तीसरे चरण का मतदान कल, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मंगलवार को पोलिंग होगी। तीसरे चरण की दस सीटों में संभल, हाथरस (अ.जा.),आगरा (अ.जा.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण की दस सीटों पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं। तीसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मैनपुरी से डिम्पल यादव और आगरा से मोदी सरकार के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल प्रत्याशी हैं। योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर और अनूप बाल्मीकि मैनपुरी और हाथरस से मैदान में हैं। एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

*प्रदेश में दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 55.39 रहा*

2019 में संभल से सपा के शफीकुर्रहमान बर्क, हाथरस (अ.जा.) से भाजपा के राजवीर दिलेर, आगरा (अ.जा.) से भाजपा के प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से भाजपा के राजकुमार चाहर, फिरोजाबाद से भाजपा के चंद्रसेन जादौन, मैनपुरी से सपा के मुलायम सिंह यादव, एटा से भाजपा के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, बदायूं से भाजपा की डॉ. संघप्रिया गौतम, आंवला से भाजपा धर्मेन्द्र कश्यप और बरेली से भाजपा के संतोष कुमार गंगवार चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने संतोष गंगवार, संघप्रिया गौतम, चंद्रसेन जादौन और राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया है। बीती 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 55.39 रहा। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 62.18 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस हिसाब से साल 2024 के चुनाव में दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 6.79 प्रतिशत कम वोटिंग रिकार्ड हुई।

*त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना*

एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी  द्वारा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा, उनमें 2019 में संभल और मैनपुरी को छोड़कर बाकी सभी सीटें भाजपा ने जीती थी। संभल सीट पर भाजपा के परेमश्वर लाल सैनी, कांग्रेस-सपा गठबंधन से ज़ियाऊर्रहमान बर्क और बसपा के चौधरी सौलत अली प्रत्याशी हैं। हाथरस (अ0जा0) में भाजपा ने योगी सरकार के मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा ने जसवीर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है। आगरा (अ0जा0) में भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल दूसरी बार मैदान में हैं। सपा से सुरेश चन्द कर्दम और बसपा से पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं। फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में हैं।

*कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में*

वहीं, बसपा से पं0 रामनिवास शर्मा और इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में हैं। फिरोजाबाद से भाजपा ने विश्वदीप सिंह, सपा-कांग्रेस गठबंधन से अक्षय यादव और बसपा के चौधरी बशीर के बीच लड़ाई है। मैनपुरी सीट पर सपा ने मौजूदा सांसद डिम्पल यादव को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने योगी सरकार के राज्य मंत्री जयवीर सिंह और बसपा ने शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है। एटा लोकसभा सीट से भाजपा ने तीसरी बार राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को टिकट दिया है।

*बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को उम्मीदवार बनाया*

सपा ने देवेश शाक्य और बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को उम्मीदवार बनाया है। बदायूं में भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य, सपा से आदित्य यादव और बसपा से मुस्लिम खां प्रत्याशी हैं। आंवला से भाजपा ने तीसरी बार धर्मेन्द्र कश्यप को टिकट दिया है। सपा ने नीरज मौर्य और बसपा ने आबिद अली को उम्मीदवार बनाया है। बरेली सीट से भाजपा ने इस बार नया उम्मीदवार मैदान में उतारा है। भाजपा की टिकट पर छत्रपाल सिंह गंगवार और सपा से प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में हैं। बसपा उम्मीदवार छोटे लाल गंगवार का नामांकन रद्द होने के वजह से वह चुनाव से बाहर हो चुके ।
दोस्तों ने छात्र को निर्वस्त्र कर बंधक बनाकर जमकर पीटा, जलती लकड़ी से दागकर दी यातनाएं, नाजुक अंग में ईंट बांधकर लटकाया
लखनऊ। यूपी के कानपुर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं। छात्र को यातनाएं दी गईं, वो चीखता रहा, लेकिन दोस्तों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पांडुनगर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे छात्रों ने ऑनलाइन गेम में हारे रुपये के विवाद में साथी छात्र को निर्वस्त्र कर बंधक बनाकर जमकर पीटा। जलती लकड़ी से दागकर यातनाएं दीं और फिर नाजुक अंग से ईंट बांधकर लटका दी। इस हैवानियत का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। मामला में पुलिस ने केस दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

इटावा जिले के लवेदी थानाक्षेत्र में रहने वाले पेट्रोल पंपकर्मी का 17 वर्षीय इंटर पास बेटा 18 अप्रैल को पांडुनगर निवासी गांव के युवकों से मिलने आया था। यहां उसने दोस्तों के साथ बाजी लगाकर ऑनलाइन एविएटर गेम खेला, जिसमें वह 20 हजार रुपये हार गया। युवकों ने रुपये मांगे तो बाद में देने की बात कही। दो दिन तक रुपये न देने पर 20 अप्रैल को आरोपियों ने उसे कमरे में निर्वस्त्र किया और बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद नाजुक अंग से रस्सी बांधकर ईंट लटका दी। इसके बाद नाबालिग को इस शर्त पर छोड़ा कि जल्द रुपये नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। 

जब वह रुपये नहीं दे पाया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल रहे चार से पांच अन्य छात्रों की तलाश में टीमें लगी हैं। वीडियो को पांच हिस्सों में काटकर वायरल किया गया है। इनमें उससे बातचीत, रुपये के लेनदेन की बात, फिर बहन, पिता, भाई और किसी भी परिवार के लोगों से रुपये मंगाने को कहा जाता है। एक अन्य वीडियो में उसके इन्कार पर पीड़ित को निर्वस्त्र कर पीटा जाता है और जलाया जा रहा है। इसके बाद उसके नाजुक अंग में रस्सी बांधकर ईंट लटका दी जाती है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला के दरबार में टेका माथा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटावा और धौरहरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार सायं रामनगरी अयोध्या पहुंचे। पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर प्रभु श्रीरामलला का दर्शन किए और भगवान की आरती उतारी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन और पूजन कर भावविभोर हूं।

दर्शन के बाद पीएम मोदी का राम पथ पर रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जनता मौजूद है। लोग सड़कों पर जुटे हैं। लोग नारे लगा रहे हैं।

जनता पीडीए परिवार के साथ भाजपा सरकार को पलटने जा रही : अखिलेश यादव

लखनऊ । मैं देख रहा हूं पहले-दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में ये जो हमारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार है, ये सब मिलकर के परिवर्तन के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार को पलटने जा रहे हैं। हमारे किसानों की ना आय दोगुनी हो पाई है और जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है उससे तो ये लगता है कि हमारा किसान इनकी सरकार में बर्बाद हो जाएगा, दु:खी हो जाएगा। यह बातें रविवार को आगरा के जलेसर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। अखिलेश ने मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा किसान कर्ज में डूबता जा रहा है।

ये हमारे किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं, बड़े बड़े उद्योगपति जिनका बड़ा कर्ज था उनका 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि अब 140 करोड़ लोगों के मन की बात होगी, मनमर्जी नहीं चलेगी। भाजपा की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों को सामना करना पड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन्होंने महंगाई बढ़ा दी है। डीजल-पेट्रोल, रिफाइंड, खाने का तेल, दाल यहां तक नमक के दाम तक बढ़ गए हैं। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये हमारी आपकी जान के पीछे भी पड़ गए हैं।

अखिलेश यादव ने आगरा लोकसभा के जलेसर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम के समर्थन में अयोजित जनसभा में जनता से प्रत्याशी और सपा को वोट करने की अपील की। जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों रूबरू हुए। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज तक बीजेपी ने अपनी मन मर्जी की है, 140 करोड़ लोगों की बात नहीं सुनी। जो लोग गरीब, मजलूम, नौजवनों की आवाज नहीं सुनना चाहते हैं इस बार जनता उन्हें बदल देगी। हम कह रहे हैं मंडी बने, मंडियों में निश्चित हो कि एमएसपी मिले। अब सोचिए गेंहूं की खरीद नहीं हो रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां अब आटा बनाने लगे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

पेड़ पर लटकी बिना कपड़ों की महिला की लाश का वीडियो बनाते रहे लोग,सूचना के ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

लखनऊ । मोहनलालगंज में रायभानखेड़ा गांव में रविवार की सुबह महिला का शव पेड़ से लटकता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। काफी देर तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव लटकने की सूचना लोगों ने हुलास खेडा पुलिस चौकी इंजार्च अनूप सिंह को दी लेकिन सूचना के बावजूद ढाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, देर से पुलिस के पहुंचने पर गांव के लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई। मामले मे संदिग्ध गांव का ही एक युवक बताया जा रहा है, जो फिलहाल गायब है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेजकर पड़ताल कर रही है।

रायभान खेड़ा गांव में सुबह पांच बजे गांव से पांच सौ मीटर दूर पेड़ से हेमराज की पत्नी सीमा (25) का शव उसकी ही धोती से लटकता मिला। वह रात में खाना खाने के बाद पति व बेटी के सो जाने पर घर से निकल गई थी। जिस पेड़ के पास शव मिला वहां संघर्ष के निशान मिले हैं जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। युवती के पति ने गांव के ही एक युवक से महिला की मित्रता होने की बात पुलिस को बताते हुए पुलिस को दो मोबाइल फोन सौंपे हैं। महिला से बात करने वाला युवक गांव से गायब है।

महिला का शव पेड़ से लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना हुलास खेडा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को दी, लेकिन घटना स्थल से लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए। ढाई घंटे तक महिला का बिना धोती के लटकते शव की फोटो व वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

माफिया, दंगाइयों व राष्ट्रनायकों का अपमान ही विपक्ष की नीति : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर दुख जताया है और विश्वास दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि माफिया, दंगाइयों और आतंकी तत्वों को ये लोग प्रश्रय देते हैं, प्रोत्साहित करते हैं, महिमामंडन करते हैं और दूसरी ओर राष्ट्रनायकों का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि यही प्रदेश है जब समाजवादी पार्टी ने 2012 में सत्ता में आने पर अयोध्या में रामजन्मभूमि, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ की कचहरियों के साथ ही रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था। हाल ही में एक कुख्यात माफिया की मौत होती है तो उसके घर पर संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद जाते हैं।

अयोध्या में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान रामभक्तों के साथ इनका बर्ताव कैसा था, प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कल्याण सिंह की मृत्यु पर समाजवादी पार्टी का आचरण कैसा था और शनिवार को राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस प्रकार का अपमानजनक और अवमाननापूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था वो अत्यंत निंदनीय है। मैं इस कृत्य की भर्त्सना करता हूं। यह व्यवहार केवल समाजवादी पार्टी का ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी का भी रहा था, जब वहां एक समर्थक ने उन्हें छत्रपति शाहू जी महाराज की मूर्ति देने का प्रयास किया तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।

स्पष्ट है कि ये राष्ट्रनायकों का सम्मान नहीं, बल्कि आतंकियों का महिमामंडन करेंगे, पाकिस्तान का महिमांडन करेंगे, माफिया और आपराधिक पृवृत्ति के लोगों का महिमांडन करेंगे, जो बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए समस्या बने हुए हैं। देश की जनता देख रही है और जनता जनार्दन चुनाव में इनको सही जवाब देगी।मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि जब कोई नेता बेशर्मी का चोला ओढ़ लेता है और स्वार्थ की राजनीति करता है, उसका स्वार्थ उसके परिवार तक सीमित होता है तो इस प्रकार के दृश्य सामने आते हैं। मैनपुरी की घटना हो या महाराष्ट्र की घटना, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। इनसे बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने चुनावी रैली निकाली थी। इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर उनके (सपा) समर्थकों द्वारा जूते पहनकर जाने और पार्टी के झंडे लगाए गए थे। राष्ट्र नायक और महापुरुष के अपमान के विरोध में क्षत्रिय समाज व सामाजिक संगठन के साथ भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। इस मामले में पुलिस ने 90 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
अभी अमेठी छोड़ी है वायनाड भी छोड़ेंगे राहुल गांधी : मुख्यमंत्री धामी


लखनऊ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के लिए रोड शो करने बदायूं पहुंचे। रोड शो करने से पहले मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट है। अमेठी से इंदिरा गांधी चुनाव हारी, राजीव गांधी चुनाव हारे, लेकिन उन्होंने कभी अमेठी की सीट नहीं छोड़ी। यह पहली बार है कि राहुल गांधी ने वहां का रण छोड़ दिया है, एक तरह से भाग गए हैं। यह देश की जनता देख रही, राहुल गांधी ने अभी अमेठी छोड़ी है। वह वायनाड भी छोड़ेंगे। अब कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं है। वह अपनी परंपरागत सीट भी छोड़ रहे हैं, उनकी जमीन अब नहीं बची है।


मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि गठबंधन की हार होने वाली है, यह सारे हथकंडे अपनाते हैं कभी कहते हैं भाजपा वाले आरक्षण खत्म कर देंगे,कभी कहते हैं संविधान खत्म करने वाले हैं। इनको पता है चार जून को जब परिणाम निकलेगा तो मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।श्री धामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश बनाने का काम किया है। जनता से उसे भली भांति देख रही है। आज उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है, उत्तर प्रदेश में आज गरीब कल्याण योजनाएं चलाई जा रहीं है। जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। पहले की सरकारों में अपराधियों का आतंक होता था। माफिया हावी होते थे, व्यापारी परेशान रहते थे,वसूली गैंग हावी रहते था। अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभर रहा है। सपा व बसपा की सरकारों में अपराधी हावी रहते थे,लेकिन आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है। पूरी तरह रह से कानून व्यवस्था का राज हो गया है। आज अपराधियों माफियाओं को ठीक ठिकानों पर ले जाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।


*भाजपा में जो भी आएगा वह प्रक्रिया के तहत आएगा : धामी*

-सपा द्वारा भाजपा पर लगाए जा परिवारवाद के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा में जो भी आएगा वह प्रक्रिया के तहत आएगा। यहां पर अंतर यह है कि समाजवादी पार्टी को चलाने काम एक परिवार करता है। भाजपा को कोई परिवार नहीं चलाता है। जनता सब जानती है। इन मौके पर भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता,सहित तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*धामी के रोड शो में उमड़ा सैलाब, लगा जाम ही जाम*

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के लिए रोड शो किया। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसकी वजह से जगह-जगह जाम लग गया। अपने कठोर निर्णयों और स्वच्छ छवि के लिए जन-जन में सीएम धामी प्रसिद्ध हैं। इस नाते देशभर के प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी की मांग बढ़ रही है। बदायूं के रोड शो में मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता की झलक साफ-साफ दिखी। अपार जनसमूह उमड़ा रहा।मुख्यमंत्री धामी का रोड शो शहर के बिरुआवाडी मन्दिर से शुरू होकर,पथिक चौक, मढ़ई चौक, हकवाई चौक, सुभाष चौक,रजी चौक, कश्मीरी चौक, इंद्रा चौक, भामाशाह चौक होते हुए बदायूं क्लब पहुंचेगा। रोड शो के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही, हालांकि रोड शो की वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप

लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बदायूं जिले के कई थाना अध्यक्षों पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी, चुनाव प्रेक्षक और एसएसपी से शिकायत की है। शिवपाल यादव रविवार को अपने बेटे व सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। शिवपाल यादव ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के मूसाझाग, विनाबर, कुंवरगांव, सहसवान, रजपुरा, वजीरगंज और सदर कोतवाल ने करीब 40 लोगों को उठा लिया है। उनमें से मूसाझाग थानाध्यक्ष ने 151 के तहत 31 लोगों पर चालान की कार्रवाई की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि यह सभी थाना अध्यक्ष सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।

शिवपाल यादव का कहना है कि इससे पहले भी वह दो बार चुनाव प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर चुके हैं। जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि आज सपा का डेलिगेशन लखनऊ और दिल्ली में चुनाव आयोग से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले चाहे कितना भी जोर लगालें लेकिन हम गड़बड़ी नहीं होने देंगे। परेशानी तो होगी थाने-थाने जाना पड़ेगा। उन्होंने एसएसपी पर भी देर रात में फोन न उठाने का आरोप लगाया है।

बदायूं में होने जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को लेकर कहा कि अपने प्रदेश के नेता कुछ कर नहीं पा रहे हैं, इनकी कोई नहीं सुन रहा है। धामी आएंगे और चले जाएंगे। भाजपा की सभी मीटिंग फ्लॉप हो रही है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से साफ होने जा रहे हैं।

आज दो घंटे रामनगरी अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, रामलला के दर्शन-पूजन के बाद शुरू करेंगे रोड शो

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो घंटे राम की नगरी में बिताएंगे। यहां आने के बाद रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। जन्मभूमि में आराध्य के दर्शन-पूजन के बाद रोड शो शुरू करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों को अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग से जकड़ा जा रहा है।

पीएम मोदी पांच मई को शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से चलकर सात बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। शाम सात से 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। यहां से लता मंगेशकर चौक तक की दो किमी की दूरी एक घंटे में तय करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्राॅफ्ट से ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।


पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सुलतानपुर हाईवे से नाका नवीन मंडी चौराहे से होते हुए गोरखपुर हाईवे की ओर बढ़ेगा। हाईवे से महोबरा मार्ग पर चूड़ामणि चौराहा होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहा आकर राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगे। हाईवे से जन्ममूमि गेट तक इस पूरे मार्ग पर बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग की जा रही है। एंटी स्मॉग गन की मदद से रास्ते के ओवरब्रिज और अन्य स्थानों को धूल रहित किया जा रहा है। सड़क और डिवाइडर पानी से धोकर चमकाए जा रहे हैं।
रायबरेली से राहुल गांधी का पर्चा वैध, 16 पर्चे खारिज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की चर्चित संसदीय सीट रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए 24 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। इसमें शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद कमियां मिलने पर 16 पर्चे खारिज कर दिए गए, जबकि आठ पर्चे वैध घोषित किए गए। जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह, बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव, मानवतावादी समाज पार्टी के रोहिताश, अपना दल (कमेरावादी) के मो. मोबिन, अखिल भारतीय अपना दल के दिलीप सिंह, भारतीय पंचशील पार्टी के सुदर्शन राम व निर्दलीय होरीलाल के पर्चे को वैध घोषित किया गया है। कलेक्ट्रेट में हुए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दावेदार चौकन्ना रहे। हर कोई यह जानने का प्रयास करता रहा कि कहीं उनका पर्चा खारिज न हो जाए। इसके बावजूद कमियां पाए जाने पर 16 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।