SantKabirNagar

May 05 2024, 14:58

लोक सभा 62 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने किया नामांकन,नामांकन के दौरान प्रदेश के कई दिग्गज रहे मौजूद

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में नामांकन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ-साथ सन्तकबीरनगर के तीनों विधायक अंकुर राज तिवारी,अनिल कुमार त्रिपाठी,गणेश चौहान मैजूद।

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे, राकेश सिंह बघेल, जिला अध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे,महिलाओं की सैकड़ो संख्या के साथ मौजूद रहीं, ओनिया गांव के वर्तमान प्रधान अमरनाथ उपाध्याय सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे, कार्यक्रम में प्रभारी उर्मिला त्रिपाठी, किरन प्रजापति,उमेश त्रिपाठी, भोला अग्रहरि, आंचल गुप्ता, नित्यानंद तिवारी, राजेश उपाध्याय,चंद्रकेश उपाध्याय, रवि कुमार, दिनेश चतुर्वेदी,अर्चना श्रीवास्तव, किन्नर निकिता पांडेय आज हजारों लोग मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Apr 30 2024, 13:51

पूर्व विधायक के भाजपा में आने से प्रवीण निषाद को जीत के लिए मिला ब्रह्मास्त्र

दिलीप उपाध्याय ,संतकबीरनगर चुनावी कुरुक्षेत्र में अचानक जिले के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे ने जैसे ही कमल का फूल रूपी अस्त्र-शस्त्र लेकर जनपद के सरहद पर प्रवेश किया वैसे ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया,और जिले में कई जगहो पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

वही मेहदवाल में निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय पूर्व विधायक जय चौबे का उनको समर्थक ग्राम प्रधानों ने बघौली ब्लाक के पास खुशी का इजहार करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, वही जय चौबे का काफिला जब मेहदावल रोडवेज पर पहुंचा।

वहां पर उनके समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया , वही जब पूर्व विधायक निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय निषाद समुदाय के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मुबारकबाद दिया और उनका जोरदार स्वागत करते हुए मंच पर स्थान ग्रहण कराया और संजय निषाद, प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका सम्मान किया।

वही मंच पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पिछली बार वर्ष 2019 में भाजपा के सिटिंग विधायक थे तब उन्होने प्रवीण निषाद को लगभग एक लाख वोट से विजय दिलाई थी इस बार भी वह 1 लाख से अधिक मतों से जीत दिला कर देश के सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के सपनों को साकार करते हुए फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे के साथ उनके प्रतिनिधि अवधेश सिंह, अमरनाथ उपाध्याय (ग्राम प्रधान) अरविंद पांडे,पिंटू तिवारी, आदि सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ! इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Apr 26 2024, 14:53

कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी को नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हाथों पद्मश्री 2024 से सम्मानित किया गया

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर जिले के झिंगुरापर गांव के रहने वाले कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी को नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हाथो पद्मश्री 2024 से सम्मानित किया गया।

कृषि वैज्ञानिक राम चेत चौधरी ने 50 से ज्यादा दुर्लभ प्रजाति धान पर विकाश रिसर्च किया, डॉ राम चेत चौधरी ने गौतम बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल पर रिसर्च किया, विलुप्त हो रहे काला नमक चावल पर रिसर्च कर आज इस कदर पैदावार बढ़ा कर एक नई क्रांति ला दिए ,आज किसान बहुत सरल उपाय से काला नमक चावल की अच्छी खासी पैदावार कर सकते।

अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने बताया कि डॉ राम चेत चौधरी हमारे बड़े पिता है जब बड़े पिता जी का नाम पद्मश्री 2024 भेजा गया था,तो संतकबीरनगर जिले का नाम रोशन होता देख छोटे बड़े बुजुर्ग सभी खुश हुए ,कि एक किसान का बेटा अपने किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली लाने बहुत कठिन परिश्रम किए है, आज वह दिन आ भी गया जब नई दिल्ली राष्ट्र भवन में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो रहे थे, घर ज्वार सभी की निगाहे टीवी चैनल गड़ी रही,बड़े पिता को सम्मानित होता देख खुद को गर्वनीत महसूस हो रहा है।

SantKabirNagar

Apr 26 2024, 14:51

जनता की संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है : अंकुर राज तिवारी


दिलीप उपाध्याय, खलीलाबाद -संतकबीरनगर ।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन की नजर अब आम जनता की कमाई और संपत्ति पर है। जनता की संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है और किसके पास कितनी प्रापर्टी है उसकी जांच कराने की बात कांग्रेस कर रही है।

अब माताओं बहनों के जेवर और उनके मंगलसूत्र भी सुरक्षित नहीं हैं। विधायक ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने देश को लूट कर इतना साम्राज्य बना लिया है कि देश को कुछ नहीं दिया। नौकरीपेशा लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए यदि कुछ एफडी आदि कराए हैं तो उसकी भी जांच कराने की बात कही जा रही है तथा उस पर कब्जा करके छीनकर बांटने की बात की जा रही है। कांगेस के मेनिफेस्टो में बहुसंख्यक वाद की कोई जगह नहीं है।

एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी या गठबंधन में कहीं असंतोष नहीं है। कुछ लोगों के व्यक्तिगत हित हो सकते हैं जिसकी पूर्ति न हो पाई हो इसके विपरीत भाजपा व निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और वे प्रत्याशी की जीत के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

विधायक सदर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की उपलब्धियों तथा क्षेत्र में किए गए विकास के आधार पर जीत हासिल करेंगे। निषाद पार्टी के मुखिया तथा कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के ऊपर हमले की घटना की निंदा करते हुए विधायक सदर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हताशा व बौखलाहट में मंत्री जी पर हमला किए हैं।

एक कैबिनेट मंत्री के ऊपर हमला किया गया है जिसके संबंध में कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

तिवारी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी के ऊपर हमला होता है तो वह भी बचाव में कुछ कर सकता है इसलिए मंत्री जी द्वारा हाथ उठाने की बात कहीं से गलत नहीं है।यदि कोई हमला करेगा तो उसका बचाव करना ही पड़ेगा।

सपा द्वारा पप्पू निषाद को प्रत्याशी बनाने से निषाद वोटों में बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अंकुर राज तिवारी ने कहा कि निषाद समाज का हित निषाद पार्टी के साथ है क्योंकि निषाद पार्टी ही उनके आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा* कि कोई मांग या समस्याओं का समाधान करने की एक समय सीमा होती है निश्चित ही निषाद पार्टी की मांग पूरी होगी।

इस मौके पर मनोज पाण्डेय, हैप्पी राय, ब्रह्मानंद पाण्डेय, उमेश तिवारी, भोला अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

SantKabirNagar

Apr 25 2024, 16:24

यूपी बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं का किया सम्मान,शिवानी का रहा जिले की टाप टेन में स्थान

रमेश दूबे संत कबीर नगर ,शिक्षा क्षेत्र पौली स्थित राम नरेश बुद्धि सागर आदर्श इंटर कॉलेज उदहा परिसर में बृहस्पतिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक राम उजागिर दूबे ने कहा कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अच्छा रहा है। अच्छा अंक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

अच्छे अंक से पास होने वाले इंटर मीडिएट में जिले में स्थान लाने वाली व स्कूल के टॉप की सूची में प्रथम स्थान पर शिवानी और अच्छे अंक पाने वालों में शिवांगी,दीपक,कविता,शुभम, मानसी चतुर्वेदी,नेहा,ज्योती मौर्या , सहित नव छात्र व हाईस्कूल में अच्छे अंक पाने वालों में प्रथम स्थान पर आयुष ,शिवम कुमार, सुप्रिया, अश्वनी कुमार, अनुष्का, मोनू,प्रतीक,नेहा, रोशनी, श्रेया पाण्डेय,सहित कुल 10 बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को माल्यार्पण कर और बच्चों को मुह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे,ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर शिवराम चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सत्यप्रकाश तिवारी, सुनील तिवारी, गीता, सोनी,नेहा पाण्डेय बैशनी यादव ,दीपकला अखिलेश सिंह, रामपाल चौधरी सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

SantKabirNagar

Apr 23 2024, 17:31

गुणवत्ता विहीन सीसी रोड निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के विकास क्षेत्र पौली के शिवबखरी मे पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे सीसी रोड को मंगलवार को गुणवत्ता विहीन बिताते हुए सड़क निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया। जिससे कार्य वन्द हो गया ।

मालूम हो कि शिवबखरी मे पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो हरजन बस्ती से कुम्हार बस्ती तक कराएं जा रहे लगभग 500 मीटर कार्य में गड़बड़ी को देखकर ग्रामीणों में सुरेंद्र सिंह श्रवण कुमार, छब्बू कनौजिया ,सुनील सिंह रूद्रमाती ,मयाराम ,कृष्ण मोहन कनौजिया, अर्जुन नायक, हनुमंत रामकरन, सीताराम , सहित दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित होकर निर्माण कार्य रोक दिये।

जे ई पीडब्ल्यूडी बीन्दकेश यादव ने कहा सडक निमार्ण में यदि कमी होगी तो काम में लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी यदि कमी पाई गई तो सम्बंधित ठीकेदारी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

SantKabirNagar

Apr 23 2024, 09:07

हरिवंश इंटर कॉलेज पर टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रमेश दुबे ,संत कबीर नगर । जनपद के नाथनगर विकासखंड स्थित चोरखरी कोदवट में हरिवंश इंटर कॉलेज पर टॉपर छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक गोपाल यादव प्रिंसिपल सर्वेश कुमार यादव ने सभी टॉपर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक ने बताया कि कम संसाधन में समस्त स्टाफ अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते है। जिसका परिणाम है कि विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं अच्छे नंबर ले आए हैं।

हाई स्कूल में पूनम यादव पुत्री राम दौड़ ,उज्जवल शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ल, तेज प्रताप सिंह, रामानुज सिंह, श्वेता सिंह पुत्री प्रेमचंद सिंह ,अनुष्का सिंह पुत्री श्री कृष्ण चंद्र सिंह, श्रेया निषाद ,सृष्टि पांडे, विजयलक्ष्मी ने क्रमशः 556 ,551 ,547 ,528 ,528, 490, 503 ,494 अंक अर्जित किए हैं। वही इंटर कॉलेज में रूबी पुत्री भोलानाथ गुप्ता ने 500 में 470 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है। शिवांगी चौरसिया ने 500 में 439 अंक प्राप्त किया है ।अमित ने 500 में 428 अंक प्राप्त किया है ।

ब्यूटी पुत्री भोलानाथ गुप्ता ने 422, रामाज्ञा पुत्र राम फेर ने 412 सबरीन पुत्री कुड्डूस अली 416, प्रियंका पुत्री रामचंद्र 390 ,नेहा पुत्री राम लखन 398, सूरज पुत्र गोबरी 398, मतेशा ने 391 अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया है। सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिठाईयां खिलाकर उनका अभिवादन किया गया।‌

इस मौके पर राकेश कुमार, दिनेश चंद्र यादव, सर्वेश कुमार सेकंड ,सर्वेश राय ,बलवंत कुमार, अंकित यादव ,संजीव कुमार सिंह, नीलम सिंह, सुमन सिंह, विनीता चौरसिया ,राधेश्याम यादव सहित तमाम अध्यापक छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

SantKabirNagar

Apr 22 2024, 21:06

हौसले बुलंद हों तो मंजिलें कदम चूमती हैं का प्रमाण देता विकलांग ई रिक्शा चालक

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर

हौसले बुलंद हों तो मंजिलें कदम चूमती हैं को यथार्थ में बदलते हुए संत कबीर नगर खलीलाबाद शहर में आठवीं पास 49 वर्षीय मुन्ना अंसारी पुत्र मोहम्मद हसन ग्राम मोती नगर वार्ड नंबर 23 को उदाहरण के रूप में देखा गया उन्होंने बताया कि अपने बच्चों की परवरिश के लिए पिछले 15 - 20 वर्ष से ई रिक्शा चलाते हैं जिनका 13 अगस्त 2018 में रैना पेपर मिल खलीलाबाद के पास ई रिक्शा से सवारी छोड़कर वापस आते समय मारुति कार ने पीछे से टक्कर मार दिया गाड़ी पलट गई। फिर उसी तरफ से आ रही ट्रक ने हाथ पर चढ़ा दिया। इसके बाद इलाज के दौरान हाथ को काटना पड़ा लेकिन हिम्मत नहीं हारा ,परिवार में 4 बेटी और एक बेटा है

21 वर्षिय नाजनीन खातून

18 वर्ष महजबीन खातून 12 में पढ़ती है इस साल डिग्री कॉलेज में गई है

15 वर्ष सबरीना खातून राजकीय में पढ़ती है इस बार 12 मे गई है

12 वर्ष अफ़सरीन खातून मदरसे में पढ़ती है,8 वर्षिय बच्चा अख्तर की भरण पोषण के लिए के एक हाथ से रिक्शा चलाने का काम करते हैं उन्होंने विकलांगों का आह्वान करते हुए कहा कि परिस्थितिया जो भी हों हिम्मत नहीं हारना चाहिए !

SantKabirNagar

Apr 18 2024, 14:48

थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से 60 वर्षीय महिला हुई घायल जिला अस्पताल रेफर

रमेश दुबे संत कबीर नगर,प्रेशर में दुपट्टा फस जाने से 60 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गई । परिजन घायल महिला को लेकर सीएचसी हैसर पहुंचे। डॉक्टरो ने हालात चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पूरा मामला है संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव का। बारीडीहा गांव निवासी 60 वर्षीय महिला पीयारी देवी गेहूं की मडाई करवा रही थी। इसी बीच किसी कारणवश उनका दुपट्टा थ्रेसर के अंदर फस गया। जिससे उनको अंदर खींच लिया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला पूरी तरह घायल हो चुकी थी। परिजन तुरंत घायल महिला को सीएचसी हैसर बाजार लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज़ करने के बाद हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

SantKabirNagar

Apr 16 2024, 19:35

जनपद में अज्ञात कारणों से लगी आग में 600 एकड़ गेहूं की डठल एवं 400 एकड़ गेहूं की फसल जली

रमेश दूबे, संतकबीरनगर । जनपद में अज्ञात कारणों से लगी आग तथा तेज आंधी से लगभग 600 एकड़ गेहूं का डंठल नष्ट हुआ है। साथ ही लगभग 40-50 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान भी हुआ है। हालांकि कोई जनहानि अथवा पशुहानि नहीं हुई है। वास्तविक आंकलन हेतु सम्बन्धित लेखपालगणों को निर्देशित किया गया है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

तहसील खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम प्रसादपुर सफियाबाद हडहा महुआरी बुधादिहा खुर्द देवकली छपिया अव्वल पकड़िया तेंदुआ रसूलपुर मुराडिया बेग चिट्ठापर घेचुआ ददरा कांटा मानसिंह कुल 15 गांव में आज लगी आग से लगभग 300 एकड़ से अधिक गेहूं की डंठल जलकर नष्ट हो गई तथा लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट होने को सूचना मिली है।

तहसील धनघटा के अन्तर्गत ग्राम छपरा मगर्वी , आगापुर गुलरिहा, मदरा, शाहपट्टी, डढ़वा , बनतवार आदि ग्रामों के सीवान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 200-250 एकड़ गेहूं का डंठल नष्ट हुवा है। साथ ही लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान भी हुवा है।

तहसील मेहदावल अंतर्गत ग्राम जिवधरा, भिटिया कला, भिटिया खुर्द, परसा, रामवापुर, खजुरिया, अथलोहिया आदि गग्रामों में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 10-12 एकड़ गेहूं की फसल व लगभग 25 एकड़ डंठल नष्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील की है कि फसल काटने के उपरांत भी अवशेष गंठल में आग ना लगाए। साथ ही कृषक हित के दृष्टिगत समुचित सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं के साथ भूसा बनाने वाली मशीन का प्रयोग किया जाये एवं यह प्रयास किया जाये कि जिस क्षेत्र में फसल कट चुकी है वहाँ पर मशीन का प्रयोग करें।

इस बात का विशेष ध्यान रखे कि कम्बाई मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन(स्ट्रा रीपर) लगे होने के कारण स्ट्रा रीपर मशीन से निकलने वाली चिंगारी से फसल एवं उसके अवशेष में आग लग जाने की सम्भावना रहती है, जिसके कारण आस-पास गेहूँ की खड़ी फसल में आग लगने से भारी क्षति की आशंका रहती है। भूसा बनाने की मशीन(स्ट्रा रीपर) लगे कम्बाईन मशीन से गेहूॅ की कटाई के समय किसान भाई यह सुनिश्चित हो लें कि कटाई के समय पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंक/ड्रम/आग बुझाने वाला यंत्र (फायर स्टींग्यूसर) को साथ में रखा जाय। इसके साथ ही फसल कटाई के समय निकटस्थ ट्यूवबेल से पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक सुविधा/व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जाये।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त कम्बाई मशीन मालिकों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई करने से पूर्व कम्बाई मशीन लगे यत्रों एवं स्ट्रा रीपर के सभी पार्ट आदि की जांच कर ली जाए, जिससे किसी औजार, बेल्ट अथवा नट आदि के ढीला/क्षतिग्रस्त होने से कटाई के दौरान टूट-फूट अथवा चिंगारी निकलने की सम्भावना न रहें। फसल कटाई के समय प्रयोग किये जा रहे यंत्रों में किसी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता पड़ने पर यंत्र को फसल से दूर खाली स्थान पर रखकर मरम्मत किया जाये। किसान भाई खेत के आस-पास स्वयं अथवा अन्य किसी व्यक्ति/मजदूर/यंत्र चालक को धूमपान करने से रोकें, साथ ही सुलगती हुई अवशेष बीड़ी/सिंगरेट इत्यादि को खेत के आस-पास किसी भी दशा में नहीं फेंकें एवं किसी को ऐसा करने से रोकें। रबी फसलों की कटाई/मड़ाई का कार्य शीघ्रता एवं सावधानी पूर्वक करें, ताकि आग लगने की घटनाओं को पूर्णत: रोका जा सके। साथ ही खेत के आस-पास पड़े अवशेष को बायो डिकम्पोजर से सड़ा कर जैविक खाद बनायें।

जिलाधिकारी ने समुचित व्यवस्थाओं जैसे-जल का भण्डारण, अग्निशमन यंत्र, बालू आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कम्बाईन मशीन से गेहूॅ कटाई कार्य कराये जाने की संस्तुति देते हुए समस्त सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि उक्त व्यवस्थाओं/मानको को सुनिश्चित रखते हुए स्ट्रा रीपर के साथ कम्बाईन मशीन से कटाई कर रहे कम्बाईन मशीन स्वामी एवं किसान को अनावश्यक रूप से न परेशान किया जाए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अपने ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से भी निगरानी कराते हुए सुनिश्चित किया जाय कि स्ट्रा रीपर युक्त मशीन से फसल अवशेष की कटाई के दौरान मशीन मालिक एवं किसान द्वारा आग लगने की घटनाओं से बचाने से सम्बंधित उक्त समस्त व्यवस्थाओं/सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि आग लगने की घटना को पूर्णत: रोका जा सके।