पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
लखनऊ । आम फसल की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर दो घायलों को बलरामपुर रेफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी पंचम की आम की फसल पकरा बाजार गाँव निवासी छोटक्के ने बीते दिनों खरीदा था। जिसमे छोटक्के ने बाग मालिक पंचम को बयाना के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान किया था। बाग मालिक पंचम का आरोप है कि छोटक्के कम रुपये देकर जबरदस्ती बाग खरीदना चाहते थे।
जब कि बाग खरीददार छोटक्के का आरोप हैकि बाग मालिक पंचम ने अधिक रुपये के लालच में बाग किसी दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। मारपीट में बाग मालिक पंचम व उनके साथी बसन्तपुर गाँव के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह मारपीट में लहू लुहान हो गये।
वही दूसरे पक्ष के छोटक्के ,मोनू, छोटू चोटिल हो गये। जिन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहाँ से राजबीर सिंह के सिर में गहरी चोट होने कारण गम्भीर हालत में बलरामपुर रिफर किया गया है। जब कि दूसरे पक्ष के मोनू को शरीर मे अंदरूनी चोट के चलते रिफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
May 07 2024, 09:03