lucknow

May 09 2024, 15:18

काशीवासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार भी काशी को ही चुना, दक्षिणी एवं कैंट विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि काशीवासियों का ये सौभाग्य है कि पिछले दस सालों से काशी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भी काशी को ही चुना है। इसलिए काशी की जनता सड़कों पर उतर कर अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत के लिए तैयार है।

राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बुधवार की देर शाम कैंट विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान कार्यालय तथा शहर दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। उनके अभूतपूर्व स्वागत के लिए काशी की जनता बेकरार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों के घर जाकर प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी दें और लोगों को रोड शो में आने के लिए निमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी काशी के विकास के लिए अनेकों कार्य किए हैं। आज काशी पूरी तरह से बदल चुकी है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के नामांकन के पश्चात हमें 15 दिनों का समय मिल रहा है। इन 15 दिनों में हमें घर घर जाकर संपर्क करना है और साथ ही बीजेपी समर्थकों को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी है। 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होगा तभी ऐतिहासिक विजय दिलाने में हमें सफलता मिलेगी। नए वोटरों से मिलकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करना हमारी जिम्मेदारी है। 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सफलता दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम वैश्विक मंच पर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरे हैं और निकट भविष्य में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके इसके लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी जैसा दूरदर्शी नेता चाहिए।

lucknow

May 09 2024, 15:17

देवरिया और कुशीनगर में बसपा ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की लोकसभा सीटें देवरिया और कुशीनगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। गुरुवार को उम्मीदवारों नाम की घोषणा हुई।

कुशीनगर लोकसभा सीट पर दो दिन पहले तक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बसपा के महासचिव के सम्पर्क में रहे। फिर कुछ कारणों से बात नहीं बनी। इसी दौरान बसपा ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली। जिसके ऊपर बसपा प्रमुख ने मोहर भी लगा दी है।

कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट सन्देश यादव उर्फ मिस्टर को बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित कर दिया। देवरिया लोकसभा सीट पर सन्देश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही मिस्टर यादव को बसपा ने चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया।

lucknow

May 09 2024, 15:16

लोस चुनाव : उप्र की दो सीटों पर प्रचार करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को उत्तर प्रदेश आ रहे है। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों महाराजगंज और बांसगांव में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का प्रचार करने पहुंचेंगे। 14 मई को अपराह्न 12 बजे मल्लिकार्जुन खरगे की महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा तय की गयी है।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में जनसभा होगी।इसी दिन अपराह्न तीन बजे के करीब बांसगांव लोकसभा में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों का मानना है कि गोरखपुर के नजदीक की दोनों लोकसभा सीटों पर मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार से दूसरी सीटों पर भी असर होता दिखेगा।

*कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अखिलेश करेंगे प्रचार*

बहुजन समाज पार्टी पर आक्रामक हो चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बाराबंकी लोकसभा सीट पर कार्यक्रम लगाया गया है। 12 मई को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में अखिलेश यादव एक जनसभा करेंगे। यह जनसभा बाराबंकी सदर में आयोजित होगी।

lucknow

May 09 2024, 15:15

चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों दिए निर्देश


चंदौली। उप्र के चंदौली में एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए बुधवार को रात तीन सफाई कर्मी पहुंचे थे। कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा करीब 12 फुट सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतरे और अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने से गिर गए। बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल टैंक में दाखिल हुआ और वह भी गैस की चपेट में आ गया। चारों को किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की।

मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए तीन सफाई कर्मी और एक युवक समेत चार लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे। चारों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कारवाई की जा रही है। पीड़ितों के परिजनों से शांत कराते हुए हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।

उधर, चंदौली सेप्टिक टैंक घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने चार लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पीड़ित परिजनों को मिलकर राहत कार्य कराते हुए सहायता के निर्देश दिए हैं।

lucknow

May 09 2024, 08:42

मस्जिद निर्माण के नाम पर ठगी करने वालो पर केस दर्ज,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
लखनऊ। राजधानी में सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के नाम पर पैसे वसूलने व चंदा मांगने वालों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है। मस्जिद ट्रस्ट ने गौतम पल्ली थाने में तहरीर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि अयोध्या की धन्नीपुर में मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है ठगों ने मस्जिद का निर्माण के नाम पर अवैध तरीके से चंदा वसूलना शुरू कर दिया है।

जुफर अहमद फारूकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मस्जिद की कुछ फोटो लगा कर चंदे की रकम जमा करने की अपील की जा रही है। सोमवार को अतहर हुसैन के व्हाट्सएप पर ऐसी फोटो शेयर की हुई देखी और मैसेज देखा तो हैरान रह गए। क्योंकि ट्रस्ट के किसी भी व्यक्ति को यह जानकारी नहीं थी। इस तरह से चंदा भी वसूला जा रहा है इससे यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से मस्जिद निर्माण के नाम पर पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं। ट्रस्ट ने आम लोगों से ऐसे खाते में पैसा ना डालने की अपील की है।

उन्होंने बताया यह मैसेज अयोध्या के रहने वाले अरशद अफजाल खान ने अतहर हुसैन को भेजा और पूछा कि क्या यह सही है फारूकी ने आगे बताया कि मस्जिद बनाने के लिए अभी ट्रस्ट की तरफ से कोई भी बैंक खाता नहीं खोला गया है। इससे साफ होता है कि कोई मस्जिद के नाम पर ठगी का धंधा कर रहा है और चंदे का पैसा जमा कर रहा है। इस मामले में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया की जुफर अहमद फारुकी इण्डो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने गौतम पल्ली थाना पर तहरीर देकर अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के चित्र व नाम का प्रयोग कर चन्दा कुछ लोगों द्वारा एकत्र किये जाने के संबंध में थाना गौतमपल्ली पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

May 09 2024, 08:41

महिला से कान की बाली लूटने वाला गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के थाना सहादत गंज पुलिस ने पश्चिम जोन की  ठाकुरगंज पुलिस की  फजीहत को दबाते हुए पुलिस की वाहवाही करवाने के लिए लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से दो हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मुथुट फाइनेंस की रसीद,मंगल सूत्र लाकेट पुलिस ने बरामद किए है।

राजधानी के पश्चिम जोन मे बीते दिन थाना ठाकुरगंज  पुलिस ने गैगरेप मामले में आरोपियों और पीड़िता का सुलह कराने और आरोपियों छोड़ने के मामले में फजीहत करवा चुकी पुलिस ने थाना सहादतगंज क्षेत्र  में हुई लूट की वारदात के बाद पीड़िता की पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए। लूट करने वाले शातिर लुटेरा मजारिया  बाजारखाला दिवेंद्र सिंह को थाना सहादतगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार ने सयुंक्त अभियान चलाते हुए गिरफ्तार किया है। डीसीपी पश्चिम जोन डॉ दुर्गेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की शातिर लुटेरा दिवेन्द्र सिंह ने 27 अप्रैल 2024 को खाना खाने के बाद घर से बाहर टहल रही महिला से कान की बाली लूट कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई और शातिर लुटेरे को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

आरोपी लूट किए गए सोने को मुटुथ फाइनेंस में दे कर गोल्ड लोन ले लेता था। जिसकी रसीद पुलिस ने बरामद की है। लुटेरा दिवेन्द्र सिंह मेंहदीगंज भवानी गंज बाजारखाला का निवासी है और शातिर लुटेरे के पास से दो हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मुथुट फाइनेंस की रसीद,मंगल सूत्र लाकेट पुलिस ने बरामद किए है। इसके खिलाफ बाराबंकी और लखनऊ के कई थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए लुटेरे पर गैंगस्टर के भी 2 मुकदमे दर्ज है। लुटेरे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। आपको बताते चले बीते दिन थाना ठाकुरगंज क्षेत्र मे गैगरेप की घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की मदद न करते हुए  आरोपियों की से सुलह करवाया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

lucknow

May 08 2024, 19:45

यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करे सपा नेतृत्व: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की टीका टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा नेतृत्व परिवार एवं यादव समाज के प्रत्याशियों की चिन्ता करें। मायावती ने बुधवार को एक्स पर कहा कि बसपा संगठन में क्या कुछ चल रहा है, इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर है। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है, इसकी चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस संबंध में बिल को संसद में फाड़ना इनके ऐसे कार्य हैं, जिसे माफ करना मुश्किल है। बसपा अध्यक्ष ने इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि बसपा सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों के नाम को जातिवादी सोच के कारण सपा सरकार में बदला गया। ये ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

lucknow

May 08 2024, 16:42

गठबंधन की सरकार बनी तो एमएसपी काननू बनेगा: अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ही पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप और  शाहजहांपुर  के ददरौल विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार अवधेश वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा की। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।अखिलेश ने कहा कि किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े लोगों का कर्जा माफ कर दिया। भाजपा ने किसानों को धोखा दिया। इतना ही नहीं पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ किया।

उन्होंने कहा कि लखनऊ और दिल्ली वालों ने जो झूठे वादे किए जिसका अब हिसाब-किताब करने का समय आ गया है। दस वर्षों में भाजपा ने जो वादे किए वो झूठे निकले। किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया लेकिन किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई। दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों पर अत्याचार हुआ। किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस लगा दी गयी। किसानों को रोकने के लिए दीवारे खड़ी करा दी। सड़कों पर कीले गडवा दी लेकिन उसके बाद भी किसान डटे रहे और मजबूरन भाजपा सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।

उन्होंने कहा कि किसान एक लड़ाई जीत चुके हैं, लेकिन एमएसपी की लड़ाई अभी भी अधूरी है। उन्होंने वादा किया की गठबंधन की सरकार बनी तो एमएसपी काननू बनेगा। किसानों को उनका हक मिलेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। सरकार अपना लीकेज नही रोक पाई और पुलिस भर्ती व अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक करा दिए। पेपर लीक होने से नौजवानों मायूस है। भाजपा ने आधी अधूरी अग्निवीर व्यवस्था लागू की। खाकी भी अब भाजपा से डर रही है की कही फिर से भाजपा की सरकार बनी तो उनकी नौकरी भी तीन साल की रह जायेगी। अगर उनकी गठबंधन सरकार बनी तो अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि जब इन्हें वोट लेना था तो रिफाइंड, दाल,चना,नमक आदि दे रहे थे। लेकिन आज बाजरा दे रहे हैं। गठबंधन की सरकार बनी तो राशन व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता को सुधारेंगे। लोगो को पैक्ट का पौष्टिक आटा और डाटा फ्री देंगे।उन्होंने कहा कि सपा सरकार में नौजवानों को लैपटॉप दिए गए जो आज भी चल रहे है। भाजपा आई तो उसने नकल करते हुए नौजवानों को मोबाइल और स्मार्टफोन दिए जो कि चलते ही नहीं। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही महंगाई बढ़ गई। अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो बोरी में मिलने वाली खाद किसानों को पाउच में मिलेगी। हर चीज और महंगी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि यहां के मंत्री ऐसे है जिनके बारे में भाजपा वाले खुद कहते है कि फर्रुखाबादी चूसे गन्ना, एक्सप्रेस-वे ले गए खन्ना। भाजपा वालो ने हाइवे के किनारे सारी जमीन ले ली है। जब कभी जांच होगी तो भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी निकलेगी।उन्होंने कहा कि एक तरफ संविधान को बदलने वाले लोग है। दूसरी तरफ हम लोग है जो संविधान बदलने वालों को बदल देंगे। खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा की बड़ी-बड़ी हिर्डिंग से एक इंजन गायब है। और जिस खटारा इंजन के लिए वो वोट मांग रहे है वो हिर्डिंग से गायब है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा परिवारवाद चिल्लाने वाले अब पीडीए परिवार से घबरा रहे हैं। तीनों चरणों मे हुए मतदान में गठबंधन को जीत मिल रही है। पहले चरण में चली हवा ने भाजपा को पलट दिया।

lucknow

May 08 2024, 16:41

यूपी में चौथे चरण की सीटों पर घट गई महिला उम्मीदवारों की दावेदारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है। अब इसके बाद चौथे चरण का चुनाव है। इस चरण में कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में सबसे दिलचस्प बात यह है कि 13 सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी में 16 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि साल 2019 के चुनाव से तुलना की जाए तो इस महिला प्रत्याशियों की संख्या में कमी हुई है।  प्रमुख राजनीतिक दलों ने 10 सीटों पर छह महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी समाजवादी पार्टी  की टिकट पर मैदान में हैं।प्रदेश में चौथे चरण में शाहजहांपुर (अ.जा.), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अ.जा.), मिश्रिख (अ.जा.), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अ.जा.), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (अ.जा.) संसदीय सीट पर चुनाव होना है। इस चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

*2019 के चुनाव में थी 24 महिला प्रत्याशी*

17वीं लोकसभा के चुनाव में चौथे चरण की दस सीटों पर कुल 153 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें शाहजहांपुर (अ0जा0) में 14, खीरी में 15, धौरहरा में 08, सीतापुर में 12, हरदोई (अ0जा0) में 11, मिश्रिख (अ0जा0) में 13, उन्नाव में 09, फर्रूखाबाद में 09, इटावा (अ0जा0) में 13, कन्नौज में 11, कानपुर में 14, अकबरपुर में 14 और बहराइच (अ0जा0) में 10 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे थे। बात महिला उम्मीदवारों की कि जाए तो हरदोई, उन्नाव और अकबरपुर सीट से 1-1 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी। खीरी, कन्नौज और बइराइच सीट से 2-2 महिला प्रत्याशी मैदान में थी। वहीं सीतापुर, मिश्रिख, धौरहरा, इटावा और कानपुर सीट से 3-3 महिला उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। शाहजहांपुर और फर्रूखाबाद सीट से किसी महिला प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा।


*24 में से एक पहुंची दिल्ली*

पिछले चुनाव में 24 महिला प्रत्याशियों में से सिर्फ एक ने जीत का लड्डू खाया। धौरहरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रेखा वर्मा को जीत नसीब हुई। रेखा वर्मा के खाते में 48.21 फीसदी वोट आए। दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अरशद इलियास सिद्दीकी को 33.11 फीसदी वोट मिले। रेखा वर्मा ने 1 लाख 60 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बता दें, रेखा वर्मा ने 2014 के चुनाव में भी भाजपा की टिकट पर धौरहरा से सांसद निर्वाचित हुई थी।

*2024 में 10 सीटों पर 16 महिला प्रत्याशी*

18वीं लोकसभा के लिए प्रदेश की जिन 10 संसदीय सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कुल 130 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। शाहजहांपुर (अ0जा0) में 10, खीरी में 11, धौरहरा में 12, सीतापुर में 08, हरदोई (अ0जा0) में 12, मिश्रिख (अ0जा0) में 09, उन्नाव में 08, फर्रूखाबाद में 08, इटावा (अ0जा0) में 07, कन्नौज में 15, कानपुर में 11, अकबरपुर में 09 और बहराइच (अ0जा0) में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फर्रूखाबाद, कानपुर और अकबरपुर सीट पर महिला प्रत्याशियों की गिनती शून्य है। धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज और बहराइच सीट से 1-1 महिला उम्मीदवार चुनावी समर में शामिल हैं। शाहजहांपुर, खीरी, और इटावा से 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं। मिश्रिख से सबसे ज्यादा 4 महिलाएं चुनाव मैदान में उतरी हैं।

*प्रमुख दलों की महिला प्रत्याशी*

2024 के आम चुनाव में धौरहरा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद रेखा वर्मा को तीसरी बार मैदान में उतारा है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा ने ज्योत्सना गौंड और हरदोई से पूर्व सांसद ऊषा वर्मा को मैदान में उतारा है। मिश्रिख सीट से सपा की ओर से संगीता राजवंशी मैदान में हैं। उन्नाव सीट से सपा की टिकट पर पूर्व सांसद अन्नू टन्डन मैदान में डटी हैं। इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा ने सारिका सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है। बात अगर 2019 के आम चुनाव की कि जाए तो धौरहरा से भाजपा ने रेखा वर्मा, कांग्रेस ने सीतापुर से कैसर जहां, मिश्रिख से मंजरी राही, उन्नाव से अन्नू टंडन और बहराइच से सावित्री बाई फूले को टिकट दिया था। सपा की टिकट पर कन्नौज से डिम्पल यादव और हरदोई से ऊषा वर्मा मैदान में थी। बसपा ने अकबरपुर सीट से निशा सचान पर दांव लगाया था।

lucknow

May 08 2024, 09:08

बुजुर्ग महिला से चैन लूटने वाले गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के थाना  आलमबाग क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस गस्त और उसकी सक्रियता की पोल  नजर आ रहे हैं । ऐसा ही मामले आलमबाग थाना क्षेत्र के  इको गार्डेन  चौराहे से सामने आया है।  जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी केयर टेकर के साथ टहल रही  थी और एक मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने  बुजुर्ग महिला की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया  और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ज्योती नामक महिला  कैलाशपुरी में एक वर्ष से मोनीका क्रिस्चन पति स्व. जैरी के फिलिपस विला में केयर टेकर के पद कार्यरत है। बीते रविवार पांच मई को इको गार्डन के फूटपाथ पर टहल रही थी। तभी इको गार्डन चौराहे की तरफ से एक काले रंग की बाईक पर सवार दो लड़के आये और मोनीका क्रिस्चन के गले में पहनी सोने के चेन को  लिया और जेल चौराहे की तरफ भाग गए। केयर टेकर ज्योती ने बताया की मोटर  साईकिल चलाने वाला चलाने लड़का हेलमट पहने था एवं जो पीछे बैठा था वह सफेद कपड़े से मुंह बांधे था। हम लोगों ने काफी सोर मचाया। लेकिन बाइक सवार लड़के चेन लेकर भाग गये । मोनीका क्रिस्चन बुजुर्ग और बीमार हैं । उनकी देखरेख एवं उपचार करके मैं रिपोर्ट लिखाने आई हूँ। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए रोहित अस्थाना और हरीश सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल  भेज दिया है।