Farrukhabad1

May 07 2024, 18:46

रुपए हड़पने की नियत से जनसेवा केंद्र संचालक की हुई हत्या ,एसपी ने किया घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l रुपये हड़पने के इरादे से जनसेवा केंद्र सचालक की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को मक्का के खेत में फेंक दिया l पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया है l

थाना शमशाबाद क्षेत्र में तीन दिन पहले जनसेवा केंद संचालक अजरुद्दीन की हत्या को अंजाम दे कर शव को मक्का के खेत में फेक दिया था l

राहुल निवासी रोशनाबाद थाना शमसाबाद पेट्रोल पंप पर काम करता है राहुल आईपीएल मैच में रुपए हार गया था l जनसेवा केन्द्र संचालक अजहरुद्दीन की रोशनाबाद में दुकान थी l वह लोगो को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साथ ही साथ उधार लेने देन भी किया करता था l

पेट्रोल पंप कर्मचारी राहुल रुपये लेने के लिए अजहरुद्दीन के पास गया और 50 हजार रुपये अपने मोबाइल में ट्रांसफर करा लिए थे

राहुल 50 हजार रुपए आईपीएल में हार गया था तोजनसेवा केंद संचालक ने अपने रुपये मांगना शुरू कर दिया था l राहुल और उसके बॉल अभिचारी साथी ने रुपये हड़पने की नियत से हत्या की योजना बनाई थी l

राहुल ने जनसेवा केंद्र संचालक को रुपये देने के बहाने पैट्रोल पंप पर बुलाया था l राहुल ने अपने बॉल अभिचारी साथी के बाद अजहरुद्दीन की रस्सी से गला कसकर हत्या की थी l पेट्रोल पंप के कमरे में हत्या करने के बाद आरोपियों ने अजहरुद्दीन के शव को बोरी में भर कर मक्का के खेत में फेंक दिया था l पुलिस अधीक्षक ने बताया हत्यारोपियों के पास मृतक का मोबाइल फोन हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने बाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की है l

Farrukhabad1

May 07 2024, 18:45

मृतक कोटेदार के भाई ने ग्राम प्रधान व पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई करवाने की जिलाधिकारी से की शिकायत

अमृतपुर फर्रुखाबाद । कोटेदार की मृत्यु को लेकर उसके भाई ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया। ग्राम रुलापुर भावन निवासी विंध्या दीक्षित पुत्र रामसूरत दीक्षित ने प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को संबोधित करके दिया। जिसमें लिखा कि मेरा भाई आदर्श कुमार दीक्षित कोटेदार था। जो की ईमानदारी और सच्चाई से कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए राशन वितरण का कार्य करता था।

पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ब ग्राम प्रधान ने हमारे भाई से सत्यापन के नाम पर ₹5000 की अवैध वसूली की और उसे धमकाया कि वह अनीयताओं के चलते राशन वितरण का कार्य करता है। इसलिए उसे ₹25000 अतिरिक्त में देने होंगे। धमकी से भयभीत होकर वह बीमार हो गया। हमने उसका इलाज कराया और कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अतः मेरे भाई को धमकाने और उसकी मृत्यु का कारण पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान को मानते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा की जाए।

Farrukhabad1

May 07 2024, 17:51

100 प्रतिशत विकलांग का वोट डलवाने का अधिकारियों ने नमूना किया पेश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । सन् 2024 के लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब लगातार तेज होती जा रही है। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। कहीं कोई मतदाता मतदान करने से पीछे ना रह जाए इसके लिए सरकारी योजनाओं पर कार्य करने वाले अधिकारी भी अपने कार्य में लगे हुए हैं। दिव्यांगों का मतदान कैसे किया जाए और उन्हें लोकतंत्र में शामिल होकर इस पर्व को मनाने का मौका कैसे दिया जाए इसके लिए यह अधिकारी उनके घरों तक पहुंच रहे हैं।

डीएफओ आरएस यादव नायब तहसीलदार अतुल कुमार लेखपाल कुलदीप तिवारी आज 100 प्रतिशत विकलांग गंगाराम पुत्र बाबूराम निवासी भुढ़िया भेडा थाना राजेपुर के घर पहुंच कर बैलट पेपर से वोट डलवाने का नजारा पेश किया। उन्होंने गांव वासियों को एकत्रित कर वोट डाले जाने का एक नमूना लोगों के सामने रखा और उन्हें बताया कि विकलांग व्यक्ति से वोट कैसे डलवाया जाए उसे इस लोकतंत्र के पर्व में कैसे शामिल किया जाए। इसके लिए सभी लोगों का सहयोग के रूप में आना जरूरी होता है। डमी वोटिंग कराकर मतदाता को उत्साहित किया और सभी लोगों ने तालियां बजाकर इस मतदान का स्वागत किया।

Farrukhabad1

May 06 2024, 17:31

परचून दुकान पर अवैध शराब बेचने वाले को पकड़ा,आरोपी को छुड़ाने में 6 नामजद,5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम नगलाहूशा मे परचून की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह ने सिपाही रविन्द्र कुमार व इशू कुमार के साथ छापा मारकर शराब बिक्री करने वाले राजेश्वर को पकड़ लिया। राजेश्वर को छुड़ाने के लिए उसके पुत्र व परिजन पुलिस पर हमलावर हो गए।

सिपाही रविन्द्र कुमार ने अमृतपुर थाना मे तहरीर देकर लालू उर्फ आलोक, रंजीत,छोटू पुत्रगण राजेश्वर संतोष कुमारी पत्नी राजेश्वर सभ्यता पत्नी आलोक, राजेश्वर पुत्र रामविलास निवासी नगलहूशा सहित 6 नामदर्ज व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए पुलिस को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की। थाना पुलिस ने दबिश देकर एक नामजद महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:23

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपनी शिकायत दर्ज कारा ए

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिको को निष्पक्ष ,पारदर्शी मतदान कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरो को उनके द्वारा प्रशिक्षित सभी पोलिंग पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गए,, जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदान कार्मिको को मतदाता शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:22

निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए डीएम ने मतदान कर्मियों को शपथ दिलाई ।

डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने सेंट एंथोनी स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया l

जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान कराने के निर्देश दिए l

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पोलिंग पार्टियों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, जिससे उनकी आने वाली समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए l डीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई l

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:21

साई बाबा के माता की स्मृति में मना बाल दिवस

फर्रूखाबाद-श्री सत्य साई सेवा संगठन के तत्वावधान में सत्य साई बाबा की माता की स्मृति में ईश्वरम्मा डे को बाल दिवस के रूप में मनाया गया ।

रविवार को नगर के लालगेट ठंडी सड़क स्थित सत्य साई सेवा संगठन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम में सर्व प्रथम बच्चों ने गुरु वंदना प्रस्तुत की अर्निका, आरोही आराध्या,गौरी,पखुड़ी ने 'जय जय नारायण हरि हरि भजन पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी इसी के साथ दुर्गा वंदना, नामों नामों शंकरा पर खुशी, मुस्कान, सलोनी, जुली, अंशिका, आदि ने प्रस्तुति दी । अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने बताया कहा कि श्री सत्य साई सेवा संगठन सबमें प्रेम और सबकी सेवा की भावना के साथ कार्य करता है नारायण सेवा के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के करना संस्था का उद्देश्य है।।कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा राहुल सक्सेना व आयशा ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर डॉक्टर नवनीत गुप्ता, डॉक्टर ज्योति गुप्ता,अर्चना द्विवेदी,अनुपम मंजुल, अरुणा,विनोद,अटल, विपिन, आदि सेवक उपस्थित रहें l

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:20

पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त

अमृतपुर फर्रुखाबाद । आने वाली 13 तारीख को लोकसभा चुनाव के फैसला होने हैं। मतदान होगा और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। जो कि 4 जून को जीत के साथ चमकेगा। इस दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई गफलत ना हो पाए इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी मुस्तादी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा हुआ है।

फर्रुखाबाद के सीमावर्ती बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बड़े और छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में सलेमपुर बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट इमरान अंसारी अपने सहयोगी एस आई अजय कुमार एवं एसएसटी टीम व पुलिस के साथ चेकिंग करने में लगे हुए हैं।

चार पहिया वाहनों को बड़ी ही बारीकी से चेक किया जा रहा है। इनकी डिग्गिया खोली जाती हैं। पूछताछ होती है कहीं कोई चार पहिया वाहन चालक या अन्य कोई व्यक्ति मोटी रकम लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। अथवा किसी वाहन में अन्य कोई अराजक वस्तु जिले के अंदर प्रवेश तो नहीं कराई जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन चालकों में चिंता देखी गई। व्यापारी वर्ग जो अपना व्यापार चार पहिया वाहनों से करता है वह इस समय निराशा की घड़ी में जी रहा है। इन व्यापारियों का कहना है कि जब वह माल सप्लाई करते हैं या वसूली करते हैं इस दौरान चेकिंग के बहाने पुलिस उन्हें रोक लेती है। परंतु चुनाव के दौरान जो रूटीन चेकिंग है उसे रोका नहीं जा सकता। शासन और प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपना कार्य करने में लगा हुआ है। राजेपुर थाने की पुलिस एवं अमृतपुर थाने की पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त रहती है।

Farrukhabad1

May 05 2024, 20:19

नाबालिक बेटी के पिता का सहारा बनी मीडिया

अमृतपुर फर्रुखाबाद। जब तक मीडिया की कलम और स्याही में ताकत है वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करती रहेगी। चुनाव के समय आचार संहिता का ताबीज पहनकर कोई भी विभाग अपने कर्तव्यों से भाग नहीं सकता और अगर ऐसा होता है तो इस लोकतंत्र में सबसे पहले उस विभाग को मीडिया की ताकत का अंदाजा करना होगा।

एक सप्ताह से भटक रहा नाबालिक बेटी के पिता की नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट शीर्षक नाम से थाना राजेपुर की खबर अखवार में छपी थी। अपनी 16 वर्षीय बेटी को गाजियाबाद ग्राम खोड़ा के रहने वाले अश्विनी उर्फ आंसू द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह तक थाने के चक्कर लगाता रहा। दर दर की ठोकरे खाकर जब परेशान हाल व्यक्ति की किसी ने नहीं सुनी तो मीडिया उसका सहारा बनी।

जब उसने लाचारी और बेबसी में मीडिया कर्मियों को अपनी दास्तान सुनाई तो उसके आंसू स्याही और बेबसी कलम बन गए। अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक उसके आंसुओं की आवाज बुलंद हो गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और खबर छपते ही उसका मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ यूं ही नहीं कहा जाता। जब समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति की कोई सुनने वाला ना हो कोई सहारा देने वाला ना हो ऐसी स्थिति में लोकतंत्र की प्रणाली को मजबूत दिशा देने का काम मीडिया ही करती है। बेसहारा का सहारा बन न्याय दिलाने में मीडिया की जो भूमिका सामने आती है उसे कोई भी नकार नहीं सकता। इसीलिए जनता अधिकतर अपने दुख और दर्द मीडिया के सामने रखने से परहेज नहीं करती। भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगानी हो या उचित कार्य करवाना हो गहरी नींद में सो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को जगाना हो और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग करना हो तो मीडिया की कलम चुप नहीं बैठ सकती। समाज में दर्पण का खिताब पाने वाली मीडिया अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बखूबी करती है और कराना भी जानती है।

Farrukhabad1

May 03 2024, 18:59

गांव में विद्युतीकरण ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश, किया चुनाव का बहिष्कार

फरुर्खाबाद । ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । नगर पंचायत नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर

गांव में विद्युतीकरण न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यक्त किया है ।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव में लाइट नहीं, तो हमारा वोट नहीं देंगे । ग्रामीणों की मांग है कि गांव की विद्युत लाइन को उपखंड नवाबगंज से हटाकर भटासा विद्युत उपखंड से जोड़ा जाए। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज को ज्ञापन सौंपा है ।