बरेली में बोले सीएम योगी- सपा बसपा कांग्रेस के कार्यकाल में भूखे मरते थे लोग
लखनऊ । लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर काउंटडाउन शुरू होने वाला है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से मैदान में बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश शुरू हो गईं है। बरेली की आंवला सीट पर भी कई नए मुद्दे भी उभरकर सामने आए हैं और चुनाव का रंग रूप भी बदलता दिख रहा हैं। बरेली के आंवला लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलतें हुए कहा 2014 के भारत और अब के भारत में काफी अंतर है।
बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी
उन्होंने कहा 2014 के भारत में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी आतंकवाद चरम सीमा पर था जगह-जगह विस्फोट हो रहे थे नक्सलवाद पैर पसार रहा था विकास के कार्य ठप पड़े थे। कांग्रेस बसपा सपा की सरकारों में लोग भूख से मरते थे। किसान आत्महत्या करता था नौजवान पलायन करता था बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। वहीं योगी ने कहा कि सपा कहती थी श्री राम बोलोगे तो अंदर बंद कर देंगे अयोध्या के लिये कहते थे कि अयोध्या में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
2014 के बाद का भारत देखिए दुनियां में देश का नाम हो रहा: सीएम
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2014 के बाद का भारत देखिए दुनियां में देश का नाम हो रहा है। सीमाएं सुरक्षित है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में भी बताया उन्होंने अपने संबोधन में जनता से कहा कि सरकार आपकी है पैसा हम देंगे आराम से उपचार कराओ मोदी जी ने 50 करोड़ गरीबों के जनधन अकाउंट खोलें हैं। उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति में सेंधमारी की जा रही है। कांग्रेस ने सच्चर कमेटी गठित कर सेंधमारी करने का काम किया था। जिसमें 6% मिलने वाले आरक्षण को मुसलमानों को देने की तैयारी थी।
कांग्रेस को बंटवारा करने की आदत है पहले देश को बांटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस को बंटवारा करने की आदत है पहले देश को बांटा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए क्योंकि धार्मिक आधार पर देश का विभाजन हुआ।उन्होंने कहा था कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो फिर से देश का विभाजन हो। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा लेकिन कांग्रेस की आदत है बटवारा करने की पहले देश को बांटा आज कांग्रेस समाज को जाति के आधार पर बांट रही है।इस दौरान जनसभा के दौरान आंवला प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, गुलशन आनंद, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


 
						
 
 






 
  
  
 
  
   लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से तौबा कर लिया है। अब वह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरेंगे। अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर लंबे समय से चल रहा असमंजस शुक्रवार सुबह खत्म हुआ। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दोनों सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसमें अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी के लिए पार्टी ने अमेठी से ज्यादा रायबरेली को सुरक्षित माना है। क्योंकि यह सीट अभी तक कांग्रेस के पास ही है।
लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से तौबा कर लिया है। अब वह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरेंगे। अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर लंबे समय से चल रहा असमंजस शुक्रवार सुबह खत्म हुआ। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दोनों सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसमें अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी के लिए पार्टी ने अमेठी से ज्यादा रायबरेली को सुरक्षित माना है। क्योंकि यह सीट अभी तक कांग्रेस के पास ही है।  
   
  
  
 
May 05 2024, 08:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k