Gorakhpur

May 09 2024, 18:55

दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप,पति और सास गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।कस्बे में मंगलवार 7 मई को संदिग्ध हाल में फंदे से लटक कर मरने वाली गृहणी प्रीति निगम के पति विजय निगम और सास छाया निगम को खजनी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। इस बीच पोस्मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला कसने से हुई मौत बताया गया है मृतका के शरीर पर मारपीट अथवा जोर जबरदस्ती के अन्य कोई चिन्ह् नहीं मिले हैं।

साथ ही पुलिस को मौके से मृतका प्रीति निगम का सुसाइड नोट भी मिला है,जिसे थानाध्यक्ष द्वारा विवेचना के लिए गोपनीय बताते हुए सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया गया है।

दूसरी ओर मृतका के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर खजनी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 498ए,147, 504,506,306 भादवि और 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों पति विजय निगम और सास छाया देवी पत्नी शीतल चंद निगम को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के सुसाइड नोट से पुलिस के जांच की दिशा बदल गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने सुसाइड नोट मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार की घटना में सुसाइड नोट मिलने की जानकारी को स्थानीय पुलिस छिपाती रही है किन्तु सुसाइड नोट में ही मृतका के द्वारा अपना अंतिम संस्कार पति के द्वारा किए जाने की अंतिम इच्छा जताई गई है,मृतका की अंतिम इच्छा का सम्मान करना और उसे हत्या का आरोप लगा रहे मृतका के पिता को अवगत कराना पुलिस की मजबूरी बन गई थी।

Gorakhpur

May 09 2024, 16:30

गोरखपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

गोरखपुर।गोरखपुर लोक सभा से बसपा प्रत्याशी जावेद सिमलानी ने एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष नामांकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं कर रहे थे नामांकन सुरक्षा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगियों क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के साथ रहे मौजूद।

Gorakhpur

May 09 2024, 16:29

मुगलों की जड़े हिला दिए थे महाराणा प्रताप : अभिषेक जायसवाल

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई ।जिसमें विद्यालय के कॉमर्स प्रवक्ता आचार्य अभिषेक जायसवाल जी ने कहा कि महाराणा प्रताप एक छोटी सी सेना लेकर के विश्व विजय का सपना देखने वाले मुगलो की जड़े दिला दी थी ।भारत के सबसे वीर योद्धा महारणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ और 19 जनवरी 1587 में महाराणा प्रताप का निधन हुआ। महाराणा प्रताप को सन 1572 में मेवाड़ का शासक बनाया गया।

महाराणा प्रताप राजपूत राजा राणा सांगा के पोते और राजा उदय सिंह द्वितीय और जयवंता बाई सोंगारा के पुत्र थे।मेवाड़ को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने कई युद्द लड़े और जीते। लेकिन सबसे प्रसिद्द युद्ध उन्होंने तत्कालीन मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ लड़ा था, जो हल्दीघाटी का युद्ध है। महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा में ऐसी कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जिन्हें सुन कर किसी भी व्यक्ति में जोश आ जायेगा। उनके पराक्रम और वीरता के चर्चे आज भी प्रेरणा देते हैं।

उनकी मां महारानी जयवंता बाई सोंगारा ने युद्ध कौशल सिखाया था। हल्दीघाटी युद्ध पर जाने से पहले महाराणा प्रताप ने एक बार कहा था कि मैं देवताओं के सामने शपथ लेता हूं कि जब तक कि मैं चित्तौड़ की महिमा वापस नहीं लाता हूं, तब तक मैं एक भूसे के बिस्तर पर सोऊंगा और पत्तल पर खाऊंगा और अपने महल को जंगलों में रहने के लिए छोड़ दूंगा। 18 जून 1576 को लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध महाभारत के युद्ध जितना ही विनाशकारी माना गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है यदि महाराणा प्रताप नहीं होते तो आज भारत की दशा और दिशा कुछ और ही होती ।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Gorakhpur

May 09 2024, 11:59

घर से लापता बुजुर्ग की तलाश थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटभार गांव के रहने वाले दीपचंद गोस्वामी जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई गई है, बीते 5 मई को अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिजनों ने हर तरफ उनकी तलाश की किंतु 4/5 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।

अंततः थक हार कर परिजनों के द्वारा प्रार्थनापत्र देकर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए खजनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

हुलिए की जानकारी देते हुए

बताया गया है कि गेहूंएं रंग के दीपचंद गोस्वामी का कद लगभग 5 फुट 7 इंच पहनावा सफेद शर्ट, काले रंग की पैंट और गमछा है।

उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर खजनी थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर 9454403515 तथा क्षेत्राधिकारी सीयूजी नंबर 9454401415 पर सूचित करने की अपील की गई है।

Gorakhpur

May 09 2024, 09:42

महिला को बेइज्जत मारपीट करने पर 8 के खिलाफ केस,घर में घुस कर मारपीट और निर्वस्त्र करने का आरोप

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खोरठां गांव की रहने वाली महिला राजकुमारी पत्नी अभिचंद निषाद ने खजनी थाने में प्रार्थनापत्र देकर कर बताया कि पड़ोस में रहने वाले प्रमोद पुत्र गोबरी हमेशा उसके अकेले रहने का नाजायज फायदा उठाते हुए गंदी नीयत रखता है,आए दिन हांथ पकड़ लेना और गंदे इशारे किया करता है।

बीते दिनों कपड़े धोते हुए महिला को अकेले देखकर जोर जबरदस्ती करने लगा। महिला के विरोध करने पर भाग गया और कुछ ही देर बाद परिवार के अन्य सदस्यों सविता,अंजू, मुन्नी, मनोज, प्रह्लाद, गोबरी,सत्यम के साथ घर में घुस कर मारपीट की और साड़ी खींच कर निर्वस्त्र करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं और वह अपनी सास के साथ गांव में रहती है, इतना ही नहीं नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर जाते समय रास्ते में रोक कर गंदी हरकतें करता है और धमकी देता है कि थाने में जाने पर हमारा कुछ नहीं होगा।

मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले भी महिला की शिकायत पर खजनी पुलिस ने आरोपित को चेतावनी दे कर छोड़ दिया था, जिससे उसका मन और बढ़ गया।

उपरोक्त मामले में पीड़िता की तहरीर पर खजनी थाने में 8 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 207/2024 की धारा 354, 147, 504, 506, 452, 323, 354क और 354 ख के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि महिला से संबंधित इस घटना की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 09 2024, 09:41

नकली प्रपत्र बना कर जब्त गाड़ियां छुड़ाने वाले 4 जालसाज धराए

खजनी गोरखपुर।थानों में सीज (जब्त) किए गए कीमती वाहनों को नकली फर्जी प्रपत्र बना कर छुड़ाने वाले 4 गिरोहबाज जालसाजों को बेलघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बेलघाट थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 94/ 2024 की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471 और 120 बी में वांछित सभी आरोपित अभियुक्तों की पुलिस टीम लंबे समय से तलाश में थी। सुरागरसी और जरिए मुखबिर आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र विजय शंकर और रोशन पुत्र अनंतराम मिर्जापुर जिले के थाना विंध्याचल गोसाईंपुरवा के निवासी तथा ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र रामचंद्र यादव निवासी तुलसी का तलिया अमरावती थाना मडिहान जिला मिर्जापुर और एक अन्य सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल निवासी गंगापुर थाना जिगना जिला मिर्जापुर को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Gorakhpur

May 08 2024, 19:44

फंदा लगाकर विवाहिता की मौत पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस

खजनी गोरखपुर।मंगलवार को कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर हुई महिला की मौत की घटना में खजनी पुलिस ने मृतका प्रीति निगम पत्नी विजय कुमार निगम के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर 302,498A147,504, 506,3/4 डीपी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतका की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पति को शाम 6 बजे मुखाग्नि (अंतिम संस्कार) के लिए राप्ती तट राजघाट गोरखपुर ले जाया गया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि साक्ष्यों और बयानों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 08 2024, 19:43

युवती से छेड़खानी और मारपीट करने वाले 5 युवकों के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पिपरां बनवारी गांव की युवती सादिया खातून पुत्री अली अहमद की तहरीर पर खजनी पुलिस ने 5 नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने बताया कि वह रोज अपने गांव में कुलदीप त्रिपाठी के घर दूध लाने के लिए रात 8 बजे जाते समय रास्ते में गांव के अवनीश त्रिपाठी,आरएन त्रिपाठी भद्दे कमेंट और छेड़खानी करते थे।

बीते 6 मई को रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करने लगे तो युवती ने विरोध किया,शोर सुनकर उसकी बहन साहिना खातून बचाव के लिए पहुंची तो गांव के बबलू और अंकुर त्रिपाठी और जितेंद्र त्रिपाठी गालियां देते हुए दोनों बहनों के साथ मारपीट की शोर शराबा बढ़ने पर आरोपित भाग गए।

खजनी पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 209/2024 के तहत 5 नामजद आरोपितों के खिलाफ 147, 354, 323, 504, 506 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 08 2024, 17:15

गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल, आठ प्रत्याशियों ने 15 सेट पर्चे लिए

गोरखपुर। सामान्य लोकसभा नामांकन के दूसरे दिन गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के मौजूदगी में श्री राम प्रसाद अल हिंद पार्टी राधेश्याम सेहरा निर्दल ने पर्चा दाखिल किया।

8 प्रत्याशियों अशोक अग्रहरि, प्रेम प्रकाश, हरीश त्रिपाठी, साहबज़ादा, रमाकांत, सोनू राय, विजय भारती, नित्यानंद ने अपने अपने 15 सेट में पर्चे लिए।

बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने सीआरओ कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर/जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी के मौजूदगी में रामा और राकेश कुमार सिद्धार्थ ने अपने अपने पर्चे लिए।

नामांकन कक्ष के बाहर नामांकन सुरक्षा नोडल प्रभारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में क्षेत्राधिकारी कोतवाली सौरभ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा नितिन तनेजा सहित पुलिस के जवान और एलआईयू अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

Gorakhpur

May 07 2024, 20:08

पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे लोग,शो पीस बने हैंडपंप और टोंटियां

खजनी गोरखपुर।केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की बड़ी ऊंची टंकियां बनाई गई हैं। जिनसे टोंटियों के जरिए पानी हर घर तक पहुंचाया गया है। किंतु धरातल पर यह योजना अब स्थानीय लोगों को मुंह चिढ़ाती नज़र आ रही है। अभी गर्मीयां शुरू ही हुई हैं कि पेयजल का संकट शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर किए जाने वाले बड़े-बड़े सरकारी दावे फेल हो चले हैं।

आलम यह है कि लोगों को प्रतिदिन पीने के लिए डब्बा बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

क्षेत्र के खुटहना गांव में पुराने सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। कुछ हैंडपंपों से गंदा बदबूदार पीला हो जाने वाला पानी निकलता है। महीनों से टोंटियों में भी पानी नहीं आ रहा है। गांव के निवासी

शिव मूरत गुप्ता,रामदयाल गौंड़,श्री विश्वकर्मा,सुरेंद्र चौधरी,सालीचरण,

गुदरी, मोहम्मद सलीम, यूसूफ रज्जाक,सुलेमान, कमालुद्दीन रामशरण,सोखा, जयचंद चौधरी, सदरे आलम आदि दर्जनों लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है।

कोटही माता मंदिर रूद्रपुर गांव में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से ख़राब पड़ा है। रूद्रपुर,खुटभार गांव तथा खजनी कस्बे में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए लगी टोंटियों में महीने में 20 दिन पानी नहीं आता यदि आता भी है तो आधे घंटे में एक बाल्टी पानी निकलता है। स्थानीय लोगों में अनिल तिवारी, चंदन वर्मा, रमेश, राजकुमार, महेश, राहुल, अशोक गुप्ता, धनंजय,सोनू, पिंटू, कौशल, विकास, गौरव,विजय, महेंद्र आदि ने बताया कि पानी की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है। सरकार के स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

कर्मचारियों की लापरवाही से महीने में 20 दिन टोंटियों से पानी नहीं मिलता, सुबह आ जाए तो शाम को नदारद और कभी शाम को आ जाता है तो सबेरे नहीं आता है। पीने के पानी का इंतजाम तो किसी तरह से कर लिया जाता है लेकिन नहाने भोजन पकाने बर्तन और कपड़े धोने में समस्या होती है। साधन संपन्न लोगों ने सबमर्सिबल पंप लगा लिए हैं लेकिन आज भी गरीबों को छोटे हैंडपंपों के पानी से ही गुजारा करना पड़ रहा है।