यह निरंतरता आगे चलती रहेगी।

lucknow

May 09 2024, 16:56

बहन जी का आदेश सिर माथे, भीम मिशन और समाज के लिए लड़ता रहूंगा : आकाश आनंद


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  नेता आकाश आनंद ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश का पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बहन जी का आदेश सिर माथे पर लेकिन पार्टी और समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बहन मायावती आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूँगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की भूमिका से मुक्त कर दिया था। इसके पीछे उन्होंने उनकी अपरिपक्वता का हवाला दिया था। मायावती के इस कदम के बाद गुरुवार को आकाश आनंद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

lucknow

May 09 2024, 15:18

काशीवासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार भी काशी को ही चुना, दक्षिणी एवं कैंट विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि काशीवासियों का ये सौभाग्य है कि पिछले दस सालों से काशी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भी काशी को ही चुना है। इसलिए काशी की जनता सड़कों पर उतर कर अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत के लिए तैयार है।

राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बुधवार की देर शाम कैंट विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान कार्यालय तथा शहर दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। उनके अभूतपूर्व स्वागत के लिए काशी की जनता बेकरार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों के घर जाकर प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी दें और लोगों को रोड शो में आने के लिए निमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी काशी के विकास के लिए अनेकों कार्य किए हैं। आज काशी पूरी तरह से बदल चुकी है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के नामांकन के पश्चात हमें 15 दिनों का समय मिल रहा है। इन 15 दिनों में हमें घर घर जाकर संपर्क करना है और साथ ही बीजेपी समर्थकों को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी है। 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होगा तभी ऐतिहासिक विजय दिलाने में हमें सफलता मिलेगी। नए वोटरों से मिलकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करना हमारी जिम्मेदारी है। 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सफलता दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम वैश्विक मंच पर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरे हैं और निकट भविष्य में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके इसके लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी जैसा दूरदर्शी नेता चाहिए।

lucknow

May 09 2024, 15:17

देवरिया और कुशीनगर में बसपा ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की लोकसभा सीटें देवरिया और कुशीनगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। गुरुवार को उम्मीदवारों नाम की घोषणा हुई।

कुशीनगर लोकसभा सीट पर दो दिन पहले तक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बसपा के महासचिव के सम्पर्क में रहे। फिर कुछ कारणों से बात नहीं बनी। इसी दौरान बसपा ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली। जिसके ऊपर बसपा प्रमुख ने मोहर भी लगा दी है।

कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट सन्देश यादव उर्फ मिस्टर को बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित कर दिया। देवरिया लोकसभा सीट पर सन्देश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही मिस्टर यादव को बसपा ने चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया।

lucknow

May 09 2024, 15:16

लोस चुनाव : उप्र की दो सीटों पर प्रचार करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को उत्तर प्रदेश आ रहे है। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों महाराजगंज और बांसगांव में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का प्रचार करने पहुंचेंगे। 14 मई को अपराह्न 12 बजे मल्लिकार्जुन खरगे की महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा तय की गयी है।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में जनसभा होगी।इसी दिन अपराह्न तीन बजे के करीब बांसगांव लोकसभा में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों का मानना है कि गोरखपुर के नजदीक की दोनों लोकसभा सीटों पर मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार से दूसरी सीटों पर भी असर होता दिखेगा।

*कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अखिलेश करेंगे प्रचार*

बहुजन समाज पार्टी पर आक्रामक हो चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बाराबंकी लोकसभा सीट पर कार्यक्रम लगाया गया है। 12 मई को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में अखिलेश यादव एक जनसभा करेंगे। यह जनसभा बाराबंकी सदर में आयोजित होगी।

lucknow

May 09 2024, 15:15

चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों दिए निर्देश


चंदौली। उप्र के चंदौली में एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए बुधवार को रात तीन सफाई कर्मी पहुंचे थे। कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा करीब 12 फुट सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे और अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने से गिर गए। बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल टैंक में दाखिल हुआ और वह भी गैस की चपेट में आ गया। चारों को किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की।

मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए तीन सफाई कर्मी और एक युवक समेत चार लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे। चारों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कारवाई की जा रही है। पीड़ितों के परिजनों से शांत कराते हुए हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।

उधर, चंदौली सेप्टिक टैंक घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने चार लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पीड़ित परिजनों को मिलकर राहत कार्य कराते हुए सहायता के निर्देश दिए हैं।

lucknow

May 09 2024, 08:42

मस्जिद निर्माण के नाम पर ठगी करने वालो पर केस दर्ज,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
लखनऊ। राजधानी में सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के नाम पर पैसे वसूलने व चंदा मांगने वालों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है। मस्जिद ट्रस्ट ने गौतम पल्ली थाने में तहरीर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि अयोध्या की धन्नीपुर में मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है ठगों ने मस्जिद का निर्माण के नाम पर अवैध तरीके से चंदा वसूलना शुरू कर दिया है।

जुफर अहमद फारूकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मस्जिद की कुछ फोटो लगा कर चंदे की रकम जमा करने की अपील की जा रही है। सोमवार को अतहर हुसैन के व्हाट्सएप पर ऐसी फोटो शेयर की हुई देखी और मैसेज देखा तो हैरान रह गए। क्योंकि ट्रस्ट के किसी भी व्यक्ति को यह जानकारी नहीं थी। इस तरह से चंदा भी वसूला जा रहा है इससे यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से मस्जिद निर्माण के नाम पर पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं। ट्रस्ट ने आम लोगों से ऐसे खाते में पैसा ना डालने की अपील की है।

उन्होंने बताया यह मैसेज अयोध्या के रहने वाले अरशद अफजाल खान ने अतहर हुसैन को भेजा और पूछा कि क्या यह सही है फारूकी ने आगे बताया कि मस्जिद बनाने के लिए अभी ट्रस्ट की तरफ से कोई भी बैंक खाता नहीं खोला गया है। इससे साफ होता है कि कोई मस्जिद के नाम पर ठगी का धंधा कर रहा है और चंदे का पैसा जमा कर रहा है। इस मामले में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया की जुफर अहमद फारुकी इण्डो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने गौतम पल्ली थाना पर तहरीर देकर अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के चित्र व नाम का प्रयोग कर चन्दा कुछ लोगों द्वारा एकत्र किये जाने के संबंध में थाना गौतमपल्ली पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

May 09 2024, 08:41

महिला से कान की बाली लूटने वाला गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के थाना सहादत गंज पुलिस ने पश्चिम जोन की  ठाकुरगंज पुलिस की  फजीहत को दबाते हुए पुलिस की वाहवाही करवाने के लिए लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से दो हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मुथुट फाइनेंस की रसीद,मंगल सूत्र लाकेट पुलिस ने बरामद किए है।

राजधानी के पश्चिम जोन मे बीते दिन थाना ठाकुरगंज  पुलिस ने गैगरेप मामले में आरोपियों और पीड़िता का सुलह कराने और आरोपियों छोड़ने के मामले में फजीहत करवा चुकी पुलिस ने थाना सहादतगंज क्षेत्र  में हुई लूट की वारदात के बाद पीड़िता की पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए। लूट करने वाले शातिर लुटेरा मजारिया  बाजारखाला दिवेंद्र सिंह को थाना सहादतगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार ने सयुंक्त अभियान चलाते हुए गिरफ्तार किया है। डीसीपी पश्चिम जोन डॉ दुर्गेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की शातिर लुटेरा दिवेन्द्र सिंह ने 27 अप्रैल 2024 को खाना खाने के बाद घर से बाहर टहल रही महिला से कान की बाली लूट कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई और शातिर लुटेरे को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

आरोपी लूट किए गए सोने को मुटुथ फाइनेंस में दे कर गोल्ड लोन ले लेता था। जिसकी रसीद पुलिस ने बरामद की है। लुटेरा दिवेन्द्र सिंह मेंहदीगंज भवानी गंज बाजारखाला का निवासी है और शातिर लुटेरे के पास से दो हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मुथुट फाइनेंस की रसीद,मंगल सूत्र लाकेट पुलिस ने बरामद किए है। इसके खिलाफ बाराबंकी और लखनऊ के कई थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए लुटेरे पर गैंगस्टर के भी 2 मुकदमे दर्ज है। लुटेरे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। आपको बताते चले बीते दिन थाना ठाकुरगंज क्षेत्र मे गैगरेप की घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की मदद न करते हुए  आरोपियों की से सुलह करवाया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

lucknow

May 08 2024, 19:45

यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करे सपा नेतृत्व: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की टीका टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा नेतृत्व परिवार एवं यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करें। मायावती ने बुधवार को एक्स पर कहा कि बसपा संगठन में क्या कुछ चल रहा है, इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर है। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है, इसकी चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस संबंध में बिल को संसद में फाड़ना इनके ऐसे कार्य हैं, जिसे माफ करना मुश्किल है। बसपा अध्यक्ष ने इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि बसपा सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों के नाम को जातिवादी सोच के कारण सपा सरकार में बदला गया। ये ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।