स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, गांव की गलियों में भरा गंदा पानी संचारी रोग से कैसे निपटें ग्रामीण
अमृतपुर फर्रुखाबाद । स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिस देश में स्वयं प्रधानमंत्री हाथों में झाड़ू उठाकर संदेश दे रहे हो उस देश के गांव की गलियों में लोगों के घरों के सामने गंदा बदबूदार पानी भरा हो तो इसे भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या कहेंगे। साफ सफाई को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई और विकास कार्य के नाम पर गलियां नालियां पक्की कराई गई।
छोटे-छोटे गांवो को लिंक रोड बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ा गया। जिससे वह विकास की तरफ तेजी से बढ़ सके। परंतु विकासखंड राजेपुर का एक गांव ऐसा भी है जहां साफ सफाई के लिए लोग तरसते हैं। ग्राम हुसैनपुर हडाई की गलियों में कीचड़ और गंदगी भरी हुई है। यहां सफाई कर्मी नहीं पहुंचता और ना ही साफ सफाई होती है। यहां की रहने वाली बिटरानी ने बताया कि उसके घर के सामने इतना गंदा पानी भरा हुआ है जिससे रात दिन बदबू आती है। मक्खी मच्छर व अन्य छोटे-मोटे कीड़े पतंगें आते रहते हैं। रात में सोना और दिन में जागना भी मुश्किल हो जाता है। जब सफाई के लिए ग्राम प्रधान से कहा गया तो उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश की सरकार तक संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई पर आदेश देते रहते हैं। परंतु अगर ऐसी ही स्थिति रही तो क्या इस गांव के लोग संचारी रोगों से अपनी हिफाजत कर पाएंगे। इस गंदगी से मलेरिया खांसी टाइफाइड डायरिया चर्म रोग जैसी अनेकों बीमारियां फैलने का डर बना रहेगा। अगर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान इस तरफ ध्यान दें तो नालियां बनवाकर इस गंदे पानी को गांव से बाहर निकाला जा सकता है। परंतु इन लोगों की सुस्ती के चलते इस गांव के वाशिन्दे इस गंदे और बदबूदार पानी से होकर निकलने और यहीं पर रहकर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।
May 03 2024, 18:59