पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
लखनऊ । आम फसल की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर दो घायलों को बलरामपुर रेफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी पंचम की आम की फसल पकरा बाजार गाँव निवासी छोटक्के ने बीते दिनों खरीदा था। जिसमे छोटक्के ने बाग मालिक पंचम को बयाना के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान किया था। बाग मालिक पंचम का आरोप है कि छोटक्के कम रुपये देकर जबरदस्ती बाग खरीदना चाहते थे।
जब कि बाग खरीददार छोटक्के का आरोप हैकि बाग मालिक पंचम ने अधिक रुपये के लालच में बाग किसी दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। मारपीट में बाग मालिक पंचम व उनके साथी बसन्तपुर गाँव के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह मारपीट में लहू लुहान हो गये।
वही दूसरे पक्ष के छोटक्के ,मोनू, छोटू चोटिल हो गये। जिन्हें स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहाँ से राजबीर सिंह के सिर में गहरी चोट होने कारण गम्भीर हालत में बलरामपुर रिफर किया गया है। जब कि दूसरे पक्ष के मोनू को शरीर मे अंदरूनी चोट के चलते रिफर किया गया है। माल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।







लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें रामद्रोही और राष्ट्रद्रोही बताया है। अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार रामभक्तों और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान किया है। उसका ये आचरण दिखाता है कि वह वास्तव में सनातन राष्ट्र का अपमान करती रही है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्रीकला धनंजय रेड्डी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने अब श्याम सिंह यादव को टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतरने की हरी झंडी दी है।
गोंडा। बहुचर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के खिलाफ प्रशासन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तरबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुकदमे में करण भूषण को नामजद करते हुए अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मंगलवार को पोलिंग होगी। तीसरे चरण की दस सीटों में संभल, हाथरस (अ.जा.),आगरा (अ.जा.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं। तीसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मैनपुरी से डिम्पल यादव और आगरा से मोदी सरकार के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल प्रत्याशी हैं। योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर और अनूप बाल्मीकि मैनपुरी और हाथरस से मैदान में हैं। एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
May 07 2024, 09:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k