दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप,पति और सास गिरफ्तार
खजनी गोरखपुर।कस्बे में मंगलवार 7 मई को संदिग्ध हाल में फंदे से लटक कर मरने वाली गृहणी प्रीति निगम के पति विजय निगम और सास छाया निगम को खजनी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। इस बीच पोस्मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला कसने से हुई मौत बताया गया है मृतका के शरीर पर मारपीट अथवा जोर जबरदस्ती के अन्य कोई चिन्ह् नहीं मिले हैं।
साथ ही पुलिस को मौके से मृतका प्रीति निगम का सुसाइड नोट भी मिला है,जिसे थानाध्यक्ष द्वारा विवेचना के लिए गोपनीय बताते हुए सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया गया है।
दूसरी ओर मृतका के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर खजनी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 498ए,147, 504,506,306 भादवि और 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों पति विजय निगम और सास छाया देवी पत्नी शीतल चंद निगम को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के सुसाइड नोट से पुलिस के जांच की दिशा बदल गई है।
थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने सुसाइड नोट मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि मंगलवार की घटना में सुसाइड नोट मिलने की जानकारी को स्थानीय पुलिस छिपाती रही है किन्तु सुसाइड नोट में ही मृतका के द्वारा अपना अंतिम संस्कार पति के द्वारा किए जाने की अंतिम इच्छा जताई गई है,मृतका की अंतिम इच्छा का सम्मान करना और उसे हत्या का आरोप लगा रहे मृतका के पिता को अवगत कराना पुलिस की मजबूरी बन गई थी।
May 09 2024, 18:56