*दुकान में घुसा डंपर, लाखों का हुआ नुकसान*
![]()
अमेठी- क्षेत्र के नहर कोठी चौराहे पर शनिवार सुबह एक डंपर दुकान में घुस गया।जिससे दुकानों में रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया। सैंबसी गांव निवासी इबरार व सिराज नहर कोठी चौराहे पर बांदा टांडा हाईवे किनारे मिठाई व बेकरी एवं फल और जूस की दुकान करते थे। शुक्रवार रात 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार सुबह लगभग 3:30 बजे स्थानीय दुकानदारों ने सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में डंपर घुस गया है। आनन फानन में आकर देख तो इबरार व सिराज की दोनों दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
हालांकि, बिजली के पोल में टकराकर डंफर रुक गया, नहीं तो और दुकान भी छतिग्रस्त हो जाती। रात का समय होने के चलते किसी प्रकार की अन्य बड़ी घटना होते-होते बाल बाल बची। सुबह होते ही घटना को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। दुकान मालिक ने फुरसतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी फुरसतगंज थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की जानकारी हुई है उचित कार्रवाई की जाएगी।








May 04 2024, 17:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k