मम्मी को ज्यादा पैदल न चलवाना : प्रियंका वाड्रा
देवेश वर्मा, रायबरेली - कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के कांग्रेस की परम्परागत सीट रायबरेली से नामांकन करने के लिये रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गांधी के साथ ही उनकी कार से नामांकन स्थल तक आ रही थी, विकास भवन के पास लगे पुलिस बैरियर पर राहुल गांधी की कार को रोक दिया गया, कड़े सुरक्षा घेरे के बीच राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा कलेक्ट्रेट के उस गेट तक पहुंच गए जहां से राहुल गांधी को नामांकन कक्ष जाना था, नामांकन कक्ष में जाने के लिये सोनिया गांधी भी दूसरी कार से पीछे आ रही थी, राहुल के अंदर जाने के के प्रियंका वाड्रा कलेक्ट्रेट गेट के पास खड़ी होकर सोनिया गांधी का इंतजार करने लगी।
वही पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण द्विवेदी का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रियंका वाड्रा न कहा कि "कैसे हैं आप, आज बहुत दिन बाद मुलाकात हुई है"। उसके बाद वहीं खड़ी होकर प्रियंका ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मम्मी को ज्यादा पैदल न चलवाना उनका स्वास्थ्य बहुत ठीक नही है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाधिकारियो ने स्थानीय अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर सोनिया गांधी की कार को कलेक्ट्रेट गेट तक आने की इजाजत दी। उसी कार से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व रॉबर्ट वाड्रा नामांकन स्थल पर पहुंचे और राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए।
एक झलक पाने के लिए बेसब्री से रहा इंतजार
कांग्रेस नेता व जिले की निवर्तमान सांसद सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा लंबे समय बाद रायबरेली के दौरे पर थी, उनकी एक झलक पाने के लिए जिले का हर आम और खास बेताब दिख रहा था, फुरसतगंज हवाई पट्टी से लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस और केंद्रीय कार्यालय के साथ साथ नामांकन स्थल तक कांग्रेसी कार्यकर्ता व लोग गांधी परिवार के सदस्यों की एक झलक पाने को बेताब दिखे। विकास भवन परिसर की बाउंड्री से जहां हर शख्स गांधी परिवार की एक झलक पाने को बेताब था वहीं विकास भवन की सभी बालकनी से वहां मौजूद सभी कर्मचारी भी अपना काम काज छोड़कर सोनिया राहुल की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे।
May 03 2024, 19:59