बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा। तकनीकी सूचना संकलन कर पटना से पिकअप बरामद किया ।

बताया गया कि दो दिनों पहले बेनीबाद थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके बाद पुलिस करवाई में जुटी थी, इसी दौरान अलग अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई की गई।

जिसके बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तकनीकी सूचना के आधार पर पटना से उक्त पिकअप को बरामद किया साथ ही इस कांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया, एक आरोप बेनीबाद थाना क्षेत्र का ही बता गया जबकि दूसरा सीतामढ़ी जिले का बताया गया.

मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पिकअप चोरी का मामला सामने आया था।

जिसके बाद पुलिस तकनीकी सूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन कर पिकअप बरामद किया साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।

गायघाट प्रखंड के भटगामा ग्राम के अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मिले जदयू नेता प्रभात किरण, प्रशासन से जल्द राहत दिलाने का दिया आश्वासन

मुजफ्फरपुर : आज जिले में जदयू नेता प्रभात किरण ने गायघाट प्रखंड के भटगामा ग्राम मे हुए अग्निकांड पीड़ितो से मिलकर हालचाल जाना। 

वहीं मौके पर ही अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और रेड क्रास सोसाइटी को आग्रह कर अविलंब राहत देने की अपील की। 

बता दे बीते दिनों इस ग्राम में भीषण आगलगी की घटना में कुल 7 धोबी परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया था।

मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में पैक्स अध्यक्ष जगदीश साह, बिनोद कुमार यादव, जदयू नेता महेश सहनी, सुधीर सहनी, दिनेश राय, पंकज कुमार, राणा रणधीर सिंह , राजीव सिंह भोलू आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जीविका दीदियों एवं आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा शपथ, रंगोली, प्रभात फेरी,हर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक

मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक एवं प्रेरित करने का अभियान सतत रूप से जीविका एवं आईसीडीएस के द्वारा संयुक्त रूप से जारी है इस क्रम में आज जीविका दीदियों एवं आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा पारु, कांटी, औराई, मोतीपुर, बांदरा सहित कई अन्य जगहों पर शपथ, रंगोली, प्रभात फेरी,

हर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया तथा लोगों से अन्य लोगों को भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। 

जिले के सर्वाधिक आबादी वाले क्षेत्रों  तथा कम वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों को आच्छादित करते हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने एवं प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े।

*कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आजय निषाद ने मुरौल प्रखंड का किया दौरा, कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के दलों के कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह*

मुजफ्फरपुर : बीजेपी से बेटिकट होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद ने गुरुवार 2 मई को अपने चुनाव अभियान के तहत मुरौल प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान वे कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले, चुनाव के लिए अबतक की तैयारियों की समीक्षा की और प्रत्येक क्षेत्र के लिए चुनाव संबन्धी जरूरतों का जायजा लिया। श्री निषाद कई स्थानों पर मतदाताओं से भी मिले। पूरे क्षेत्र में भाजपा की केंद्र सरकार का भारी विरोध और कांग्रेस के लिए जबरदस्त उत्साह का माहौल है। श्री निषाद ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि जीत का माहौल देखकर शांत नहीं बैठें, एक-एक समर्थन और सबके उत्साह को वोट में बदलना है। दौरे के दौरान अजय निषाद ने मारकन में अलख निरंजन, ललन सहनी समेत कई लोगों के साथ बैठक की। इसी प्रकार, दरधा में डॉ सुशील जी की दुकान पर, मॉल के पास उपेंद्र सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। पिलखी में आयोजित बैठक में मुखिया प्रज्ञा कुमारी, पूर्व मुखिया सीता देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे। मुरल सादिकपुर की मुखिया प्रमिला देवी और चंदन पट्टी में उप प्रमुख मदन प्रसाद सिंह के घर पर हुई बैठक में नूर आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। नमोंपुर मुरली चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को पचासों समर्थकों ने घेर लिया। श्री निषाद ने रैनी मोड साहनी टोला मैं मंदिर दर्शन कर, पटेल चौक पर माला अर्पण किया। वे मीरापुर के मरकज़ी मदरसा तेगिया फैज़ुल्लुम गए और वहां स्थित मजार पर पहुंचकर माथा टेका व सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
बीएसपी प्रत्याशी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन पर्चा, इस अनोखे अंदाज में पहुंचे समाहरणालय

मुजफ्फरपुर : सबसे हिट और सबसे फिट चर्चित अधिवक्ता सुधीर ओझा ने BSP(भारतीय सार्थक पार्टी) के नाव छाप से मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। गले में सब्जियों का माला लटकाए महंगाई के तरफ निशाना साधते हुए नामांकन करने मुजफ्फरपुर समाहरणालय में पहुँचे थे। 

आपको बता दे कि चर्चित अधिवक्ता सुधीर ओझा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज उन्होंने सबसे पहले लहलादपुर पताही अपने घर पर पूजा पाठ कर भगवान से आशीर्वाद लेकर चले। 

अपने लिमिटेड समर्थकों के साथ लगभग 100 लोगों के साथ जब चले नामांकन करने सुधीर ओझा तो रास्ते मे उन्हें देखने के लिए लोग रुक जाए रहे थे। सबसे ज्यादा सब्जियों का माला काफी आकर्षण का केंद्र बन रहा था। 

उन्होंने कहा कि गरीबों के थाली से सब्जी गायब है। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि बाहरी लोग मुजफ्फरपुर को चारागाह समझकर चर कर चला जाता है इस बार ऐसा नही होगा।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता की मांग पर वे चुनाव मैदान में उतरे है। उन्होंने और भी कई तरह का आरोप लगाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में दो-दो लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अररिया में सभा को संबोधित करने के मुजफ्फरपुर में नड्डा विपक्ष पर जमकर बरसे। 

जेपी नड्डा ने सभा में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा इंडी गठबंधन के सभी पार्टी परिवारवादी पार्टी है। ये सभी परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी है। कॉंग्रेस नेत्री सोनिया गांधी बेल पर हैं। बिहार में लालू राबड़ी तेजस्वी तेजप्रताप की पार्टी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया, चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया। ये सभी बेल पर हैं।

नड़्डा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी निसाने पर लिया। कहा कि ममता- अभिषेक की पार्टी टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। 

जेपी नड्डा ने कहा अब कॉंग्रेस पार्टी दलित महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा का आरक्षण काटकर मुसलामानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश कर रहा है। जिसे बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं होने देगा। राहुल गांधी कह रहे हैं अब देश में लोगों की सम्पत्ति का सर्वे कराकर एक खास वर्ग को दे दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार और मुजफ्फरपुर का जबरदस्त विकास हुआ है।. मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपया दिया गया है। बिहार में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा NH बना है। गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। मोदी जी के नेतृत्व में तीसरे टर्म में भारत दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था बनेगा। बीजेपी के पास भारत को विकसित भारत बनाने के लिए विजन है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग: मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

 

मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास हुई सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के दौरान ट्रक ने लूना मोपेड को अपने चपेट में लेकर 100 मीटर तक ट्रक लूना को घसीटता रहा। लूना का टंकी फटने से ट्रक मे आग लगी। 

मौके पे दमकल की गाड़ी पहुँच आग पे काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हुई। इस घटना में दो की मौत हो गयी।

दोनों मृतक पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना के रहने वाले थे। ट्रक से ठोकर लगने से दोनों मृतक लूना से थे और करीब 100 मीटर तक घसीटते रहा है जिस कारण दोनों का मौत घटना स्थल पे ही हो गई है।

 मृतक अपने बहन के यहाँ आ रहे थे जिनका आवास अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित है।

निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस से नामांकन पर्चा किया दाखिल, कहा-जनता का प्यार है मेरे साथ

मुजफ्फरपुर : पांचवे और छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, वही मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मदिवार सह निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता कड़ी धूप में भी अपने उम्मीदवार और नेता के स्वागत में खड़े दिखे। 

आपको बता दें कि अजय निषाद के नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित इंडी गठबंधन के कई नेता और विधायक शामिल हुए।

नामांकन पर्चा दाखिल कर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि जन सैलाब देख कर अंदाजा लगा सकते है कि कितना समर्थन मिल रहा है। इंडी गठबंधन के सभी नेता जीत दिलाने के प्रयास में लगे है। साथ ही कहा की इस बार बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दा है साथ ही आम जनता के समस्याओं को उठना है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर :-वैशाली से राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

एंकर: पांचवे और छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, वही वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मदिवार मुन्ना शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान भारी संख्या में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता करी धूप में भी अपने उम्मीदवार और नेता के स्वागत में खरे दिखे. आपको बता दें की नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई नेता शामिल हुए.

इस दौरान मंच से नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहित कई नेताओं और कांग्रेस और राजद पार्टी के विधायक का हुआ जुटान.

नामांकन पर्चा दाखिल कर उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने साफ तौर पर कहा की कही लड़ाई है ही नही, साथ ही कहा की वैशाली में रघुवंश बाबू के बच्चे हुए कामों को पूरा करेंगे और बिहार में चार तारीख को परिणाम दिख जायेगा.

खुशी का माहौल मातम में बदला : शादी से पहले भीषण अगलगी, दर्जनों घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी और लू भरी हवा से अगलगी की घटना में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में अगलगी की घटना सामने आती रहती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के बकुची पासवान टोला से सामने आया है। जहां दर्जनों घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगलगी की घटना के सूचना के बाद कटरा, गायघाट सहित जिला के दमकल की टीम पहुंची। वही कटरा थाना और कटरा अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंची।

बता दें कि इस आगलगी की घटना में लाखो की क्षति आंकी जा रही है। क्योंकि दो दिन बाद एक लड़की की शादी थी। सजावट के लिए टेंट का सामान भी था। वो भी जल गया, साथ ही जानवर सहित बाइक भी जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।

पीड़िता ने बताया कि शादी का घर था और समान बहुत ज्यादा था सब जलकर राख हो गया. वही टेंट का भी काफी ज्यादा सामान जलकर राख हो गया। मवेशी भी जल गया, घर में मोटरसाइकल और खाने पीने का सामान रखा था सभी जलकर राख हो गया।

वही कटरा अंचलाधिकारी मधुमति कुमारी ने बताया कि घटना में कई घर जलकर राख हो गया है, शॉर्ट सर्किट से आग की घटना सामने आई है, दमकल की कई गाड़ी आग बुझाने में जुटी है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी