तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी
लखीमपुर खीरी। फरधान क्षेत्र में चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक महीने के अंदर मोहदियापुर में चार घरों से चोरी होने से पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। मोहदियापुर गांव के एक घर से बीतीरात नकब लगाकर तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पुलिस तहरीर लेने बावजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
फरधान थाना क्षेत्र के गांव मोहदियापुर निवासी यासीन अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 29 अप्रैल की रात वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह सोकर उठे तो कमरे के दरवाजा खुला मिले। अंदर जाकर देखा तो पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। बक्से में रखी तीस हजार की नगदी सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। माल के बर्तन, बक्सा कूचकर और कपडे चोर गांव के बाहर गन्ने के में डाल गए। चोर मकान में पीछे की दीवार में सेंधलगाकर घर के अंदर दाखिल हुए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
चार घरों में हुई चोरी एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज
फरधान पुलिस चोरी की घटनाएं अपने उच्च अधिकारीयों से छिपाने के लिए अपनी मनमानी करती नजर आ रही है। पुलिस उच्च अधिकारियों से चोरियों की घटनाएं छिपाने के लिए मुकदमे ही दर्ज नहीं कर रही है। एक महीने के अंदर फरधान क्षेत्र में चार छोटी बड़ी चोरिया हो चुकी है। अभी तक रिपोर्ट एक चोरी की दर्ज करना पुलिस की कार्यशाली पर सवालियां निशान लगा रही है। आठ अप्रैल को सकतापुर गांव में शिवम मिश्रा और राधे मिश्रा समेत दो घरों से बीस हजार की नगदी समेत जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जगन्नाथपुर गांव निवासी राजपाल सिंह के यहां दस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर 16 अप्रैल की रात को चोरी हो गए थे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन खुलासा आज तक नहीं कर सकी है। चौथी चोरी 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव महोदियापुर में हुई जिसमे तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
May 03 2024, 17:04