उप जिलाधिकारी मितौली की विनीत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में पहले मतदान फिर जल पान का नारा लगाते हुए निकाली गयी रैली

लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी मितौली विनीत कुमार उपाध्याय खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने बेहजम ब्लॉक परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया तथा वहाँ मौजूद लोगों एवं अध्यापकों मतदान करने को सपथ दिलाई l

रैली राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बेहजम और ,कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कंपोजिंट ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहजम, अछनिया ,व अन्य कई विद्यालयों के बच्चों व अध्यापकों ने रैली में प्रतिभाग लिया l

बच्चों ने उपजिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निमंत्रण पत्र को मतदाताओं को वितरित किया व रंगोली भी बनाई यह रैली छात्र छात्राओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई और बेहजम कस्बा का भृमण किया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय उच्च प्राथमिक विद्यालय बसारा के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार भार्गव प्राथमिक विद्यालय बसारा प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता कस्तूरबा गांधी की बार्डेन राज रानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ़ और अन्य विद्यालयों के शिक्षक गण मौजूद रहे

लखीमपुर खीरी की कस्ता विधान सभा में चुनावी में भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश

लखीमपुर खीरी। मितौली में कस्ता में चुनावी जनसभा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया संबोधित। भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश यादव। अपने संम्बोधन मे सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले अखिलेश,अब तक के तीनों चरणों में हुए चुनाव को देख भाजपा का बैलेंस डगमगा गया है। 10 साल दिल्ली तथा 7 साल यूपी में राज करने वाली भाजपा सरकार ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है।

किसानों की आय दोगुनी की बात कर अन्नदाता के साथ छलावा किया है, बीजेपी की पार्टी ने। गरीबों का कर्ज माफ न कर देश के उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया प्रधानों से पैसा लेकर विकसित भारत यात्रा कराई गयी। खीरी की थार ने किसानों की जान ली किंतु भाजपा ने किसानों का पक्ष नहीं लिया।परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोजगार नौजवानों के साथ छलावा हो रहा है 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है। अग्नि वीर की भर्ती कर 4 साल बाद युवाओं को रिटायर कर घर भेज रही भाजपा पार्टी।

अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों व गरीबों का कर्ज माफ होगा। सेना में परमानेंट भर्तियां की जाएगी। गरीब जनता को पैकेट में आंटा व डाटा फ्री में देंगे। सरकारी नौकरियों को स्थाई करेंगे।धौरहरा प्रत्यासी आनन्द भदौरिया के लिए जनता से हाथ उठवाकर मतदान का लिया वादा।

पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा- कांग्रेस ने किया : अमित शाह
लखीमपुरखीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया। भाजपा को फिरसे बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे। खीरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़े समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है।


अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है। तीसरे चरण तक हम 190 सीटें पार कर चुके हैं। चौथे चरण में 400 की ओर भाजपा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है और उनके पास नेता, नीति और नीयत भी नहीं है। राममंदिर को लेकर सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर शाह ने कहा कि होली दिवाली के दिन यूपी में बिजली नहीं आती थी। रमजान में पूरे दिन बिजली आती थी। पहले लोग पलायन करते थे आज माफिया पलायन कर रहा है। यहां पर सबसे ज्यादा गन्ना होता है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों का भुगतान समय से हो रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि कर्नाटक में उनको बहुमत मिला तो इन्होंने मुसलमानों को 5% आरक्षण दिया, वो भी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर। आंध्र प्रदेश में भी जब इनकी सरकार थी, तो इन्होंने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण दिया। अगर इंडी अलायंस का बहुमत आता है, तो आप मुझे बताइए इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही 3 करोड़ गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तीन करोड़ और गरीबों को उनका खुद का घर देने का चुनाव है। ये चुनाव तीन लाख गांवों में डेयरी बनाकर पशुपालन के साथ जुड़े हुए भाई-बहनों को समृद्ध बनाने का चुनाव है। आपने उत्तर प्रदेश में 2014 में 73 सीटें दी, 2019 में सभी विपक्षी इकट्ठे आए फिर भी 65 दी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार 80 की 80 सीटें जिता दीजिए।
बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।

पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।

सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोटखेरवा में बीती देर रात करीब दस बजे पेड़ की डाल में अधेड राकेश कुमार दीक्षित का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुत्र की तहरीर पर मृतक के सगे भाई समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की वजह पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश बताया गया है।

सोमवार की देर रात करीब दस बजे कोटखेरवा गांव निवासी राकेश कुमार दीक्षित 50 वर्ष का शव उनके के पीछे आम के पेड़ की डाल में लटकता मिला। परिजनों ने जब शव को देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया। पुलिस को तहरीर देकर मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया उसके पिता राकेश कुमार दीक्षित पुत्र दीन दयाल सोमवार की देर शाम को घर के बाहर बैठे थे। उसी समय उसके पिता के सगे भाई कामता प्रसाद पुत्र दीन दयाल, मोहित और रामनिवास पुत्रगण कामता प्रसाद एवंम नितिन पुत्र पुजारी लाल निवासी सुंसी आये और उसके पिता को जबरन खींचते हुए ले गए। उसके पिता को मारकर पेड़ से लटका दिया। राकेश कुमार के वापस न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया तो मकान के पीछे पेड़ में फंदे पर लटका मिला। शव का के दोनों पैर जमीन छू रहा थे। शव की स्थिति देख पिता की हत्या कर पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है।

अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक गिरफ्तार भेजा जेल
लखीमपुर खीरी। जिले थाना मैगलगंज पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।


खीरी जिले की मैगलगंज पुलिस ने संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू मो0 लकड़ी मण्डी कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बंध मे थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
650 ग्राम नशीले गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
लखीमपुर खीरी। जिले की थाना भीरा पुलिस ने 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना भीरा पुलिस ने एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर उम्र नि0 ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी को नई बस्ती रणा बाजार मोड बहदग्राम रणा बाजार से एक थैले मे करीब 650  ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया।  जिसके संबंध में थाना भीरा पर धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
*आग लगाने के आरोप में युवक की पिटाई, चार पर मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी- फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊदाउदपुर में आग लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई की पिटाई कर दी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर झूठे आरोप में पिटाई करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कोई कार्यवाही नहीं की थी। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने और उच्च अधिकारीयों से शिकायत के पांच दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊ दाउदपुर में एक सप्ताह में कई घरों में आग लगने की घटनाएं हुई थी। जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। ग्रामीणों का शक था कि गांव के ही शिवांशू गौड़ आग लगा देता है। 29 अप्रैल को जसकरन की भूसे की झोपड़ी में आग लग गयी थी। गांव के ही दीनानाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पुत्र शिवांशु गौड़ 29 अप्रैल की रात को घर पर सो रहा था। रात करीब 1:00 बजे जसकरण पुत्र गया प्रसाद, सुशील पुत्र राम लखन, विजय पुत्र रामलखन एवं वीरेंद्र पुत्र जसकरन घर में आ धमके और उसके पुत्र शिवांशू गौड़ पकड़ ले गए और आग लगाने के झूठे आरोप में मारने पीटने लगे। दीनानाथ ने बताया उसके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है फिर भी उपरोक्त लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसका वीडियो बनाकर उससे जबरन आग लगाने की घटना को स्वीकार करने का प्रयास कर रहे थे।

पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर उसी दिन दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जबकि घटना के पुलिस रात को मौके पर पहुंची थी और मारपीट में घायल शिवांशू गौड़ को जिला अस्पताल ओयल ले जाकर प्राथमिक उपचार भी कराया था। उसके बाद पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों की शिकायत और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फरधान पुलिस ने कार्यवाही की है। एसओ कौशल किशोर ने बताया जसकरन, सुशील कुमार, विजय कुमार और वीरेंद्र वर्मा समेत चार लोगों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

*अवैध तमंचे समेत तीन आरोपी गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी- फरधान थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक आरोपी एवंम मारपीट करने दो आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसओ कौशल किशोर ने बताया थाना क्षेत्र के गांव गौरिया गांव निवासी सादाब अली पुत्र अस्ताब अली को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध असलहा लेकर ग्रामीणों को दिखाकर रौब दिखाता था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सूरत सरया गांव के बाहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। वहीं थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया कला निवासी राम सिंह एवं रामू वर्मा को आपस मारपीट करने के मामले पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान भेज दिया है।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में असलहा और उपकरण बरामद


लखीमपुर खीरी। थाना उचौलिया पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त शब्बन पुत्र पुत्तन को अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज।

तीन मई को थाना उचौलिया पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अभियुक्त शब्बन पुत्र पुत्तन नि0 ग्राम लालपुर थाना उचौलिया जनपद खीरी को लालपुर के जंगल मे वहद ग्राम लालपुर थाना उचौलिया से गिरफ्तार किया है। जामातलाशी में आरोपी के पास से 02 अदद अवैध तंमचा 12 बोर, व 01 अदद तंमचा 315 बोर, व 02 अदद अर्ध निर्मित बट बाडी तंमन्चा,03 अदद नाल लोहे की 12 बोर, 03 अदद कारतूस जिन्दा 1 नं0 K.F. व 01 अदद खोका कार012 बोर व 01 अदद खोका कार0 315 बोर0 व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 3/5/25 A. ACT का अभियोग पंजीकृत किया है।