लोस चुनाव: मायावती ने की अपील पहले मतदान फिर करे जलपान

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले मतदान फिर जलपान करने की बात कही है।मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है। अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान जरूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है।


उन्होंने चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष होे।
घरों से निकलकर अपना वोट जरूर डालें : अखिलेश यादव

लखनऊ। तृतीय चरण में उप्र की 10 सीटों पर आज (मंगलवार) को सुबह मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट जरूर डालें। वोट डालने का एक दिन पूरी ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज उप्र की 10 सीटों पर मतदान जारी हैं। जिन सीटों पर चुनाव हो रहा में संभल, हाथरस (अ0जा0), आगरा (अ0जा0), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं । तृतीय चरण में 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर कुल 01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता है। इनमें 01 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345 पुरुष, 87 लाख 69 हजार 696 महिला एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

*यह सीटें हैं चर्चित*

तीसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मैनपुरी से डिम्पल यादव और आगरा से मोदी सरकार के मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल प्रत्याशी हैं। योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर और अनूप बाल्मीकि मैनपुरी और हाथरस से मैदान में हैं। एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की बधाई दी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जन्मदिन की बधाई दी है।मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में हमारे वरिष्ठ सहयोगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है।
योगी आदित्यनाथ ने की विकसित भारत के लिए मतदान की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि 'विकसित भारत' की संकल्पना को पूरा करने के लिए मतदान जरूर करें।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं 'विकसित भारत' की संकल्पना को पूरा किए जाने के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 विकसित भारत के विश्वास पर लड़ा जाने वाला पहला चुनाव है। गांव-गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें, अधिक से अधिक अपने बूथ पर पहुंच कर वोट करें। वोट करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, वोट अवश्य करें।इसी तरह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनता से अपील करते हुए एक्स पर कहा है कि, मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूँ कि राष्ट्र के लिए मतदान अवश्य करें।

मतदान आप सभी का बहुत बड़ा कर्तव्य है! राष्ट्र प्रथम को सफल बनाने के लिए मतदान अवश्य करें। उत्तर प्रदेश के तमाम सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जनता से अपील करते हुए पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है।इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की है।
पहले मतदान, फिर जलपान :भूपेन्द्र सिंह चौधरी
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया है कि वह विकसित भारत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों तथा प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनकर अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट विकास एवं समृद्ध भारत, सशक्त भारत व विकसित भारत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।
लोकसभा चुनाव : उप्र की 10 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी नौ बजे तक कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम आंवला सीट पर 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 14.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। चर्चित सीट मैनपुरी में 12.18 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

*10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में*

चुनाव आयोग की ओर से जारी नौ बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल 14.71 प्रतिशत, हाथरस (अ0जा0) 13.43 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 12.74 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 14 प्रतिशत, फिरोजाबाद 13.36 प्रतिशत, मैनपुरी 12.18 प्रतिशत, एटा 13.16 प्रतिशत, बदायूं 12.89 प्रतिशत, आंवला 11.42 प्रतिशत और बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिन 10 सीटों पर आज तृतीय चरण में मतदान हो रहा है, उनमें मुख्य मुकाबला ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय या फिर भाजपा और सपा के बीच है।

*सैफई परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में*

खास बात यह है कि आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है कि उनमें सैफई परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में हैं। इनमें चर्चित सीट मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद हैं। यहां से डिंपल यादव, धर्मेन्द्र यादव और अक्षय यादव चुनाव मैदान में हैं। वहीं मैनपुरी से भाजपा ने उप्र सरकार के मंत्री जयवीय सिंह, बदायूं से भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य और फिरोजाबाद से भाजपा के विश्वदीप सिंह सपा उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में टक्कर दे रहे हैं। हालांकि बसपा ने भी कमजोर उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारे हैं। लेकिन मौजूदा राजनीतिक समीकरण फिलहाल बसपा की ओर उतने बेहतर बैठते नहीं दिख रहे हैं।
तीसरे चरण का मतदान शुरू, बरेली-आंवला में कई बूथ पर ईवीएम खराब
लखनऊ । तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं। चुनाव सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मैनपुरी के कुसमरा के कंपोजिट विद्यालय मतदान केंद्र के बाहर भाजपा के बस्ते पर लगे प्रत्याशी के बैनर को सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय मित्तल ने हटवा दिया। हाथरस के सिकंदराराव में एमआई इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर वोट डालकर वापस लौटी बुजुर्ग महिला ने संदेश दिया कि वोट जरूर करें।

संभल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। कुछ जगहों पर मतदाताओं के सुबह नहीं पहुंचने के कारण मतदान केंद्र खाली रहे। संभल, चंदौसी, असमोली, कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र के 18.97 लाख मतदाता संभल का सांसद चुनेंगे। इस सीट पर इस बार भाजपा, सपा और बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। संभल लोकसभा सीट पर 1995 पोलिंग पार्टियां मतदान करवा रही हैं। बिलारी में उत्साह के साथ मतदान जारी है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान भी परिजनों के साथ मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा कई जगहों पर लंबी लाइन लगी हुई है।

हाथरस के भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी और अन्य मतदाता ने मतदान किया। मतदान करने के बाद संदेश दिया कि हमने वोट कर लिया, आप भी करें। सैफई के अभिनव विद्यालय के बूथ में वोट डालने पहुंचे फिरोजाबाद से सपा के प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि देश को प्यार करने वाले इंडिया गठबंधन को जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा स्थानीय विकास, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के लिए एमएसपी बड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा 400 पार का भाजपा का नारा फेल हो चुका है। 80 जिताओ, भाजपा हटाओ का नारा सफल होगा।
पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

लखनऊ । आम फसल की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर दो घायलों को बलरामपुर रेफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

माल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी पंचम की आम की फसल पकरा बाजार गाँव निवासी छोटक्के ने बीते दिनों खरीदा था। जिसमे छोटक्के ने बाग मालिक पंचम को बयाना के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान किया था। बाग मालिक पंचम का आरोप है कि छोटक्के कम रुपये देकर जबरदस्ती बाग खरीदना चाहते थे।

जब कि बाग खरीददार छोटक्के का आरोप हैकि बाग मालिक पंचम ने अधिक रुपये के लालच में बाग किसी दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। मारपीट में बाग मालिक पंचम व उनके साथी बसन्तपुर गाँव के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह मारपीट में लहू लुहान हो गये।

वही दूसरे पक्ष के छोटक्के ,मोनू, छोटू चोटिल हो गये। जिन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहाँ से राजबीर सिंह के सिर में गहरी चोट होने कारण गम्भीर हालत में बलरामपुर रिफर किया गया है। जब कि दूसरे पक्ष के मोनू को शरीर मे अंदरूनी चोट के चलते रिफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार,एक महिला से 85 लाख की ठगी होने पर पुलिस ने शुरू की तलाश

लखनऊ । फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी के नाम पर डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ 85 लाख की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी का पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामले का पदार्फाश किया है।

एक मई को पीड़ित महिला द्वारा सूचना दी गयी कि जब वह ड्यूटी पर थी उनके पास एक अज्ञात कॉल आई अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताकर वादिनी को बताया गया कि आपके नाम पर जो कारगो बुक है उसमें कुछ जाली पासपोर्ट एटीएम कार्ड तथा 140 ग्राम एमडीएम पाया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है फिर उस व्यक्ति द्बारा कॉल को एक अन्य व्यक्ति को यह बताकर ट्राँसफर किया गया कि सीबीआई के अधिकारी आपसे बात करेंगे फिर उस व्यक्ति ने जोकि अपने आपको सीबीआई अधिकारी बता रहा था उसने वादिनी को डराया धमकाया व डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वादिया के साथ 85 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी।

जिस पर थाना साइबर क्राइम मुकदमा दर्ज हुआ। इसका पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आयुक्त ,संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की गयी ।

उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त घटना में अपराधियों द्वारा महिला से ठगी गयी धनराशि को जिन खातों को स्धानान्तरित कराया जाता था चेक के माध्यम से कैश निकाल लिया जाता था तथा कुछ धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरित कर दिया जाता था। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अभियुक्त को गोमती नगर विस्तार स्थित मंदाकिनी अपार्टमेंट से उनको गिरफ्तार कर कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि इन साइबर अपराधी द्वारा वर्चुअली ऐसे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर जो आॅनलाइन फ्रॉड करने में ठगी गयी धनराशि को स्थानान्तरण एवं निकासी करने के लिये स्वयं के व फर्जी बैंक खातो को अन्य साइबर अपराधियो उपलब्ध कराया जाता था।

लोस चुनाव : उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को पड़ेंगे वोट, पोलिंग पाटियां हुईं रवाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा क्षेत्रों में सात मई मंगलवार को चुनाव (मतदान) होना है। चुनाव को लेकर सोमवार को पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए रवाना की गई। सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव आयोग के निर्देशों और गाइड लाइन पर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने रवाना किया। इससे पूर्व अधिकारियों ने मतदाता कार्मिकों को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तृतीय चरण में प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्भल, हाथरस (अ0जा0), आगरा (अ0जा0), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ऑवला तथा बरेली लोकसभा सीटों पर कल (मंगलवार) को मतदान होगा। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बने मतदेय स्थालों के लिए आज पोलिंग पार्टिंग रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है वह सीटें प्रदेश के 12 जनपदों में मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली आते हैं।

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी गई हैं, जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा के निर्देश पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसमें खास बात यह रही कि जीपीएस लैस वाहनों से ईवीएम पोलिंग पार्टी की रवानगी की गई। पोलिंग पार्टियों को आगरा के विभिन्न मतदेय स्थलों और फतेहपुर सीकरी सीट के लिए होने वाले चुनाव कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ रवाना हुए।