dinanath

May 06 2024, 20:32

स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर...सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम...
धनबाद के बिरसा मुंडा पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को रौंदा घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौतस्थानीय लोगों ने स्कार्पियो सवार दोनो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपाधनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार एक स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को जोरदार टक्कर मारा। घटना में स्कूटी सवार जिया होरो तथा उसकी बड़ी बहन इशिता होरो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो ग ई। दोनों बहनें डीनोबली स्कूल भूली की छात्रा थी। स्कार्पियो ने स्कूटी को लगभग दो सौ मीटर तक घसीटते हुए ले  गई।‌ घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और स्कार्पियो सवार प्रदीप मंडल तथा राजू मंडल को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया । देखते ही देखते बहुत काफी भीड़ जुट गई ,उग्र भीड़ उक्त दोनों युवकों को निकालने लिए जोर लगाने लगे परंतु प्रबुद्ध लोगो ने उसे बाहर निकाल कर भीड़ के हवाले होने से बचा लिया अन्यथा उग्र भीड़ में आरोपित युवक बच नही पाते । सूचना पाकर घटनास्थल पर  पहुँची  पुलिस ने प्रदीप व राजू नामक युवकों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। तथा शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु धनबाद एनएमसीएच भेज दिया,वही मृतक के माता पिता को शव  देखकर रहा नही गया वे बिलख बिलख कर रोते हुए घटनास्थल पर ही  बेहोस हो कर गिर गए ,फिर किसी प्रकार उसे होश में लाया गया ,परंतु उनकी स्थिति भी फिलहाल ठीक नही है मृतकों के पिता जय होरो कतरास के माल केरा स्थित बीटीएम उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक संघ के जिला सचिव हैं।वे मूलत: गुमला के रहने वाले है फिलहाल वे लोग मेमको मोड़ में रह रहे थे ।
स्थानीय लोगों के अनुसार चालक स्कार्पियो लेकर मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक की ओर जा रहा था। बहुत अधिक रफ्तार के कारण स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर से टकराकर तीसरी लेन में आ गया। और इस  इस लेन से गुजर रही स्कूटी सवार दोनों बहनों को सड़क पर ही रौंद दिया ,जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।

dinanath

May 06 2024, 14:46

पुलिस ने छापेमारी कर लाखों के पेयपदार्थ सहित मशीन को किया जब्त
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से बहाल करने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में धनबाद जिले के गोबिंदपुर पुलिस के द्वारा बरियो मोड़ के समीप चल रहे नकली पेय पदार्थ बनाने वाली मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली पेय पदार्थ, बनाने वाली मशीन, रेपर आदि के साथ उक्त फैक्ट्री का संचालन करने वाले पिता पुत्र टीटीचापुरी निवासी 58 वर्षीय श्याम पद मंडल एवं 31 वर्षीय मनोज कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। संपूर्ण जानकारी डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

dinanath

May 05 2024, 17:22

जेएमएम से मथुरा महतो का नामांकन 06 मई को, कई दिग्गज के बीच होगी टक्कर
धनबाद लोकसभा 2024 चुनाव में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के इंडी समर्थित प्रत्याशी जेएमएम से मथुरा महतो का नामांकन 06 मई को होना तय है।इसी निमित जनयात्रा को सफल बनाने को लेकर बाघमारा के इंडी समर्थित दलों के नेतागण जी तोड़ मेहनत में जुट गये हैं। इसी संदर्भ में आरजेडी बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित यादव कर आवासीय कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें बाघमारा के जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष अजमुल अंसारी,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो और जेएमएम के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुड्डू मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी गयी कि 06 मई को मथुरा महतो क़े नामांकन को लेकर कतरास सहित बाघमारा से हजारों की संख्या में इंडी समर्थित कार्यकर्ता शामिल होकर बोकारो नामांकन कार्यक्रम और फिर जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे।साथ ही यह भी कहा कि जनयात्रा के माध्यम से बाघमारा से वृहद उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। वहीँ मथुरा महतो के गिरिडीह लोकसभा पर विजयी होने के प्रति आश्वस्तता जताते हुए यह भी कहा कि हमारे प्रत्याशी मथुरा महतो गिरिडीह लोकसभा के निवासी हैं जो आमजनों की पहली पसंद है।साथ ही यह भी कहा कि एनडीए के प्रत्याशी जो वर्तमान में भी सांसद हैं,अपने कार्यकाल में बाघमारा में उपस्थिति नगण्य रही है।इसिलए बाघमारा से इंडी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत मिलनेवाले हैं।

dinanath

May 05 2024, 17:07

*पोस्टल बैलट व होम वोटिंग के लिए पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*
धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में पोस्टल बैलट एवं होम वोटिंग के लिए राजपत्रित पदाधिकारियों (गैजेटेड ऑफिसर्स) तथा माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए डीसीएलआर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव में चुनावी कार्य व आवश्यक सेवा में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करनी है। वहीं जिला प्रशासन ने होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलेट से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया है। साथ ही बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदाता को पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देने, मतदान के बाद पोस्टल बैलट को मोड़ने, मतदान की गोपनीयता बरकरार रखने, वीडियो रिकॉर्डिंग करने, सीलिंग करने, पोस्टल बैलट स्ट्रांग रूम में जमा करने, सभी तरह के प्रपत्र, लिफाफे, एनेक्सचर सहित अन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। डीसीएलआर ने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदाता का घर ही मतदान केंद्र होगा। मतदान केंद्र की तरह वहां वोटिंग कंपार्टमेंट लगेगा। पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। होम वोटिंग के साथ पोस्टल बैलट के लिए विभिन्न फेलिसिटेशन सेंटर में प्रतिनियुक्त राजपत्रित पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। पोस्टल बैलट के लिए एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज, पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड, जैप-3 गोविंदपुर, जीआरपी, धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार, निरसा पॉलिटेक्निक तथा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में फेलिसिटेशन सेंटर बनाया जाएगा। मौके पर डीसीएलआर संतोष गुप्ता, पोस्टल बैलट कोषांग के संजय कुमार झा, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण,राजकुमार वर्मा, पुष्कर चंद्र झा, महफूज आलम, अशोक तिवारी, सुभाष कुमार, कुमार वंदन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

dinanath

May 04 2024, 22:01

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने बलियापुर स्थित वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की वार्ता*
धनबाद में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन ने आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्व की तरह इस चुनाव को मनाए, सपरिवार सभी लोग मतदान करें एवं लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर से बूथ में एएमएफ की व्यवस्था में से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ससमय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

dinanath

May 04 2024, 16:18

*अपराध की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार,पिस्टल और कारतूस जब्त*
धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर में पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा मछली कारोबारी को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस रेस है और जोरदार ढंग से छापेमारी अभियान चला रही है । इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवा ठहरे हुए हैं जिनके पास आर्म्स है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,एक कार और 3 मोबाइल जब्त हुए हैं। सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े हुए एक अपराधी के ऊपर लूट एवं डकैती के कई मामले कई जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस जांच में जुट गई है और इनसे पूछताछ की जा रही है।

dinanath

May 03 2024, 16:41

धनबाद संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर सुनैना सिंह ने किया नामांकन।
धनबाद संसदीय सीट पर जहां बड़े बड़े दिग्गज धन और बल से जोर आजमाइश कर रहे हैं वहीं किन्नर सुनैना सिंह जैसी उम्मीदवार भी अपना किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में हैं। सुनैना सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुनैना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां गरीब कोयला चुनने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है जबकि टन का टन कोयला लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। धनबाद में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खस्ता है। ऐसे में आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। सुनैना सिंह ने कहा की यहां कई सांसद विधायक हुए लेकिन बुनियादी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा की पूरे विश्व में अपना ऐसा देश है जहां शिक्षा पर भी टैक्स वसूला जाता है। यदि वह जीतकर आती हैं तो इन बात को लेकर मुखर होंगी।

सुनैना सिंह सामाजिक गतिविधियों के कारण सुनैना सिंह की अपनी अलग पहचान है। वह ना सिर्फ क्षेत्र की गरीब बच्चियों की शादी करवाती हैं बल्कि गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए भी तत्पर रहती हैं।

dinanath

May 03 2024, 16:19

मछली कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। घटना स्थल से खोखा बरामद 
धनबाद : गुरुवार की रात नौ बजे एक मछली कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.गोली उनके कमर में लगी है.पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची और आनन फानन में घायल को एस एन एम एम सी एच में भर्ती कराया.बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क के समीप घटी.जानकारी के मुताबिक मछली कारोबारी मनोज यादव पिकअप वैन के जरिए मछली की ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करते है. हर दिन पश्चिम बंगाल से बिहार पिकअप वैन के जरिए मछली ले जाते हैं. गुरुवार को भी पिकअप वैन से वे दोनों मछली ले जा रहे थे. मनोज यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मछली लोड पिकअप वैन में जहर डाल दिया जा रहा था. वैन के ऊपर जाली लगा है उसी के ऊपर से ही मछली में जहर डाला दिया जाता है. मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार को भी गोविंदपुर में बाइक सवार दो लोगों के द्वारा जहर डालने की कोशिश की जा रही थी. बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इतने में बदमाश मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. मनोज द्वारा बाइक से उनका पीछा करने के दौरान गोविंदपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी.जिससे गोली उनके जांघ में जा लगी।घटना की सुचना पर पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है । साथ ही पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

dinanath

May 03 2024, 14:36

सुनैना ने कहा धनबाद की बेटी हूँ,भरपूर मिलेगा साथ *
धनबाद बिग से गाजे बाजे के साथ थर्ड जेंडर सुनैना सिंह पहुंची नामांकन करने, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंची है सुनैना सिंह। झारखंड

dinanath

May 01 2024, 21:37

कांग्रेस के  लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने धनबाद से किया नामांकन
धनबाद : धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने 1मई बुधवार को धनबाद उपायुक्त कार्यालय में पंहुच अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान अनुपमा सिंह के साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, अनुपमा सिंह की सास मौजूद थी। इससे पहले अनुपमा सिंह अपने पति बेरमो विधायक अनूप सिंह और सैकड़ो कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओ के साथ नारेबाजी करते हुए जुलुश की शक्ल में समाहरणालय गेट तक पंहूची। वही नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज हम लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर पहला पड़ाव पार किए है, किसी से कोई लड़ाई नही है हम चुनाव जीत रहे है।