*आग लगाने के आरोप में युवक की पिटाई, चार पर मुकदमा दर्ज*
लखीमपुर खीरी- फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊदाउदपुर में आग लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई की पिटाई कर दी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर झूठे आरोप में पिटाई करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कोई कार्यवाही नहीं की थी। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने और उच्च अधिकारीयों से शिकायत के पांच दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊ दाउदपुर में एक सप्ताह में कई घरों में आग लगने की घटनाएं हुई थी। जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। ग्रामीणों का शक था कि गांव के ही शिवांशू गौड़ आग लगा देता है। 29 अप्रैल को जसकरन की भूसे की झोपड़ी में आग लग गयी थी। गांव के ही दीनानाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पुत्र शिवांशु गौड़ 29 अप्रैल की रात को घर पर सो रहा था। रात करीब 1:00 बजे जसकरण पुत्र गया प्रसाद, सुशील पुत्र राम लखन, विजय पुत्र रामलखन एवं वीरेंद्र पुत्र जसकरन घर में आ धमके और उसके पुत्र शिवांशू गौड़ पकड़ ले गए और आग लगाने के झूठे आरोप में मारने पीटने लगे। दीनानाथ ने बताया उसके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है फिर भी उपरोक्त लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसका वीडियो बनाकर उससे जबरन आग लगाने की घटना को स्वीकार करने का प्रयास कर रहे थे।
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर उसी दिन दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जबकि घटना के पुलिस रात को मौके पर पहुंची थी और मारपीट में घायल शिवांशू गौड़ को जिला अस्पताल ओयल ले जाकर प्राथमिक उपचार भी कराया था। उसके बाद पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों की शिकायत और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फरधान पुलिस ने कार्यवाही की है। एसओ कौशल किशोर ने बताया जसकरन, सुशील कुमार, विजय कुमार और वीरेंद्र वर्मा समेत चार लोगों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
May 05 2024, 18:48