परीक्षा का तनाव विषय पर हुई परिचर्चा में एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग
फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ विद्यालय में संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत" परीक्षा का तनाव" विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वी. के सिंह के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने छात्राओं को असफलता को एक चुनौती मानकर पुनः संघर्ष करते हुये परिश्रम कर सफल होने की सलाह दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल चन्द्र ने तनाव से बचने के लिये योग करने के लिए प्रेरित किया। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने छात्राओं को कम आयु में विवाह न करने सम्बन्धी कानून की जानकारी प्रदान की एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। प्रवक्ता ऋचा तिवारी ने बताया कि सभी को लक्ष्य बनाना चाहिये और उसे प्राप्त कसे के लिये ज्ञान अर्जित करना चाहिये । छात्राओं भी प्रयास करने चाहिये। कार्यक्रम में जनपद को कौशल विकास के राजकीय व सहायता प्राप्त 60 विद्यालयों के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रवक्ता सर्वेव्य शाक्य, शिल्पी, शैलजा मौर्य, आरती यादव, प्रधानाचार्य अनिल सिह सरिता त्रिवेदी, निर्मला सिंह, ज्योति, गुलशन जहां, अर्चना गुप्ता, गरिमा पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, संतोष दुबे, एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
May 05 2024, 20:19