Amethi

May 06 2024, 17:00

अमेठी में कांग्रेस नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के आने से राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। यहां रविवार की देर रात लगभग 11 के करीब जब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा क्षेत्र से जनसंपर्क कर वापस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज पहुंचकर वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे, तभी कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों पर तोड़फोड़ की गई। वाहनों पर तोड़फोड़ की हरकत करने वाले में करीब छह अराजक तत्वों लाठी डंडे से लैस थे और घटना के बाद मौके से भाग निकले। अराजक तत्वों द्वारा इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

और क्षतिग्रस्त हो गए। यही नहीं मौके पर मौजूद गाड़ियों के अंदर ड्राइवर व अन्य लोगों के चोटिल होने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुल तीन लोग चोटिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह का कहना है कि यह सभी लोग। भारतीय जनता पार्टी के गुंडे थे, जो कानून को हाथ में लेकर इस तरह की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर लगभग आधा दर्जन लोग आए और डंडे तथा लोहे की रॉड से खड़ी गाड़ियों पर वार करने लगे और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।

Amethi

May 06 2024, 16:58

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में अमेठी में दो चुनावी जनसभा की, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

अमेठी:यूपी की अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में अमेठी में दो चुनावी जनसभा कर, भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील किया।और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं तय कर पा रही थी, इन लोगों की गाड़ी डीरेल हो गई है। अब इनका कोई मतलब नही है। अमेठी की जनता मान रही है कि स्मृति ईरानी जी ने यहाँ पर जबरदस्त विकास कार्य कराए है। दीदी स्मृति ईरानी को फिर से जनता ने जिताने का मन बना लिया है। यह लोग कहीं पर टिकते नहीं है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा सभी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी स्मृति ईरानी जी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही हैं।मोदी जी की कल्याण योजनाओं ने लोगों का दिल जीता है।दीदी यहां पर लगातार काम करती रही है। लोगों का भरोसा बढ़ रहा है पिछली बार से अधिक मतों से प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं।जिस ढंग से जाती है धर्म संप्रदाय सर्व समाज के लोगों ने लोगों का मानना है स्मृति ईरानी जी एकतरफा वोट पाएंगी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी।

वहीं प्रियंका गांधी के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा इनका कोई मतलब नहीं है इनके गाड़ी डिरेल्ड हो चुकी है पूरी पंचायत हो गई उसके बाद भी नहीं तय कर पाए कि कौन लड़ेगा उसके बाद जल्दी-जल्दी नॉमिनेशन हुआ उनके अंदर गंभीरता नहीं है आप सोचिए यह कोई राज पाठ है नहीं। पिता छोड़ेंगे बेटा राजा बन जाएगा यह लोकतंत्र है बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने तय किया है जिसको लोग आशीर्वाद देंगे वही उनके नेतृत्व करेगा। देश में कानून बनाने का काम करेगा जबकि यह लोग अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर समझते हैं।अमेठी और रायबरेली इस समय प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी भाजपा और कांग्रेस की जमानत जप्त होगी।

आज अमेठी में यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला और पूर्व महासचिव प्रशांत कुमार तिवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें सबसे बड़ा योगदान काशी तिवारी व राजेश मशाला का रहा, अखिलेश शुक्ला ने कहां की हमें बीजेपी की नीति और कार्य करने का तरीका अच्छा दिखा इसलिए मैंने अपने साथियो के साथ बीजेपी में सदस्यता ग्रहण की और अब हम दीदी स्मृति ईरानी का चुनाव में सहयोग कर अमेठी से जीत दिलाएंगे।

Amethi

May 05 2024, 17:55

राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ से होगा बड़ा बदलाव

अमेठी ।रविवार को गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर गायत्री परिवार की उप जोन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें अमेठी, सुलतानपुर, रायबरेली व प्रतापगढ़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

उक्त बैठक में 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में अमेठी में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों की चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत देव पूजन के साथ हुई। आचार्य सुभाष शांडिल्य ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

अवध जोन के समन्वयक देशबंधु तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी का यह कार्यक्रम एक मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव ने कहा था कि यज्ञ उत्पादक होने चाहिए। इस यज्ञ के क्रम में हमें गाँव-गाँव, घर-घर गुरुदेव के विचारों को पहुँचाने की आवश्यकता है। अमेठी के लिए ये सौभाग्य के साथ साथ एक बड़ा अवसर भी है।

ज़िला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यज्ञ के प्रयाज के क्रम में २५१ गाँवों में प्रचार प्रसार चल रहा है, २५१ गाँवों की मिट्टी से यज्ञ कुण्डों का निर्माण होगा, सभी गाँवों में दीपयज्ञ, यज्ञ, व्यसन मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, मण्डल गठन, धर्म घट स्थापना का कार्यक्रम चलाया जायेगा।

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना ने बताया कि यज्ञ के पूर्व २५१ विद्यालयों में व्यक्तित्व परिष्कार, सफलता के सूत्र एवं व्यसन मुक्ति संकल्प अभियान चलाया जायेगा। विद्यालयों में पुस्तक मेला भी लगाया जायेगा। २१ मार्च २०२५ का यज्ञ व्यसन मुक्त भारत के संकल्प को समर्पित होगा जिसमे दस हज़ार से ज़्यादा विद्यार्थी आहुति देंगे।

सुलतानपुर के जिला समन्वयक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सुधाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के निमित्त रचनात्मक और सृजनात्मक अभियान चलाये जाएँगे। जल संरक्षण के लिए पवित्र सरोवर का निर्माण, पर्यावरण संरक्षण के लिए नवग्रह वाटिका, वृक्षारोपण, चिड़ियों के संरक्षण के लिए जल पात्र की व्यवस्था की जायेगी।

पीड़ा निवारण - पतन निवारण के लिए समाज के समर्थ और जागरूक लोगों को प्रेरित किया जायेगा।

उप जोन समन्वयक कैलाश नाथ तिवारी ने कहा कि समय दान ही सबसे बड़ा युग धर्म है। इस आयोजन को सफल बनाने के सभी सक्रिय समर्थ कार्यकर्ताओं को आगे आकर समय दान करना होगा। सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर समय दान का संकल्प लिया

कार्यक्रम का सफल संचालन युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने किया।

आचार्य इंद्र देव शर्मा एवं सुशील शर्मा को टोली ने प्रज्ञा गीत चलो गुरुदेव के सपने सजाने की शपथ ले लें के माध्यम से लोगों को युग निर्माण योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मेरा गाँव - देव गाँव अभियान प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत अपने अपने गाँव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प पत्र कार्यकर्ताओं ने भरा।

कार्यक्रम को अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलचन्द्र कसौंधन, रायबरेली के जिला समन्वयक वी०बी० सिंह, प्रतापगढ़ के जीतलाल वैश्य, अनिल वैश्य, भीम सिंह, तिलोई के रमा शंकर श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सुलतानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ सहित अमेठी जनपद के सभी ब्लॉक के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

अंत में बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने सभी को धन्ववाद ज्ञापित किया।

Amethi

May 05 2024, 16:11

सिचाई मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने मुसाफिरखाना गुरूद्वारा में टेका माथा

अमेठी पहुंचे प्रदेश सरकार के सिचाई मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने मुसाफिरखाना गुरूद्वारा मे टेका माथा। वहीं सिक्ख समुदाय के लोगो ने माला पहनाकर किया स्वागत। और वहीं राज्य मंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भारी बहुमत से जिताने कि किया अपील।

सिचाई मंत्री बलदेव सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार के डर से रायबरेली भाग गए है वहां भी उन्हें हार का सामना करना पडेगा वहीं अमेठी मे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारी वोट़ से जीत दर्ज करायेगी। पिछली बार जब राहुल गांधी हार गए थे तो उनके कार्यकर्ता को भी हार का सामना करना पडेगा। इस बार बीजेपी चार सौ पार जायेगी और एक बार फिर से तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Amethi

May 05 2024, 12:39

प्रेक्षकगणों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में ईवीएम कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल को लेकर किया गया निरीक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का कार्य, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना का कार्य कराया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, पुलिस प्रेक्षक दीपक गहलावत, व्यय प्रेक्षक संजय कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक गणों ने उपरोक्त कार्यो को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक गणों को ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम व मतगणना को लेकर अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम व मतगणना हाल तैयार कराये जा रहे हैं स्ट्रांग रूम के खिड़कियों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है।

सभी जगह आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग से लेकर स्ट्रांग रूम, मतगणना तथा पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी सभी प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 04 2024, 17:36

*ओवर टेक करने में दो लोग आपस में भिड़े, वीडियो वायरल*

अमेठी- ट्रैक्टर ड्राइवर व बाइक सवार मे ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस मे भिड गए। दोनों पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान वहां पर खड़ी महिलाओं ने बीच बचाव किया।

लाठी डंडे की पिटाई से मारपीट में अधेड़ घायल बुरी तरह से घायल हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धम्मौर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास यह घटना हुई।

Amethi

May 04 2024, 17:34

*दुकान में घुसा डंपर, लाखों का हुआ नुकसान*

अमेठी- क्षेत्र के नहर कोठी चौराहे पर शनिवार सुबह एक डंपर दुकान में घुस गया।जिससे दुकानों में रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया। सैंबसी गांव निवासी इबरार व सिराज नहर कोठी चौराहे पर बांदा टांडा हाईवे किनारे मिठाई व बेकरी एवं फल और जूस की दुकान करते थे। शुक्रवार रात 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार सुबह लगभग 3:30 बजे स्थानीय दुकानदारों ने सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में डंपर घुस गया है। आनन फानन में आकर देख तो इबरार व सिराज की दोनों दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

हालांकि, बिजली के पोल में टकराकर डंफर रुक गया, नहीं तो और दुकान भी छतिग्रस्त हो जाती। रात का समय होने के चलते किसी प्रकार की अन्य बड़ी घटना होते-होते बाल बाल बची। सुबह होते ही घटना को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। दुकान मालिक ने फुरसतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी फुरसतगंज थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की जानकारी हुई है उचित कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

May 03 2024, 20:05

अमेठी पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी। थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 12 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार उपाध्याय पुत्र अयोध्या प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम लखनीपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को मंगरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Amethi

May 03 2024, 18:56

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 सामान्य, पुलिस तथा व्यय प्रेक्षकों का जनपद में हुआ आगमन

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमश: 178 तिलोई, 181 सलोन, 184 जगदीशपुर, 185 गौरीगंज एवं 186 अमेठी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक एन0 युवराज आई0ए0एस0 बैच 2005 मो0नं0- 8858022856, मा0 पुलिस प्रेक्षक दीपक गहलावत आईपीएस बैच 2012 मो0नं0- 7080322856 तथा व्यय प्रेक्षक संजय कुमार भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा 2002 बैच मो0नं0- 7080822856 का जनपद में आगमन हो गया है।

सभी प्रेक्षकों के प्रवास की व्यवस्था एच0ए0एल0 कोरवा मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में की गई है। गेस्ट हाउस में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर- 05368-298509 है। उन्होंने बताया कि मा0 सामान्य प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर के रूप में राजेश यादव अधिशासी अभियंता नलकूप खंड अमेठी मो0नं0- 8765246099, मा0 पुलिस प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्र मो0नं0- 9140388404 तथा व्यय प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर के रूप में गोविंद यादव सहायक श्रमायुक्त अमेठी मो0नं0- 9760880281 लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित यदि किसी को कोई जानकारी, सुझाव या शिकायत देना अथवा लेना चाहे तो उपरोक्त नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Amethi

May 03 2024, 11:29

राहुल गांधी के रायबरेली से आने पर चुनाव बड़ा दिलचस्प होगा

अमेठी । उत्तर प्रदेश की अमेठी में और रायबरेली में कांग्रेस ने सस्पेंस किया खत्म जहां पर अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी शर्मा लड़ेंगे चुनाव दो वही रायबरेली से राहुल गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा । जिस अमेठी को राहुल गांधी अपना परिवार रहते थे उसे अमेठी में गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया लेकिन गांधी परिवार के करीबी किशोरी शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे देखना दिलचस्प होगा स्मृति ईरानी को कैसे टक्कर देंगे किशोरी लाल शर्मा।

दरसल पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस से अमेठी और रायबरेली के प्रत्यासियों को लेकर संस्पेंस बरकार था लेकिन आज सस्पेंस खबर हो गया और अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और राय बरेली से राहुल गाँधी चुनाव लड़ेंगे जानकारी के मुताबिक आज राहुल गांधी 12.30 बजे नामांकन करेंगे और केएल शर्मा आज नामांकन करेंगे। सुबह 10.30 बजे रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी।रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी । राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी साथ मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नामांकन में रहेंगे।