झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने निर्दलीय विधायक सरयू राय से मांगा आशीर्वाद,वहीं भाजपा उम्मीदवार भी पहुंचे राजपूत समाज से आशीर्वाद मांगने
Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेद्पुर: एक तरफ लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, दूसरी तरफ सभी प्रत्याशी अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं,

जमशेदपुर शहर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भाजपा और झामुमो के प्रत्याशी अपने लिए आशीर्वाद मांगने पहुंचे, इसी दौरान जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर महंती पैर छूकर आशीर्वाद मांगा।

निर्दलीय विधायक सरयू राय के साथ राजपूत समाज के तमाम वरिष्ठ लोगों से समीर महंती ने अपने लिए आशीर्वाद मांगा, जहां एक तरफ सरयू राय ने कहा कि जल्द ही पर विचार करेंगे, तो समीर महती में भी।सरयू राय को अभिभावक बताते हुए कहा कि इन्हीं के आशीर्वाद से मैं विधायक बना हूं, और सरयू राय के विधायक आशीर्वाद से जमशेदपुर संसद बनेगे।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जयंती कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी पहुंचे थे, पर आज देश के हित में मोदी जी के काम को और होने वाले चुनाव में भाजपा को भी राजपूत समाज का समर्थन मिलेगा।

हालांकि दोनों पार्टी के लोगों ने दावा किया है कि  समाज का समर्थन हमें मिलेगा, आने वाला समय ही बताएगा किस पार्टी को समाज अपना समर्थन देता है l
*साकची बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक*
Image 2Image 3Image 4Image 5


जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित करुणा एंटरप्राइजेज नामक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई. मंगलवार शाम बजे दुकान संचालक धवल गोयल दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना धवल गोयल को दी. इधर, सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. इधर, दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इलेक्ट्रॉनिक सामान होने के कारण आग भयावह हो गई थी. चार दमकल मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे थे. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया गया है. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है पर आग से 8 से 10 लाख के नुकसान होने का अनुमान है.
सांसद विद्युत बरण महतो ने गांधी आश्रम में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से भाजपा के पक्ष में समर्थन का मांगा आशीर्वाद

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को सांसद बिद्युत महतो ने जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम देवनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया।

 इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत आश्रम से जुड़े लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद बिद्युत महतो ने आश्रम के लोगों संग बैठक कर चुनावी चर्चा की। वहीं, उन्होंने लोगों से 25 मई के दिन भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की। 

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चहुंमुखी विकास हुआ है। पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने अंत्योदय के संकल्प के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण बिना किसी भेदभाव के पहुंचायी है। आज केंद्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस दौरान आश्रम के लोगों ने किचेन शेड निर्माण समेत अन्य मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने कार्यक्रम में जाने के दौरान गाड़ी रुकवा कर हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर आशीर्वाद दिया


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेद्पुर्। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज अपने कार्यक्रम में जाने के दौरान अपनी गाड़ी को रुकवा कर पुरानी यादों को तजा किया साथ ही हॉकी की प्लेयर बच्ची और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाये दी।

 इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि इस जगह से मैं राजनीतिक शुरू की इसी होटल में मैं चाय पीता था और आज उसी जगह में झारखंड का मुख्यमंत्री बनकर आया हूं। क्योंकि वह पुराने दिन जो मुझे आज भी याद है जहां से मैं राजनीतिक की शुरुआत की उन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता ।जब भी मैं आऊंगा इधर से तो मैं इस जगह को जरूर याद रखूंगा साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ठगने का काम की है।

 10 वर्षों में सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार ही रही है वहीं झारखंड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को उन्होंने फ्लॉप बताते हुए कहा कि लोग वहां पर खड़े थे तो उन्हें जन सैलाब बताना गलत है इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी शामिल थे उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री की सादगी यही पहचान हैं हमारे मुख्यमंत्री जमीन के आदमी है और यह सादगी ही इनकी पहचानवही इस मौके पर होटल के दुकानदार काफी खुश होते हुए कहा कि यह हमारे दुकान के लिए काफी गौरव की बात है कि आज मुख्यमंत्री कितने दिनों से हमारे पास चाय पीने आते हैं और सदा चाय पीकर जाते हैं।

जमशेदपुर इंटक यूनियनों की विशाल मोटरसाइकल जुलूस एवं सभा 1 मई को होगी,

Image 2Image 3Image 4Image 5

 आदित्यपुर पुल से जुलूस प्रारम्भ होकर टाटा मोटर्स यूनियन में समाप्त होगी।

जम्शेद्पुर: झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे प्रदेश इंटक महामंत्री श्री महेंद्र मिश्रा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज सिंह परविंदर सिंह एवं रामाश्रय प्रसाद उपस्थिति थे।

 प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय ने बताया की जमशेदपुर के सभी कंपनियों के यूनियन के नेता एवं मजदूर एक साथ मिलकर आदित्यपुर पुल के पास से मोटरसाईकल जुलूस निकालेगी।

यह जुलुस खरकाई ब्रिज से बिस्टुपुर वोल्टास हॉउस होते हुए बिष्टुपुर मेन रोड से मुख्य पोस्ट ऑफिस होते हुए साकची थाना के सामने से बसंत टॉकीज होते हुए आर डी टाटा के सामने से गोलमुरी टिनप्लेट निलडीह तार कंपनी होते हुए टाटा मोटर्स एक नंबर गेट होते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के समक्ष समाप्त होगी जहां मजदूरों की विशाल सभा का आयोजन किया गया है।

जिसमें 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर नेताओं द्वारा क्रांतिकारी संबोधन किया जाएगा श्री राकेश्वर पाण्डेय ने कहा की 1 मई को मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है. श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी इस दिन को मनाते हैं, ताकि मजदूरों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके।

,मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया जाता है।

उत्पाद विभाग की कारवाई, बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट सहित कई अन्य पदार्थ किए गए जब्त।


Image 2Image 3Image 4Image 5

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज दिनांक 29/04/2024 को चौपारण थाना क्षेत्र में चौपारण थाना से पुलिस बल लेकर पडरिया, बैरियाटांड में बीरेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की गई। 

बीरेंद्र यादव के घर एवं घर के अंदर बने तहखाना की तलाशी ली गईं, तलाशी के क्रम में निम्न अवैध उत्पाद वस्तु बरामद किया।

अवैध स्प्रिट कुल 27 जार (प्रत्येक जार 35 लीटर क्षमता) में 945 लीटर अवैध स्प्रिट।

Sterling B7, Royal Stag, Imperial Blue, McDowells No1 का स्टीकर करीब 3500पीस। Sterling B7, Royal Stag, Imperial Blue, McDowells No1 का ढक्कन करीब 1900 पीस। Sterling B7, Royal Stag, Imperial Blue, McDowells No1 का 110पीस खाली बोतल। अवैध होलोग्राम 3 बंडल और 3लीटर कैरेमल सहित अवैध विदेशी शराब-2.760 लीटर बरामद किया गया। वीरेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

जमशेदपुर संसदीय सीट पर 25 मई को मतदान, 18 लाख 62 हजार 364 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुनेंगे सांसद

Image 2Image 3Image 4Image 5

 जमशेदपुर संसदीय सीट पर 25 मई को मतदान होगा। 

18 लाख 62 हजार 364 मतदाता अपना नया सांसद चुनेंगे। जिला प्रशासन ने मतदाताओं की नई संख्या जारी कर दी है। कुल 1887 मतदान केंद्रों पर लोग मतदान करेंगे। 22 जनवरी को जिले में 18 लाख 62 हजार 866 मतदाता थे। 

इनकी संख्या आप बढ़कर 18 लाख 62364 हो गई है 22 जनवरी से अब तक मतदाताओं की संख्या में 31,498 का इजाफा हुआ है।

 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 4691 मतदाता बढ़े हैं। सबसे अधिक मतदाता जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में है। जहां 3,79,257 मतदाता है। सबसे कम मतदाता बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में है। यहां 2 लाख 4 हजार 475 मतदाता है।

 यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज संवाददाता सम्मेलन में दी।

 उन्होंने कहा कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 6 मई तक चलेगी।

 उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखकर भी कई इंतजाम किए गए हैं।

 वहीं वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। हर सीमा क्षेत्र में गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 उन्होंने बताया कि अब तक नगद राशि के अलावा शराब एवं नशीले पदार्थ को पकड़ा गया है। पैरा मिलिट्री बल, अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस के जवान आदि को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे स्थान पर विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे सुरक्षित मौहाल में मतदान का कार्य संपन्न किया जाएगा।

जमशेदपुर लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा, विद्युत महतो लगाएंगे जीत की हैट्रिक : दिनेश

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ईचागढ़ के चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार ने जमशेदपुर संसदीय सीट को लेकर दावा किया है कि यहाँ भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. दिनेश कुमार ने कहा कि विद्युत वरण महतो रिकॉर्ड 5 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल करेंगे और जीत की हैट्रिक लगाएंगे. 

कहा की झामुमो शुरू से ही इस सीट पर अनिर्णय की स्थिति में रही है, उनके पास विद्युत वरण महतो को चुनौती देने वाले उम्मीदवार तक नहीं थें. औपचारिकता के लिए समीर मोहंती के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि सच्चाई ये है की हार की बदनामी से कोई भी झामुमो के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. 

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर की जनता ने विद्युत महतो के विकास कार्यों और मोदी की गारंटी पर मुहर लगाने का मन बना लिया है, यहाँ जीत की हैट्रिक लगना तय है.

जोबा चुनाव लडे या चंपई सब पर भारी रहेगी मोदी की 10 साल की गारंटी: गीता कोड़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

जम्शेद्पुर्: सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी, यह कहना है सिंहभूम लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का।

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया, पूरे कोल्हान से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान चाईबासा में हुआ, जहां पहले जनसभा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय पहुंची ।

निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समकक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद करने के बाद गीता कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा की चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है, अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं।

एक सवाल के जवाब में गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम सीट से जोबा माझी चुनाव लड़े या चंपई सोरेन इन सब पर मोदी सरकार के 10 साल की गारंटी भारी रहेगी, कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने का काम करेंगे।

चाईबासाः सिंहभूम से एनडीए उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासाः सिंहभूम से एनडीए उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व श्रीमती कोड़ा रोड शो करते हुए कलेक्टोरेट पहुंची. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा, जेबी तुविद, जिलाध्यक्ष संजू पांडे, गीता बलमुचू आदि मौजूद रहे. गीता कोड़ा ने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है.

 नामांकन के बाद गीता कोड़ा ने जीत का दावा किया है.

वही गीता कोड़ा के पति और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बताया कि इसबार सिंहभूम सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. देशभर में मोदी लहर चल रहा है. 

सिंहभूम सीट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. नामांकन दाखिल करने के बाद गीता कोड़ा ऐतिहासिक गांधी मैदान के लिए निकल पड़ी. जहां एक सभा का आयोजन किया गया है.