घर से लापता बुजुर्ग की तलाश थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटभार गांव के रहने वाले दीपचंद गोस्वामी जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई गई है, बीते 5 मई को अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिजनों ने हर तरफ उनकी तलाश की किंतु 4/5 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।

अंततः थक हार कर परिजनों के द्वारा प्रार्थनापत्र देकर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए खजनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

हुलिए की जानकारी देते हुए

बताया गया है कि गेहूंएं रंग के दीपचंद गोस्वामी का कद लगभग 5 फुट 7 इंच पहनावा सफेद शर्ट, काले रंग की पैंट और गमछा है।

उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर खजनी थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर 9454403515 तथा क्षेत्राधिकारी सीयूजी नंबर 9454401415 पर सूचित करने की अपील की गई है।

महिला को बेइज्जत मारपीट करने पर 8 के खिलाफ केस,घर में घुस कर मारपीट और निर्वस्त्र करने का आरोप

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खोरठां गांव की रहने वाली महिला राजकुमारी पत्नी अभिचंद निषाद ने खजनी थाने में प्रार्थनापत्र देकर कर बताया कि पड़ोस में रहने वाले प्रमोद पुत्र गोबरी हमेशा उसके अकेले रहने का नाजायज फायदा उठाते हुए गंदी नीयत रखता है,आए दिन हांथ पकड़ लेना और गंदे इशारे किया करता है।

बीते दिनों कपड़े धोते हुए महिला को अकेले देखकर जोर जबरदस्ती करने लगा। महिला के विरोध करने पर भाग गया और कुछ ही देर बाद परिवार के अन्य सदस्यों सविता,अंजू, मुन्नी, मनोज, प्रह्लाद, गोबरी,सत्यम के साथ घर में घुस कर मारपीट की और साड़ी खींच कर निर्वस्त्र करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं और वह अपनी सास के साथ गांव में रहती है, इतना ही नहीं नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर जाते समय रास्ते में रोक कर गंदी हरकतें करता है और धमकी देता है कि थाने में जाने पर हमारा कुछ नहीं होगा।

मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले भी महिला की शिकायत पर खजनी पुलिस ने आरोपित को चेतावनी दे कर छोड़ दिया था, जिससे उसका मन और बढ़ गया।

उपरोक्त मामले में पीड़िता की तहरीर पर खजनी थाने में 8 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 207/2024 की धारा 354, 147, 504, 506, 452, 323, 354क और 354 ख के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि महिला से संबंधित इस घटना की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नकली प्रपत्र बना कर जब्त गाड़ियां छुड़ाने वाले 4 जालसाज धराए

खजनी गोरखपुर।थानों में सीज (जब्त) किए गए कीमती वाहनों को नकली फर्जी प्रपत्र बना कर छुड़ाने वाले 4 गिरोहबाज जालसाजों को बेलघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बेलघाट थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 94/ 2024 की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471 और 120 बी में वांछित सभी आरोपित अभियुक्तों की पुलिस टीम लंबे समय से तलाश में थी। सुरागरसी और जरिए मुखबिर आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र विजय शंकर और रोशन पुत्र अनंतराम मिर्जापुर जिले के थाना विंध्याचल गोसाईंपुरवा के निवासी तथा ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र रामचंद्र यादव निवासी तुलसी का तलिया अमरावती थाना मडिहान जिला मिर्जापुर और एक अन्य सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल निवासी गंगापुर थाना जिगना जिला मिर्जापुर को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

फंदा लगाकर विवाहिता की मौत पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस

खजनी गोरखपुर।मंगलवार को कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर हुई महिला की मौत की घटना में खजनी पुलिस ने मृतका प्रीति निगम पत्नी विजय कुमार निगम के पिता गुलाबचंद निगम की तहरीर पर 302,498A147,504, 506,3/4 डीपी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतका की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पति को शाम 6 बजे मुखाग्नि (अंतिम संस्कार) के लिए राप्ती तट राजघाट गोरखपुर ले जाया गया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि साक्ष्यों और बयानों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

युवती से छेड़खानी और मारपीट करने वाले 5 युवकों के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पिपरां बनवारी गांव की युवती सादिया खातून पुत्री अली अहमद की तहरीर पर खजनी पुलिस ने 5 नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने बताया कि वह रोज अपने गांव में कुलदीप त्रिपाठी के घर दूध लाने के लिए रात 8 बजे जाते समय रास्ते में गांव के अवनीश त्रिपाठी,आरएन त्रिपाठी भद्दे कमेंट और छेड़खानी करते थे।

बीते 6 मई को रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करने लगे तो युवती ने विरोध किया,शोर सुनकर उसकी बहन साहिना खातून बचाव के लिए पहुंची तो गांव के बबलू और अंकुर त्रिपाठी और जितेंद्र त्रिपाठी गालियां देते हुए दोनों बहनों के साथ मारपीट की शोर शराबा बढ़ने पर आरोपित भाग गए।

खजनी पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 209/2024 के तहत 5 नामजद आरोपितों के खिलाफ 147, 354, 323, 504, 506 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल, आठ प्रत्याशियों ने 15 सेट पर्चे लिए

गोरखपुर। सामान्य लोकसभा नामांकन के दूसरे दिन गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के मौजूदगी में श्री राम प्रसाद अल हिंद पार्टी राधेश्याम सेहरा निर्दल ने पर्चा दाखिल किया।

8 प्रत्याशियों अशोक अग्रहरि, प्रेम प्रकाश, हरीश त्रिपाठी, साहबज़ादा, रमाकांत, सोनू राय, विजय भारती, नित्यानंद ने अपने अपने 15 सेट में पर्चे लिए।

बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने सीआरओ कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर/जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी के मौजूदगी में रामा और राकेश कुमार सिद्धार्थ ने अपने अपने पर्चे लिए।

नामांकन कक्ष के बाहर नामांकन सुरक्षा नोडल प्रभारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में क्षेत्राधिकारी कोतवाली सौरभ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा नितिन तनेजा सहित पुलिस के जवान और एलआईयू अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे लोग,शो पीस बने हैंडपंप और टोंटियां

खजनी गोरखपुर।केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की बड़ी ऊंची टंकियां बनाई गई हैं। जिनसे टोंटियों के जरिए पानी हर घर तक पहुंचाया गया है। किंतु धरातल पर यह योजना अब स्थानीय लोगों को मुंह चिढ़ाती नज़र आ रही है। अभी गर्मीयां शुरू ही हुई हैं कि पेयजल का संकट शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर किए जाने वाले बड़े-बड़े सरकारी दावे फेल हो चले हैं।

आलम यह है कि लोगों को प्रतिदिन पीने के लिए डब्बा बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

क्षेत्र के खुटहना गांव में पुराने सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। कुछ हैंडपंपों से गंदा बदबूदार पीला हो जाने वाला पानी निकलता है। महीनों से टोंटियों में भी पानी नहीं आ रहा है। गांव के निवासी

शिव मूरत गुप्ता,रामदयाल गौंड़,श्री विश्वकर्मा,सुरेंद्र चौधरी,सालीचरण,

गुदरी, मोहम्मद सलीम, यूसूफ रज्जाक,सुलेमान, कमालुद्दीन रामशरण,सोखा, जयचंद चौधरी, सदरे आलम आदि दर्जनों लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है।

कोटही माता मंदिर रूद्रपुर गांव में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से ख़राब पड़ा है। रूद्रपुर,खुटभार गांव तथा खजनी कस्बे में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए लगी टोंटियों में महीने में 20 दिन पानी नहीं आता यदि आता भी है तो आधे घंटे में एक बाल्टी पानी निकलता है। स्थानीय लोगों में अनिल तिवारी, चंदन वर्मा, रमेश, राजकुमार, महेश, राहुल, अशोक गुप्ता, धनंजय,सोनू, पिंटू, कौशल, विकास, गौरव,विजय, महेंद्र आदि ने बताया कि पानी की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है। सरकार के स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

कर्मचारियों की लापरवाही से महीने में 20 दिन टोंटियों से पानी नहीं मिलता, सुबह आ जाए तो शाम को नदारद और कभी शाम को आ जाता है तो सबेरे नहीं आता है। पीने के पानी का इंतजाम तो किसी तरह से कर लिया जाता है लेकिन नहाने भोजन पकाने बर्तन और कपड़े धोने में समस्या होती है। साधन संपन्न लोगों ने सबमर्सिबल पंप लगा लिए हैं लेकिन आज भी गरीबों को छोटे हैंडपंपों के पानी से ही गुजारा करना पड़ रहा है।

हाईटेंशन तार की करंट से ड्राइवर की मौत

बड़हलगंज : कोतवाली क्षेत्र के साऊखोर-मधुपुर मार्ग पर चैनपुर सब स्टेशन के आगे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई।

सुल्तानपुर जनपद के रामपुर गांव निवासी राधेश्याम प्रजापति ट्रेलर पर पोकलेन लादकर अयोध्या से मधुपुर जा रहे थे। अभी वह चैनपुर के पास पहुंचे थे कि लटक रहा हाईटेंशन तार ट्रक के ऊपर फस गया। वह जैसे ही ट्रक का फाटक खोलकर देखने की कोशिश किया कि करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ट्रेलर में सवार खलासी हरिकिशुन ने बताया कि अयोध्या से पोकलेन लादकर किसी कार्य हेतु मधुपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस शव को पीएम भेजने की तैयारी कर रही है।

*फंदा लगाकर विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में आज सबेरे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर महिला के पिता ने दहेज उत्पीड़न और बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के निवासी बर्तन व्यावसाई शीतल चंद निगम के बेटे विजय निगम का विवाह 8 फरवरी 2013 को गोला बाजार कस्बे के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब चंद निगम की इकलौती बेटी प्रीति निगम के साथ हुआ था। दंपति की एक 9 वर्ष की बेटी पायल निगम है।

परिजनों के अनुसार आज सबेरे प्रीति निगम को कमरे में फंदा लगाकर पंखे लटका देखकर परिजनों ने उसे नीचे उतार कर स्थानीय अस्पताल से गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुनः खजनी कस्बे में लेकर पहुंचते ही घटना की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस के द्वारा कमरे को सील कर दिया गया और फाॅरेंसिक टीम को बुला कर महिला के शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

इस बीच सूचना मिलते ही मायके वालों के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई तथा विवाहिता के माता-पिता भाई भतीजे भाभियां और अन्य रिश्तेदार खजनी पहुंचे मायके के लोगों ने सास,श्वसुर पति और देवर आदि पर दहेज के लिए बिटिया को प्रताणित करने और मारपीट कर फंदे से कस कर निर्ममता के साथ हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की मां ने बताया कि दो बेटों के बाद प्रीति निगम सबसे छोटी थी इकलौती बेटी का विवाह बड़ी धूमधाम से किया था। बचपन से ही कुशाग्र प्रीति ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट बीए बीटीसी बीएड आदि परीक्षाओं में प्रथम स्थान तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। किंतु दुर्भाग्य से उसे बहुत ही गलत परिवार मिल गया था।

घटना की सूचना पर कस्बे में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वहीं शीतल निगम, दुर्गेश निगम, विनय निगम आदि घर से फरार हो गए पुलिस ने पति विजय निगम और सास छाया निगम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी ने बताया कि महिला के पिता के द्वारा तहरीर मिली है केस दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर जांच और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में गोरखपुर का प्रदेश में दूसरा स्थान

गोरखपुर, परिवार नियोजन, मातृ शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण और टीबी उन्मूलन जैसे प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य संकेतांकों पर आधारित हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में गोरखपुर जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है । यह रैकिंग मार्च माह की उपलब्धियों के आधार पर तय हुई है । वित्तीय वर्ष 2023-24 में गोरखपुर जिला नौ बार टॉप टेन में रह चुका है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए और बेहतर प्रयास करने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले को रैंकिंग दिलवाने में कैम्पियरगंज, बेलघाट और पाली ब्लॉक के प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा है । जिले ने शून्य दशमल सात एक के कम्पोजिट स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले अप्रैल 2023 में भी जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। इस उपलब्धि के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, डीपीएमयू, चिकित्सा अधिकारी, सभी स्वास्थ्यकर्मी और बीपीएमयू की अहम भूमिका है ।

डॉ दूबे ने बताया कि प्रसवपूर्व चार या उससे अधिक जांच (हीमोग्लोबिन समेत), संस्थागत प्रसव दर, नवजात के गृह आधारित देखभाल, सम्पूर्ण टीकाकरण और गर्भावस्था में एचआईवी जांच में जिले ने शत फीसदी प्रदर्शन किया है।

सीएचसी श्रेणी का सी-सेक्शन डिलेवरी रेट 3.61 फीसदी, जिला स्तरीय श्रेणी के सी-सेक्शन डिलेवरी रेट 69.04 फीसदी, टीबी नोटिफिकेशन दर 84.87 फीसदी, स्टील बर्थ रेशियो 1.25, बर्थ डोज टीकाकरण 1.11, प्रति 1000 दंपति पर स्थायी परिवार नियोजन सेवा में 2.75 और प्रति 1000 दंपति पर अस्थायी परिवार नियोजन सेवा में 22.19 स्कोर मिला है। जिले की प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 5855 रुपये का औसत भुगतान किया गया है। इकाइयों के रिपोर्टिंग में अंतर 10.42 फीसदी मिला, जबकि 83.64 फीसदी इकाइयों द्वारा रिपोर्टिंग में ब्लैंक न छोड़ने के संकेतांक में अच्छा प्रदर्शन किया गया ।

नियमित बैठकों और समीक्षा का परिणाम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे द्वारा समय समय पर बैठकें कर संकेतांकों की समीक्षा की जाती है ।

इन बैठकों में गैप्स को दूर करने के उपायों के बारे में चर्चा होती है । इसी कारण से गोरखपुर जनपद पिछले वित्तीय वर्ष में लगातार टॉप टेन में बना हुआ है। डेटा विश्वलेषण व संकेतांकों के सुधार में जिला डेटा प्रबन्धक पवन कुमार गुप्ता, सहयोगी मनीष त्रिपाठी और डैम पवन कुमार का विशेष सहयोग रहा है । गुणवत्तापूर्ण जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिले में प्रत्येक माह की जाती है। इसमें सभी सहयोगी संस्थाओं के फीडबैक के आधार पर भी समीक्षा होती है।

वित्तीय वर्ष का प्रदर्शन

सीएमओ ने बताया कि जिले को वर्ष 2023 के अप्रैल में दूसरी, जून में छठवीं, जुलाई में आठवीं, अगस्त में सातवीं, नवम्बर में पांचवी, दिसम्बर में दसवीं, जनवरी में सातवीं, फरवरी में आठवीं और मार्च में दूसरी रैंक मिली है। गोरखपुर जनपद पर मई, सितम्बर और अक्टूबर माह में टॉप ट्वैंटी में रहा है ।