*199 ने दी थी सहमति, इजराइल गए केवल दो, गाजा के साथ युद्ध के हालात में श्रमिक हट रहे पीछे*
भदोही- इजराइल और गाजा के बीच युद्ध जारी है। इस कारण पंजीकरण कराने के बाद भी श्रमिक इजराइल जाने से किराना कर रहे हैं। एक लाख 32 हजार प्रतिमाह की तनख्वाह के बाद भी जिले से केवल दो श्रमिक ही इजराइल गए है। जबकि पहले चरण में 199 श्रमिकों ने जाने की सहमति दी थी। अब विभाग दूसरे चरण में श्रमिकों को भेजने के लिए आवेदन कर ले रहा है।
इजराइल में कुशल श्रमिकों की जरूरत है। कई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश से दस हजार श्रमिकों को वहां भेजा जाना है। इसको लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग के पास जब आदेश आया। इसके बाद विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों से दस जनवरी तक मांगे गए। श्रम विभाग कार्यालय में 13 जनवरी 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया। उसके बाद श्रमिकों की तीन चरणों में मेडिकल और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।
पहले चरण में 15 श्रमिकों को भेजने की शासन से सूची आई, लेकिन उसमें भी सिर्फ दो ही जा सके। विभाग का कहना है युद्ध के हालात के कारण अधिकतर श्रमिकों ने जाने से इंकार कर दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि पहले चरण में उम्मीद के हिसाब से श्रमिक नही जा सके। अब दूसरे चरण में आवेदन लिया जा रहा है। मेडिकल आदि कराने के बाद उन्हें भेजा जाएगा।
May 08 2024, 18:05