हिंदू-मुस्लिम आबादी पर आई रिपोर्ट को लेकर मचा सियासी बवाल, जानें किसने क्या कहा?
#debatestartedondecliningpopulationofhindusinindia
प्रधानमंत्री की सलाहकार इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल की ओर से भारत की जनसंख्या को लेकर जारी किए गए आंकड़ों ने फिर से नई बहस शुरू कर दी है। इस रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1950 के बाद से अब तक हिंदुओं की आबादी में 7.82 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। वहीं, मुस्लिम आबादी में भारी इजाफा हुआ है। अब इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की ओर से बयान आने भी शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बीच आई रिपोर्ट से सियासत और गरमाने की पूरी आशंका है।
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली आर्थिक सलाह परिषद की एक नई रिपोर्ट आई है, जिसके नतीजे हिंदू बनाम मुस्लिम की राजनीति को और हवा देने वाली साबित हो सकती है।इस रिपोर्ट के आते ही सियासी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।बीजेपी का आरोप है कि ये सब मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियों का नतीजा है।वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि ये रिपोर्ट मुद्दों से भटकाने वाली है। कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारी, किसान, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात होनी चाहिए।
मुस्लिमों की आबादी घुसपैठ, धर्मांतरण और जन्मदर से बढ़ी
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि सर्वविदित सत्य है कि स्वतंत्रता के समय हिंदुओं की आबादी और मुस्लिमों की आबादी क्या थी? कांग्रेस बताए कि बढ़ती संख्या पर कांग्रेस किसका आरक्षण काटकर उनको देंगे? मुस्लिमों की आबादी घुसपैठ, धर्मांतरण और जन्मदर बढ़ने से बढ़ रही है। जागरूकता जरूरी है।
कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया
रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा- कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया है।देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए आए। देश में रोहिंग्या को वोटबैंक के लिए ले आए।ये लोग भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं।गिरिराज का कहना था कि कुछ लोग देश को भ्रमित करना चाहते हैं। लेकिन सच्चाई छुप नहीं सकती है।
कुछ लोगों ने भारत को इस्लामिक राज्य घोषित करने पर विचार किया- सत्येंद्र दास
वहीं, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि हिंदुओं में जब कहा गया था कि ‘हम दो, हमारे दो’ तो हिंदुओं ने अपने जनसंख्या कम कर ली, लेकिन मुस्लिमों की जनसंख्या कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत को इस्लामिक राज्य घोषित करने पर भी विचार भी किया। अगर देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ती रहेगी और हिन्दू की कम होती रहेगी तो यह खतरनाक है। देश के बंटवारे के समय में नेताओं ने छूट दी थी कि जो जहां रहना चाहे वहां रह सकता है। इसके तहत पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की हत्या हो गई और यहां भारत में मुस्लिमों को संरक्षण मिला तो वो बढ़ते रहे।
प्रियंका गांधी बोलीं- लोगों की जिंदगी से जुड़े मुद्दों पर बात हो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हों।बेरोजगारी, किसान, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात होनी चाहिए।बीजेपी वाले अपने आप से ही मुद्दे निकालते हैं, इसलिए बोलते रहते हैं। ये मुद्दे नहीं हैं।
देश और लोगों के बीच नफरत फैलाना एजेंडा-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने भी पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि जनगणना 2021-22 में होनी थी वह 2024 तक नहीं हुई। वे केवल लोगों को गुमराह करने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि देश और लोगों के बीच नफरत फैलाना यही पीएम मोदी और बीजेपी का एजेंडा है, वे देश की जनता को फिर से धोखा देना चाहते हैं।
May 09 2024, 20:24