बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।
पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।
सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
May 08 2024, 16:43