Farrukhabad1

May 09 2024, 17:51

समय से छात्र व छात्राएं विद्यालय में पहुंचते , शिक्षकों का अता-पता नहीं बस्ता लटकाए गेट पर खड़े रहे छात्र

अमृतपुर फर्रुखाबाद । शिक्षा के क्षेत्र को सुधारने के लिए प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में पुराने भवनों को हटाकर नए भवन बनवाए गए। और इन नए भवनों का सुंदरीकरण किया गया। चारों तरफ बाउंड्री गेट लगवाए गए। अंदर शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था की गई। छांव के लिए पेड़ लगवाए गये।

शिक्षा व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए। अच्छे और उच्च शिक्षा वाले अध्यापकों को नियुक्त किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का क्षेत्र और बेहतर हो सके। इसके लिए नित नए उपाय किए गए। परंतु जो अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढाना ही नहीं चाहते और इन नौनिहालो के भविष्य से खिलवाड़ करना उनका सगल बन चुका है। ऐसे अध्यापक ना तो समय से स्कूल पहुंचते हैं। और ना ही स्कूल का गेट ही खुलवाते है।

उज्जवल भविष्य की कामना लेकर स्कूल पहुंचने वाले नौनिहाल स्कूल के गेट पर लटक रहे ताले को देखकर बाहर ही खड़े रहते हैं। अध्यापकों के आने का समय निश्चित ना होने के कारण इन बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। विकासखंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय गैहलार की यही स्थिति है। जहां स्कूल का गेट समय से नहीं खुलता। लेकिन पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं यहां समय से पहुंच जाते हैं। गेट पर लगे ताले को देखकर यह नौनिहाल छात्र बस्तों का बोझ कंधों पर लटकाए घंटो बाहर खड़े हुए थे।

स्कूल का समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट का है लेकिन 8 बजकर 50 मिनट तक स्कूल नहीं खुला हुआ था।शिक्षा के नाम पर पांच अंको की मोटी सैलरी पाने वाले

अध्यापक शिक्षा विभाग की सुस्ती के चलते घोर लापरवाही बरत रहे है। अगर विभाग द्वारा ऐसे अध्यापकों पर कार्रवाई न की गई। तो बह दिन दूर नहीं जब शिक्षा के ये मंदिर अपनी गुणवत्ता खोने लगेंगे और फिर शिक्षा विभाग पर कई सवालिया निशान भी खड़े हो जाएंगे ऐसे में विभाग को चाहिए कि वह शिक्षा के गिरते हुए स्तर को सुधारने का प्रयास करें और जो लापरवाह अध्यापक हैं उनकी लापरवाही का दंड उन्हें जरूर दे जिससे एक नई मिसाल पेश हो और एक नया संदेश समाज में पहुंचे। जिसके चलते लापरवाह अध्यापक इन नौनिहालो के भविष्य से ना खेल सके।

Farrukhabad1

May 09 2024, 12:45

11 मई को फर्रुखाबाद आयेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

फर्रुखाबाद l भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में रोड शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे l फर्रुखाबाद शहर के गुरुगांव देवी मंदिर से लालगेट चौराहा तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोड शो करेंगे l

वरिष्ट भाजपा नेता एवम् रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं l रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जिले में आने से चुनावी समीकरण बदल सकता है l

Farrukhabad1

May 09 2024, 09:37

प्रेक्षको ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक ली, दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l विशेष प्रेक्षक अजय वी0नायक, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह व विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पी पी टी द्वारा जनपद में अभी तक की गई चुनाव संवंधित कार्यवाही की जानकारी जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से प्राप्त की।

जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षकों को अवगत कराया गया कि लोकसभा के सभी 1922 पोलिंग बूथों पर AMF की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है,1024 बूथों पर वेव कास्टिंग की जा रही है,198 केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी, 265 माइक्रो ऑब्ज़र्वर लगाये गए है सातनपुर मंडी में 64 दुकानों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है,14 कम्पनी पैरा मिलेट्री फोर्स लगाया गया है ।

प्रेक्षकों द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर हेल्पडेस्क बना कर उस पर ओ आर एस व जरूरी मेडिसन उपलब्ध कराया ,मतदान शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष हो l इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा पुलिस प्रेक्षक बी0 जुगल किशोर व व्यय प्रेक्षक श्री श्रीनिवास राव वाना मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 09 2024, 09:36

लोकसभा चुनाव कराने पहुंचे होमगार्ड जवानों का थाना प्रभारी ने किया स्वागत

फर्रुखाबाद।अमृतपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद चौथे चरण के चुनाव कराने के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए बाहर से आए हुए जवानों के रुकने की व्यवस्था गनुआपुर के इंटर कॉलेज मे की गई।

थानाअध्यक्ष मीनेश पचौरी ने जिला देवरिया से आए होमगार्ड बीओ प्रेमचंद यादव अपने साथ में 45 जवानों को लेकर अमृतपुर थाना पहुंचे। जहां थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने इन जवानों को अमर ज्योति इंटर कॉलेज गानुआ गलारपुर मे ठहरने के लिए व्यवस्था की। उन्होंने मौजूद जवानों को मेडिकल किट, साबुन, सोडा, मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती, बिजली, पंखा, लाइट आदि की व्यवस्था की। जिससे चुनाव मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए आने वाले जवानों को कोई असुविधा न हो। आने वाले जवानों का पुलिस कर्मियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आप लोगों को किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो तो हमारे सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी दें।

हम पूरा सहयोग करेंगे। कंपनी के बीओ ने कहा कि वह 13 मई को लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद यहां से वापस चले जाएंगे।

Farrukhabad1

May 08 2024, 13:54

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कई माह से पोषाहार गोलमाल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । शिक्षा के क्षेत्र को सुधारने के लिए प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को भी प्राथमिकता दी गई। इन केंद्रों पर सहायिका और प्रभारी की नियुक्ति की गई।

साथ में ही नोनिहालो एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। परंतु कुछ आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे भी है जहां पर पोषाहार वितरण नहीं किया जाता और ना ही इन आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच होती है।

राजेपुर से पोषाहार का उठान करने वाले यह आंगनबाड़ी केंद्र के संचालक इसकी कालाबाजारी कर पशुपालकों के हाथ बिक्री कर देती हैं। ग्राम सथरा के माजरा कटरी सथरा में संचालित होने वाला आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी नीलम एवं उनकी सहायिका पूजा द्वारा जमकर गोलमाल किया जाता है। यहां के ग्रामीण सुरेंद्र सुनील वीरेश रामशरण अतर सिंह आदि लोगों ने बताया कि उनके बच्चे जिसमें प्रशान्त सुशांत लाली प्रज्ञा अनु आदि पढ़ते हैं। लेकिन इन बच्चों को कई माह से पोषाहार नसीब नहीं हुआ।

गर्भवती महिलाएं भी पोषाहार से वंचित रहती हैं। कई बार शिकायत भी की जा चुकी है और ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई। परंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजों की पूर्ति की जाती है। सीडीपीओ से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्र की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

May 07 2024, 18:46

रुपए हड़पने की नियत से जनसेवा केंद्र संचालक की हुई हत्या ,एसपी ने किया घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l रुपये हड़पने के इरादे से जनसेवा केंद्र सचालक की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को मक्का के खेत में फेंक दिया l पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया है l

थाना शमशाबाद क्षेत्र में तीन दिन पहले जनसेवा केंद संचालक अजरुद्दीन की हत्या को अंजाम दे कर शव को मक्का के खेत में फेक दिया था l

राहुल निवासी रोशनाबाद थाना शमसाबाद पेट्रोल पंप पर काम करता है राहुल आईपीएल मैच में रुपए हार गया था l जनसेवा केन्द्र संचालक अजहरुद्दीन की रोशनाबाद में दुकान थी l वह लोगो को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साथ ही साथ उधार लेने देन भी किया करता था l

पेट्रोल पंप कर्मचारी राहुल रुपये लेने के लिए अजहरुद्दीन के पास गया और 50 हजार रुपये अपने मोबाइल में ट्रांसफर करा लिए थे

राहुल 50 हजार रुपए आईपीएल में हार गया था तोजनसेवा केंद संचालक ने अपने रुपये मांगना शुरू कर दिया था l राहुल और उसके बॉल अभिचारी साथी ने रुपये हड़पने की नियत से हत्या की योजना बनाई थी l

राहुल ने जनसेवा केंद्र संचालक को रुपये देने के बहाने पैट्रोल पंप पर बुलाया था l राहुल ने अपने बॉल अभिचारी साथी के बाद अजहरुद्दीन की रस्सी से गला कसकर हत्या की थी l पेट्रोल पंप के कमरे में हत्या करने के बाद आरोपियों ने अजहरुद्दीन के शव को बोरी में भर कर मक्का के खेत में फेंक दिया था l पुलिस अधीक्षक ने बताया हत्यारोपियों के पास मृतक का मोबाइल फोन हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने बाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की है l

Farrukhabad1

May 07 2024, 18:45

मृतक कोटेदार के भाई ने ग्राम प्रधान व पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई करवाने की जिलाधिकारी से की शिकायत

अमृतपुर फर्रुखाबाद । कोटेदार की मृत्यु को लेकर उसके भाई ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया। ग्राम रुलापुर भावन निवासी विंध्या दीक्षित पुत्र रामसूरत दीक्षित ने प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को संबोधित करके दिया। जिसमें लिखा कि मेरा भाई आदर्श कुमार दीक्षित कोटेदार था। जो की ईमानदारी और सच्चाई से कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए राशन वितरण का कार्य करता था।

पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ब ग्राम प्रधान ने हमारे भाई से सत्यापन के नाम पर ₹5000 की अवैध वसूली की और उसे धमकाया कि वह अनीयताओं के चलते राशन वितरण का कार्य करता है। इसलिए उसे ₹25000 अतिरिक्त में देने होंगे। धमकी से भयभीत होकर वह बीमार हो गया। हमने उसका इलाज कराया और कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अतः मेरे भाई को धमकाने और उसकी मृत्यु का कारण पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान को मानते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा की जाए।

Farrukhabad1

May 07 2024, 17:51

100 प्रतिशत विकलांग का वोट डलवाने का अधिकारियों ने नमूना किया पेश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । सन् 2024 के लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब लगातार तेज होती जा रही है। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। कहीं कोई मतदाता मतदान करने से पीछे ना रह जाए इसके लिए सरकारी योजनाओं पर कार्य करने वाले अधिकारी भी अपने कार्य में लगे हुए हैं। दिव्यांगों का मतदान कैसे किया जाए और उन्हें लोकतंत्र में शामिल होकर इस पर्व को मनाने का मौका कैसे दिया जाए इसके लिए यह अधिकारी उनके घरों तक पहुंच रहे हैं।

डीएफओ आरएस यादव नायब तहसीलदार अतुल कुमार लेखपाल कुलदीप तिवारी आज 100 प्रतिशत विकलांग गंगाराम पुत्र बाबूराम निवासी भुढ़िया भेडा थाना राजेपुर के घर पहुंच कर बैलट पेपर से वोट डलवाने का नजारा पेश किया। उन्होंने गांव वासियों को एकत्रित कर वोट डाले जाने का एक नमूना लोगों के सामने रखा और उन्हें बताया कि विकलांग व्यक्ति से वोट कैसे डलवाया जाए उसे इस लोकतंत्र के पर्व में कैसे शामिल किया जाए। इसके लिए सभी लोगों का सहयोग के रूप में आना जरूरी होता है। डमी वोटिंग कराकर मतदाता को उत्साहित किया और सभी लोगों ने तालियां बजाकर इस मतदान का स्वागत किया।

Farrukhabad1

May 06 2024, 17:31

परचून दुकान पर अवैध शराब बेचने वाले को पकड़ा,आरोपी को छुड़ाने में 6 नामजद,5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम नगलाहूशा मे परचून की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह ने सिपाही रविन्द्र कुमार व इशू कुमार के साथ छापा मारकर शराब बिक्री करने वाले राजेश्वर को पकड़ लिया। राजेश्वर को छुड़ाने के लिए उसके पुत्र व परिजन पुलिस पर हमलावर हो गए।

सिपाही रविन्द्र कुमार ने अमृतपुर थाना मे तहरीर देकर लालू उर्फ आलोक, रंजीत,छोटू पुत्रगण राजेश्वर संतोष कुमारी पत्नी राजेश्वर सभ्यता पत्नी आलोक, राजेश्वर पुत्र रामविलास निवासी नगलहूशा सहित 6 नामदर्ज व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए पुलिस को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की। थाना पुलिस ने दबिश देकर एक नामजद महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:23

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपनी शिकायत दर्ज कारा ए

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिको को निष्पक्ष ,पारदर्शी मतदान कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरो को उनके द्वारा प्रशिक्षित सभी पोलिंग पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गए,, जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदान कार्मिको को मतदाता शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।