*वाहनों का किराया 40 फीसदी बढ़ाया गया, आयोग ने जारी की सूची*
भदोही- लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों के किराए में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। इससे वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। आयोग का पत्र आने के बाद परिवहन विभाग इसको प्रभावी बनाने में जुट गया है। 2022 के चुनाव में 10 फीसदी किराया वृद्धि को वाहन स्वामियों ने कम बताया था।वाहनों के अधिग्रहण के लिए परिवहन विभाग नोटिस भेजा जा चुका है। चेतावनी दी गई है कि चुनाव में वाहन नहीं दिया गया तो पंजीयन निलंबित कर दिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को जिले में मतदान होना है। ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभा की 1254 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से छोटे और बड़े वाहनों को अधिग्रहित किया जा रहा है। इसके लिए तीन हजार वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। 50 फीसदी से अधिक वाहनों को अधिग्रहित कर लिया गया है। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि चालक को छोड़कर किराये की राशि सीटों और वजन ढोने के अनुसार तय की गई है। तेल अलग से दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 से 24 सीटर बसों को 1697, 25 से 34 सीटर बसों को 1912, 35 से 40 सीटर बसों के लिए 2139, 41 से 45 सीटर के लिए 2213 व 46 सीटर बसों के लिए 2510 रुपसे दैनिक किराया का निर्धारण किया गया है। 75 क्विंटल वजन ढोने वाले मालवाहकों को 1572, 75 क्विंटल से अधिक व 120 क्विंटल तक ढोने वाले वाहनों को 1677 व 120 से लेकर 162 क्विंटल तक भार ढोने वाले वाहनों को 1944 रुपये दैनिक भाड़ा दिया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि ट्रैक्टर के लिए 537 रुपये दैनिक किराया तय किया गया है। 1200 सीसी तक के हल्के यात्री पेट्रोल वाहन जैसे जीप, कार टैक्सी व मैक्सी कैब के लिए 1264 व 1450 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों के लिए 1460 रुपये दैनिक का निर्धारण किया गया है।
May 04 2024, 17:46