फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोटखेरवा में बीती देर रात करीब दस बजे पेड़ की डाल में अधेड राकेश कुमार दीक्षित का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुत्र की तहरीर पर मृतक के सगे भाई समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की वजह पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश बताया गया है।
सोमवार की देर रात करीब दस बजे कोटखेरवा गांव निवासी राकेश कुमार दीक्षित 50 वर्ष का शव उनके के पीछे आम के पेड़ की डाल में लटकता मिला। परिजनों ने जब शव को देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया। पुलिस को तहरीर देकर मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया उसके पिता राकेश कुमार दीक्षित पुत्र दीन दयाल सोमवार की देर शाम को घर के बाहर बैठे थे। उसी समय उसके पिता के सगे भाई कामता प्रसाद पुत्र दीन दयाल, मोहित और रामनिवास पुत्रगण कामता प्रसाद एवंम नितिन पुत्र पुजारी लाल निवासी सुंसी आये और उसके पिता को जबरन खींचते हुए ले गए। उसके पिता को मारकर पेड़ से लटका दिया। राकेश कुमार के वापस न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया तो मकान के पीछे पेड़ में फंदे पर लटका मिला। शव का के दोनों पैर जमीन छू रहा थे। शव की स्थिति देख पिता की हत्या कर पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है।
May 07 2024, 18:53