jmishra126

May 05 2024, 19:05

अररिया में चुनाव प्रचार थमा, मंगलवार को होगा मतदान
अररिया

अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव का मतदान को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम इनायत ख़ान ने कहा कि आज शाम से चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. अब केवल डोर टू डोर प्रचार की इजाजत होगी.

राजनीतिक दलों की सभाएं व रैलियों की अनुमति नहीं होगी. चुनाव के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. क्रिटिकल लोकेशन पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए डीएम इनायत ख़ान ने जहां चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. वहीं कहा कि जिले में होने वाले चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम/वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समाहरणालय के आत्मन कक्ष में विधानसभा वार जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित हो चुका है. चुनाव के मद्दे नजर आज शाम से भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गयी है. जबकि अंतर जिला सीमा पर सोमवार से बैरियर लगा कर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. ताकि असामाजिक तत्व जिले की सीमा में प्रवेश न कर सकें. चिन्हित क्रीटिकल लोकेशन की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि क्रीटिकल बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम ने मतदान के लिए आवश्यक वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ साथ प्रत्याशियों के लिए वाहनों की अनुमति आदि की भी जानकारी दी. वही, अररिया डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है. मतदान केंद्रों पर सभी के लिए स्वच्छ पेयजल सहित अन्य जरूरी इंतजाम उपलब्ध रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. मतदान के निर्धारित तिथि के पूर्व से जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की टैगिंग की गयी है. प्रत्येक मतदान दल को एक मेडिकल किट उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें ओआरएस के साथ-साथ अन्य सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

jmishra126

May 05 2024, 18:59

अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला
अररिया
लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहा हैं। इस बीच अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे और उन्होंने अररिया में एक बार फिर इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। वही, उन्होंने कहा कि यह लोग कभी MY समीकरण बनाते हैं, तो कभी भूरा बाल साफ करने का नारा देते हैं। वे लोग अपने खानदान को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। जबकि भाजपा देश के विकास और राष्ट्र निर्माण की बात करती है।

उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग NDA के पक्ष में मतदान करें और फिर से एक बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 26 अप्रैल को जो अररिया में मोदी जी यात्रा हुई थी, सचमुच में लोगों के अन्दर जो कंफ्यूजन होगा और कन्फ्यूजन लगभग समाप्त हो गया होगा।

   साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देश में विकास के नाम पर वोट होगा और मोदी ने एक लंबे अर्से के बाद अगर अटल को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस का शासन इस देश में रहा। अटल बिहारी वाजपेई गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पहले ऐसे थे, जिन्होंने देश की धारा को बदलने का प्रयास किया है। उन्हीं के पद चीनों पर चलते हुए मोदी जी ने चार चांद लगाने का काम किया है।

jmishra126

May 05 2024, 18:43

पूर्णिया में मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से लोगों को मिल रही है राहत
मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर पूर्णिया की धरती पिछले एक महीने से आग उगल रही थी । चिलचिलाती धूप में लोगों की जिंदगी हलकान थी । दिन उठते ही तापमान में इस कदर बढ़ोतरी हो जाती थी कि घर से निकलना तो दूर घर में जीना भी मुश्किल हो जाता था । लिहाजा मौसम विभाग ने भी जिले में येलो अलर्ट जारी कर दिया था । लेकिन रविवार को एकाएक मौसम में आई तबदिली  से लोगों को राहत मिली है वही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है ।  पूर्वा हवा के चलने के कारण जनजीवन आसान हो गया है । मौसम विभाग की माने तो पूर्णिया और आसपास के जिलों में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं ।